Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.
RR VS CSK Dream11 Prediction : गुजरात टाइटंस से अपना पिछला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदों पर पानी फिरता सा नज़र आ रहा है हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स अभी आईपीएल 2024 के टॉप चार में है लेकिन इस समय संदेह बना हुआ है की CSK play-off में जा भी पायेगी की नहीं और दूसरी तरफ बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो वो भी अपना पिछला मैच हार चुकी है दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा लेकिन उसकी जगह play-off में पक्की हो चुकी है | Play-Off की बात करें तो KKR और RR की जगह पक्की हो चुकी है अब नम्बर तीन और नंबर चार के पायेदान के लिए लड़ाई बाकी है | देखते है आज के मैच में CSK बाज़ी मारता है या फिर RR , आइये जानते है क्या है पिच का हाल !
एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आज का मैच RR VS CSK के बीच खेला जायेगा | इस समय चेन्नई का तापमान लगभग 35 डिग्री सेलिय्स होगा , तो ऐसे में टीम्स की नज़र पहले बल्लेबाजी करने में होगी | वैसे तो देखा जाये तो छ में से चार मैच टारगेट चेज़ करने वाली टीम ने जीते है लेकिन दिन के समय पहले बैटिंग करना मुनासिब होगा | काली मिटटी की इस पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले पहले बल्लेबाजी करके 200 रनों से अधिक का स्कोर बनाया है |
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमे से 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते है और 13 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते है तो आज के इस मैच में कुछ भी हो सकता है लेकिन अब तक के सफ़र को देखते हुए लगता है की राजस्थान बाज़ी मार सकता है |
चेन्नई सुपर किंग्स का ये आईपीएल सीज़न कुछ अधिक ख़ास नहीं रहा है फ़िलहाल तो और आज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक दम करो या मरो वाली स्थिति आ गयी है क्यों की अपने सारे बचे हुए मैच चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने होंगे अगर एक भी मैच चेन्नई सुपर किंग्स हारती है तो उसके ह्नाथों से play-off का मौका निकल सकता है और आईपीएल 2024 का ये सीज़न जीतने का मौका भी , तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 12 मैच खेले है और 6 मैच जीते है और 6 मैच हारे हैं ये उतार-चढाव का सिलसिला चलता रहा है लेकिन आज राजस्थान रॉयल्स को हारा कर play-off की उमीदों को बरक़रार रखना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स |
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोईन अली/डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
4. बॉलर: संदीप शर्मा , युजवेंद्र चहल
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.