रीज़ा हेनड्रिक्स के धमाकेदार T20I शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका को मिली सीरीज में 2-0 से बढ़त
सिर्फ 63 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की धुआंधार पारी खेलकर बटोरे टीम के लिए 117 रन और जीत
हांलाकि पहले मैच में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके थे रीज़ा मगर दूसरे मैच में उन्होंने पाक फील्डिंग की धज्जियाँ उड़ा दी
वान दर दसन की 3 चौके 5 छक्के की मदद से 66 रन की पारी ने भी साउथ अफ्रीका की सीरीज जीतने में अहम् भूमिका निभाई
हांलाकि पाक ने साउथ अफ्रीका के सामने जीतने के लिए 206 रनों का स्कोर रखा था, मगर अपनी ख़राब फील्डिंग के चलते पाक टीम उस स्कोर को डिफेंड करने में नाकाम रही
पाक के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 श्रृंखला साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर ली है, हांलांकि आखिरी मैच कौन जीतेगा ये बताना अभी मुश्किल है
पाक के खिलाफ होने वाली आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में रीज़ा का परफॉरमेंस कैसा रहेगा ये देखने वाली बात है, उम्मीद है की वो एकदिवसीय श्रृंखला में भी रन बरसायेंगे
टूट गया क्विंटन डी कॉक का महारिकॉर्ड, Reeza Hendricks ने शतक जड़कर हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन
टूट गया क्विंटन डी कॉक का महारिकॉर्ड, Reeza Hendricks ने शतक जड़कर हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन