WWE RAW में एक साल बाद वापसी करने वाले Braun Strowman ने WWE में अपनी शुरुआत Bray Wyatt के ग्रुप The Wyatt Family से की थी. उसके बाद काफी समय वो Wyatt Family से ही जुड़े रहे , लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने Wyatt Family से मूव ऑन किया और अपनी अलग पहचान बनायीं और वर्ल्ड टाइटल भी जीता साथ ही साथ बड़े बड़े रेस्लर्स जैसे UnderTaker , Roman Reigns और Brock Lesnar से फाइट भी की , अब एक साल बाद WWE RAW में जब उन्होंने वापसी की तो उन्होंने Jey Uso को Fin Bellar और उसके ग्रुप से बचाया साथ ही Fin Bellar को चोक स्लैम लगाते हुए ग्रुप के बाकी मेम्बेर्स को भी रिंग के बहार खदेड़ दिया.
WWE RAW : टॉप थ्री फाइट्स ऑफ Braun Strowman
Braun Strowman ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी आज तक की रेसलिंग करियर की तीन सबसे इम्पोर्टेन्ट फाइट्स के बारे में बताते हुए कहा की तीन फाइट्स ऐसी थी जो उनके लिए सबसे बड़ी रही उनमे उनकी पहली फाइट थी BIG Show से , इस फाइट के बारे Braun Strowman कहते है की BIG Show से काफी इंटेंस मैच हुआ था और उसे मैच में BIG Show ने मुझे कड़ी टक्कर दी थी और आखिरी में मैंने ऊपर चढ़ कर जब BIG Show को मूव दिया तो पूरी की पूरी रिंग ही डाउन हो गयी और उसका बैलेंस बिगड़ गया. वो मैच मेरे जीवन का बड़ा मैच रहा.
और एम्बुलेंस मैच हुआ था मेरा Roman Reigns के साथ जिसमे मैंने जीत तो हासिल की लेकिन बहुत ही जायदा इंटेंस मैच था वो और Roman Reigns काफी शानदार रेसलर है तो उनके सामने रिंग में उतरना और मैच जीतना बड़ी बात है और Bobby Leshley एक शानदार एथलीट है उनके पास पॉवर के साथ साथ तरीके भी बढ़िया है.
WWE RAW : Braun Strowman ने याद किया Brock Lesnar को !
Braun Strowman ने बताया की उनकी एक फाइट Brock Lesnar से 2018 में हुई थी और इवेंट था रॉयल रम्बल जिसमे Brock Lesnar ने जीत दर्ज कर लेकिन उसमे हुआ ये की गलती से मैंने Brock Lesnar का पैर मोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने मुझे मेरे सर की तरफ से पकड लिया और काफी तगड़े अटैक किये जो मुझे भी पसंद नहीं आया.
Brock Lesnar को काफी बार देखा गया है की वो अपने अपोजिट फाइटर पर काफी जल्दी गुस्सा हो जाते है और उसका बुरा हश्र कर देते है. Braun Strowman को एक इंजरी के कारण रेसलिंग से दूर रहना पड़ा था लेकिन अब वो बिल्कुल फिट हो चुके है और WWE RAW में वापसी कर चुके हैं.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.