Roman Reigns Biography in Hindi | Roman Reigns का जीवन परिचय | 6 बार चैंपियन रह चुके रेन्स की कहानी |

Roman Reigns Biography in Hindi | Roman Reigns का जीवन परिचय |

Roman Reigns Biography in Hindi : रोमन रेन्स यानि की जोसेफ अनोई का जन्म 25 मई 1985 को फ्लोरिडा के पेंसाकोला में हुआ था। रोमन रेन्स पूर्व रेसलर सिका अनोई के बेटे और पूर्व पेशेवर रेसलर अफा अनोई के भतीजे हैं। साथ में, सिका और अफा अपने इन-रिंग करियर के समय द वाइल्ड समोअन्स के रूप में जाने जाते थे। उनके भाई रोज़ी के साथ-साथ चचेरे भाई द रॉक, रिकिशी, उमागा, योकोज़ुना और द टोंगा किड सभी पूर्व प्रोफेशनल रेसलर हैं। 

रोमन रेन्स यानि अनोई ने तीन साल तक पेंसाकोला कैथोलिक हाई स्कूल में और एक साल एस्कैम्बिया हाई स्कूल में फुटबॉल खेला। अंततः वह कॉलेज में जॉर्जिया टेक येलो जैकेट्स फुटबॉल टीम के लिए खेलने लगे और 2007 के एनएफएल ड्राफ्ट में अनिर्धारित होने के बाद, मिनेसोटा वाइकिंग्स के लिए ऑफसीजन टीम में शामिल हो गए | 

Roman Reigns Biography in Hindi : रेसलिंग करियर

जुलाई 2010 में, रोमन रेन्स यानि अनोई ने वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साईन किया और बाद में उन्हें उनके क्षेत्र फ्लोरिडा चैम्पियनशिप रेसलिंग (FCW) को सौंपा गया। उन्होंने 9 सितंबर 2010 को रिंग नाम रोमन लीकी का इस्तेमाल करते हुए एक एकल मैच में रिची स्टीमबोट से हारकर शुरुआत की। 

21 सितंबर को फहद रकमान पर अपनी पहली जीत हासिल करने से पहले उन्हें आइडल स्टीवंस और वेस ब्रिस्को से हार का सामना करना पड़ा । उन्होंने बाकी बचे समय में FCW में खेलना  जारी रखा , मुख्य रूप से टैग टीम मैचों में कुश्ती लड़ी। FCW टेलीविज़न के 16 जनवरी 2011 के एपिसोड में, लीकी 30-मैन ग्रैंड रॉयल में एक प्रतियोगी थे लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया था ।

2012 में, रोमन रेन्स से कॉम्पटीशन में मुख्य इवेंटर बन गए और उन्होंने FCW टेलीविजन के 8वें एपिसोड में टैग टीम मैच के दौरान फ्लोरिडा हैवीवेट चैंपियन लियो क्रूगर को पिन किया। FCW टेलीविजन के 5 फरवरी के एपिसोड में, उन्होंने डीन एम्ब्रोस और सेथ रॉलिन्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर FCW फ्लोरिडा हैवीवेट चैम्पियनशिप के नंबर एक दावेदार बन गए । 

सिंगल मैच में क्रूगर से हारने पर वे चैम्पियनशिप जीतने में असफल रहे। बाद में उन्होंने सीजे पार्कर और जेसन जॉर्डन से हारने से पहले माइक डाल्टन के साथ मिलकर फ्लोरिडा टैग टीम चैम्पियनशिप जीती । रोमन रेन्स यानि एनोआ’ई ने सीजे पार्कर को हराकर रोमन रेन्स के नाम से 31 अक्टूबर की टेपिंग में अपना NXT डेब्यू किया।

Roman Reigns Biography in Hindi : द शील्ड की शुरुआत

रोमन रेन्स अपने साथी रेसलर डीन एम्ब्रोज़ और डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक और सुपर स्टार सेथ रोलिंस के साथ एक ग्रुप बनाया और उसका नाम द शील्ड रखा गया | डब्ल्यूडब्ल्यूई के मैंन रोस्टर में रॉ में कदम रखा। तिकड़ी ने 2012 के पेबैक इवेंट में एक प्रभावशाली शुरुआत की, जहां उन्होंने सीएम पंक (फिलिप ब्रूक्स) और राइबैक (रिबैक रीव्स) के बीच मैंन स्टोरी लाइन को गड़बड़ कर पंक को खिताब जीतने में मदद की और डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपने पहले कुछ सालों  में, 

द शील्ड को कई मैंन स्टोरी लाइनों में दिखाया गया और टैग टीम खिताब जीते। हालांकि द शील्ड ग्रुप के तीनो मेम्बेर्स अपने आप में फेमस थे, रोमन रेन्स ग्रुप  के स्टैंडआउट थे, कुछ समय बाद द शील्ड में के ग्रुप में एक चौंकाने वाला टर्न आया जिसमें रोमन रेन्स को उनके साथी रोलिंस ने धोखा दिया। ये भी पढ़े : Lionel Messi Biography in Hindi : https://kheljagatinsights.com/lionel-messi-net-worth/

