Sa vs Ind Dream11 Prediction : आज से शुरू होने जा रही है भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सिरीज़ , टी20 वर्ल्ड कप की हार के बाद साउथ अफ्रीका फिर से एक बार भारत के आमने सामने होगी | साउथ अफ्रीका पूरी कोशिश करेगी की वो अपनी हार का बदला ज़रूर ले , लेकिन कुछ समय से साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है | हाल ही में साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज़ टी20 सिरीज़ हराई है | आगे जानते हैं Sa vs Ind Dream11 Prediction में आप किन प्लेयर्स को ले सकते हैं |
Sa vs Ind Dream11 Prediction : पिच रिपोर्ट
आज का होने वाला मैच साउथ अफ्रीका के डरबन का किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में होगा जो समुद्र तट के पास है। पिच पेसर्स के लिए फायदेमंद मानी जाती है। शुरू के ओवेर्स में गेंद काफी स्विंग करती है , तो दोनों ही कप्तान टॉस जीत कर गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे | लेकिन बल्लेबाज़ अगर सूझ बुझ के साथ खेलता है तो वो अच्छा प्रदर्शन भी कर सकता है |
Sa vs Ind Dream11 Prediction : हेड टू हेड
भारत ने साउथ अफ्रीका को 15 बार टी20 मैचों में हराया है जबकि अफ्रीका ने भारतीय टीम पर 11 बार जीत दर्ज की है | आज का मुकाबला कांटे का होगा | भारतीय कप्तान सूर्या कुमार यादव ने अपनी कप्तानी में इसे पहले 2 सिरीज़ में जीत दर्ज की है और अब उनकी कोशिश होगी की वो इस सिरीज़ को जीत कर जीत की हेट्रिक लगा सके अपने कप्तानी करियर में , ये भी पढ़ें : विराट कोहली के रिकार्ड्स पर एक नज़र : https://kheljagatinsights.com/web-stories/happy-birthday-virat-kohli/
Sa vs Ind Dream11 Prediction : नए चेहरों का डेब्यू
आज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सिरीज़ का आगाज़ होने वाला है और ऐसे में हमें कुछ न्यू प्लेयर्स का डेब्यू देखने को मिल सकता है जिसमे शामिल हैं ऑलराउंडर रमनदीप सिंह तेज गेंदबाज यश दयाल और विजय कुमार वैशाख | इनमे से किसी को भी मौका दिया जा सकता है | लेकिन अफ्रीका की घातक गेंदबाजी को देखते हुए नए प्लेयर्स का उनके सामने टिक पाना आसान नहीं होगा | ये भी पढ़े : WTC 2025 पॉइंट्स टेबल : https://kheljagatinsights.com/web-stories/wtc-2025-points-table/
Sa vs Ind Dream11 Prediction : टी20 सीरीज कहां देखें?
जभी भारतीय टीम की कोई भी नयी सिरीज़ स्टार्ट होती है तो हर किसी के मन में ये सवाल होता है की , आखिर ये सिरीज़ हमें कहाँ पर देखने को मिलेगी , तो हम आपको यही बताने जा रहे हैं की आप भारत और अफ्रीका के बीच होने मैचों को कहाँ पर देख सकते हैं | इस सीरीज के मैचों की स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐपर देख सकते हैं । यानी इस सीरीज के मैच आप फ्री में देख सकते हैं। वहीं टीवी पर मैच स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर आएंगे। आइये आगे जानते हैं Sa vs Ind Dream11 Prediction में आप किन प्लेयर्स को कप्तान और उपकप्तान बना सकते हैं |
Sa vs Ind Dream11 Prediction : पहला टी20I
दिनांक : 8 नवंबर, 2024
समय : 8.30 PM IST
Sa vs Ind Dream11 Prediction : पहली ड्रीम टीम
विकेटकीपर– हेनरिक क्लासेन (कप्तान)
बैटर– डेविड मिलर, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर– अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), मार्को यान्सेन
गेंदबाज– केशव महाराज , अर्शदीप सिंह, जेराल्ड कोएट्जे
Sa vs Ind Dream11 Prediction : दूसरी ड्रीम टीम
विकेटकीपर-संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन (उप-कप्तान)
बैटर– सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स , एडेन मार्करम
ऑलराउंडर– हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सेन
गेंदबाज-रवि बिश्नोई ,अर्शदीप सिंह और जेराल्ड कोएट्जे।
Sa vs Ind Dream11 Prediction : दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया स्क्वॉड– सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान,यश दयाल।
साउथ अफ्रीका स्क्वॉड– एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएट्जे, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रियान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथा टी20), और ट्रिस्टन स्टब्स।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.