भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच 3 एकदिवसीय मैच की सीरीज चल रही है जिसमें स्मृति मंदना के साथ ओपनिंग करने के लिए एक टीम में एक नया चेहरा प्रतिका रावल को शामिल किया गया।
अपने पहले ही इंटरनेशनल डेब्यू मैच में ओपनिंग करते हुए प्रतिका ने शानदार 40 रनो की पारी और दूसरे मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगते हुए 76 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
इंटरनेशनल में डेब्यू से पहले प्रतिका ने दिल्ली सीनियर महिला टीम में साल 2021 में अपने डेब्यू मैच में 155 गेंदों पर 161 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता को साबित किया और सबका ध्यान आकर्षित किया।
इसके बाद 2022-23 सीजन में प्रतिका ने 14 लिस्ट-ए मैच में 552 रन बनाए थे। इसके अगले सीजन में उनके बल्ले से 7 पारियों में 411 रन निकले थे।
1 सितंबर 2000 को जन्मी प्रतिका सिर्फअच्छी क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल हैं। उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे।
प्रतिका के पिता प्रदीप रावल अंपायरिंग करते हैं और जब प्रतिका ने वड़ोदरा में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था, तब वो मेंस अंडर-23 टूर्नामेंट में अंपायरिंग के लिए वहीं थे और उन्होंने बेटी का डेब्यू स्टेडियम में देखा था।
साल 2024 में प्रतिका ने दिल्ली U-23 टीम की कप्तानी की और टीम को टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मैच तक पहुंचाया। हालांकि, फाइनल में टीम तीन रन से हार गई।
सिर्फ 2 इंटरनेशनल मैच में छा गयी सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका साइकोलोजी की स्टूडेंट हैं और एक टॉपर रह चुकी हैं। उम्मीद है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में भी एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ बनकर नए कीर्तिमान छुएं।