हाल ही में चल रहे Aus Vs India 3rd Test मैच में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम फिर से बिखरा हुआ नज़र आया, KL Rahul की 84 रन की पारी ने भारत को दी राहत। आइये जानते हैं उनके करियर से जुड़े रिकार्ड्स के बारे में।
KL Rahul ने अभी तक के टेस्ट करियर में कुल 56 मैच खेले हैं जिनमें 96 इनिंग्स में 8 शतक और 17 अर्धशतक द्वारा 3212 रन बनाये हैं जिनमे उनका बेस्ट स्कोर 199 रहा है और वो 3 बार नाबाद रहे हैं।
अगर बात सिर्फ 2024 की करें तो अभी तक सिर्फ 8 मैचों में 13 इनिंग्स खेलते हुए 4 अर्धशतकों की मदद से 465 रन बनाये है जिनमे उनका बेस्ट स्कोर 86 रहा है और 1 बार नाबाद रहे हैं।
KL Rahul ने अपने ODI करियर में अब तक 77 मैचों में 72 इनिंग्स में 7 शतक और 18 अर्धशतकों द्वारा 2812 रन बनाये हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 112 और 14 बार नाबाद रहे हैं।
बात अगर 2024 की करें तो इस पूरे साल में KL Rahul ने कुल 2 ODI मैच खेले हैं जिनमें मात्र 31 रन बनाये हैं
T20 International करियर में KL Rahul ने अब तक 72 मैचों में 68 इनिंग्स में 2 शतक और 22 अर्धशतकों की मदद से 2265 रन बनाये हैं जिनमे वो 8 बार नाबाद रहे हैं और उनका बेस्ट स्कोर 110 नॉट आउट है।
KL Rahul ने अपने IPL करियर में अब तक 132 मैचों में 4 शतक और 37 अर्धशतकों द्वारा 4683 रन बनाये हैं जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 132 नॉट आउट है।
IPL Season 2024 में KL Rahul ने Lucknow Supergiants का नेतृत्व करते हुए 14 मैच में 4 अर्धशतक की मदद से 520 रन बनाये है जिसमें उनका बेस्ट स्कोर CSK के खिलाफ 82 रन है।
IPL 2025 Mega Auction में Kolkata, RCB और Chennai जैसी टीमों को बोली में हराकर Delhi Capitals ने KL Rahul को 14 Cr की बड़ी बोली लगते हुए अपने खेमे में शामिल कर लिया है।