भारत के पूर्व क्रिकेटर Robin Uthappa पर एपीएफओ में फ्रॉड करने का आरोप है, रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होने अपने कर्मचारियों की सैलरी से 23 लाख रूपये काटे मगर उनके प्रोविडेंट फण्ड में जमा नहीं किये।
इसी मामले को चलते उन पर 4 दिसंबर को गिरफ़्तारी का वारंट जारी हुआ था, हांलाकि उनके पास पूरे पैसे भरने के लिए 27 दिसम्बर तक का समय है।
Robin Uthappa बेंगलुरु में सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कपड़े की कंपनी चलाते हैं और पीएफ कमिश्नर के मुताबिक इस कंपनी ने 2336602 रुपये अपने कर्मचारियों के अकाउंट में जमा करना था।
पैसे काटने के बावजूद कंपनी ने ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से उथप्पा के खिलाफ पूर्व बेंगलुरु में अरेस्ट वारंट जारी किया गया। पुलिस ने बताया कि वारंट में दिए उथप्पा का जो पता बताया गया है, उस पर वह पिछले कुछ सालों से नहीं रह रहे हैं।
फिलहाल उथप्पा दुबई में हैं. पुलिस ने पीएफ ऑफिस को भी इसकी जानकारी दे दी है और कहा है कि अब ये मामला उनके दायरे में नहीं आता है। उथप्पा के खिलाफ फिलहाल कोई भी आधिकारिक FIR या शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
अपने पूरे आईपीएल करियर में उन्होंने इसमें कुल 205 मुकाबले खेले और 27.51 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।