फिर रोमन रेन्स को WWE में एक मैंन इवेंट का प्लेयर बनने के लिए प्रेरित किया, फिर  2015 की शुरुआत में रॉयल रंबल मैच में उनकी जीत हुई। हालाँकि अब उन्हें WWE के नायक के रूप में दिखाया जाने लगा था , जभी रोमन रेन्स रिंग में कदम रखते तो भीड़ का उत्सह देखने लायक होता है | 

रोमन रेन्स  की शुरुआती सफलता का श्रेय उनके पारिवारिक संबंधों को दिया गया। पूर्व UFC स्टार ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रेसलमेनिया 31 के मैंन इवेंट मैच में WWE चैंपियनशिप को सुरक्षित रखने में उनकी विफलता से रोमन रेन्स का  उदय धीमा हो गया इस शुरुआती झटके के बावजूद, बाद में उसी साल रोमन रेन्स ने अपने पूर्व साथी डीन एम्ब्रोज़ को हराकर WWE सर्वाइवर सीरीज़ चैंपियनशिप जीती। 

वह अन्य रेसलमेनिया के मैंन इवेंट्स  में सफलतापूर्वक कॉम्पटीशन करने के लिए आगे बढ़े, जिसमें ट्रिपल एच (पॉल लेवेस्क) और द अंडरटेकर (मार्क कैलावे) जैसे WWE हॉल ऑफ़ फ़ेमर्स के खिलाफ़ मुकाबला होने वाला था। रेन्स के करियर की स्पीड ने 2018 में अचानक से नीचे की ओर मोड़ ले लिया, क्यों की उनकी तबियत काफी बिगड़ गयी थी तो उनके करियर की गति न के बराबर हो गयी थी | फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई के टीवी शो रॉ के अक्टूबर के एपिसोड के दौरान , उन्होंने प्रशंसकों से भरे एरेना अपनी बात रखी और उन्हें बताया कि वह सिर्फ “जो नाम का एक आदमी” थे। 

फिर रोमन रेन्स ने रिंग में सभी को बतया की उनकी पुरानी बिमारी वापस आ गयी है और उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में अपना खिताब त्याग दिया – उस समय अगस्त में लैसनर के खिलाफ अर्जित किया – अपने रेसलिंग के करियर को इलाज के लिए रेस्ट देने का सोचा। अगले साल वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में लौट आए और घोषणा की कि उनकी बिमारी ठीक गयी है ।

Roman Reigns Biography in Hindi : 2020-2021 रोमन रेन्स

WWE समरस्लैम 2020 में, रोमन रेन्स ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट पर अटैक करके रेसलमेनिया 36 से पहले कंपनी में वापसी की। रोमन रेन्स ने एक नया व्यक्तित्व अपनाया, खुद को पॉल हेमन के साथ जोड़ लिया और खुद को “द हेड ऑफ़ द टेबल” के रूप में एनोउंस करना शुरू कर दिया।

पेबैक में अपनी पांचवी वर्ल्ड चैंपियन शिप के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर, रेन्स ने कंपनी के इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन बने। रोमन रेन्स ने जे उसो और केविन ओवंस के विरुद्ध अपनी चैंपियन का सफलतापूर्वक बचाव किया और साथ ही रैसलमेनिया 37 में ट्रिपल थ्रेट मैच में एज और डेनियल ब्रायन दोनों को हराया। वहां से, रोमन रेन्स ने 2021 में सिजेरो, एज और जॉन सीना पर जीत दर्ज की।

“द ट्राइबल चीफ” के नाम से फेमस रोमन रेन्स ने अपने चचेरे भाई जे और जिमी उसो के साथ मिलकर द ब्लडलाइन ग्रुप शुरू किया। इसके कारण द उसो ने स्मैकडाउन और रॉ टैग टीम चैंपियनशिप दोनों जीतीं, जबकि रेन्स ने WWE चैंपियनशिप को जोड़कर रेसलमेनिया 38 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल कर ली | 

फिर , द ब्लडलाइन ने रोमन रेन्स के दूसरे रियल लाइफ कजिन सोलो सिकोआ और “ऑनरेरी यूसी” सैमी जेन को भी अपने साथ जोड़ा। इस ग्रुप ने केविन ओवेन्स, ड्रू मैकइंटायर, शेमस, बुच और रिज हॉलैंड की टीम को हराकर सर्वाइवर सीरीज 2022 में पहला मेन रोस्टर मेन्स वॉर गेम्स मैच जीता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Robin Uthappa Arrest Warrant: पूर्व भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा Rey Mysterio Sr Passed Away at 66: महान रेसलर की अचानक मौत से हिल उठा WWE जगत ICC Champions Trophy 2025 Schedule: भारत के मैच नहीं होंगे पाकिस्तान में R Ashwin Retirement: ‘किंग ऑफ़ स्पिन’ के बेहतरीन रिकार्ड्स ICC Champions Trophy 2025 Updates : बौखलाया पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ! SA Vs PAK 2nd ODI Live Updates: क्या साउथ अफ्रीका लेगी हार का बदला ? Ban Vs WI T20 Live Updates: 3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश पड़ा भारी KL Rahul की 84 रन की पारी से मिली भारत को राहत SA vs Pak 3ODI Series Live Updates Who Is Prema Rawat: The New WPL 2025 Sensation