T20 वर्ल्ड कप से पहले जानते हैं , कौन हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने इंडिविजुअल T20 वर्ल्ड कप में हाईएस्ट रन स्कोर किये हैं |

क्या लगता है इस लिस्ट में भी किंग कोहली होंगे टॉप पर !

साउथ अफ्रीका के Rilee Rossouw इस लिस्ट में हैं पांचवे स्थान पर , उन्होंने 56 बॉल में 109 रन बनाये थे बांग्लादेश के विरुद्ध !

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं पाकिस्तान के शाहज़ाद अहमद उन्होंने भी बांग्लादेश के विरुद्ध 62 बॉल में 111 रन बनाये थे |

इंग्लैंड के Alex Hales ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 64 बॉल्स खेल कर 116 रन बनाये थे |

इंग्लैंड के Alex Hales ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 64 बॉल्स खेल कर 116 रन बनाये थे |

कौन हैं वो टॉप 2 प्लेयर्स इस लिस्ट में , आइये जानते हैं !

2007 में वेस्टइंडीज़ के तूफानी प्लेयर Chris Gayle ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रन बनाये |

न्यूज़ीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज़ Brendon McCullum ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 58 बॉल में 123 रन बनाये थे और इस लिस्ट वो हैं पहले स्थान पर !