Rishabh Pant Biography in Hindi : वर्ल्ड क्रिकेट में काफी बड़े-बड़े विकेटकीपर हुए उनमे से मार्क बाउचर , एडम गिलक्रिस्ट , महेंद्र सिंह धोनी , कुमारा संघकारा ने विकेट के पीछे से कई रिकार्ड्स बनाये और लोग आज भी इन सभी विकेटकीपरों को याद करते हैं किसी को एडम गिलक्रिस्ट पसंदीदा है तो किसी को महेंद्र सिंह धोनी तो किसी को मार्क बाउचर लेकिन अगर बात करें की विकेट के पीछे से सबसे ज़्यादा बार डिसमिस किसने किया तो वह हैं मार्क बाउचर उनके नाम टोटल 998 डिसमिसल शामिल हैं |
लेकिन आज हम एक और उभरते हुए विकेटकीपर और बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त के बारे में बात करने जा रहे हैं , आइये जानते हैं की ऋषभ पन्त के जीवन के बारे में लेकिन उसे पहले ये भी पढ़ें : विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी : https://kheljagatinsights.com/virat-kohli-biography-in-hindi/
पूरा नाम | ऋषभ राजेन्द्र पंत |
उपनाम | पंत |
व्यवसाय | क्रिकेटर |
जन्म तिथि | 4 अक्टूबर 1997 |
जन्मस्थान | हरिद्वार, उत्तराखंड भारत |
आयु | 24 वर्ष (2022 तक) |
राशि | तुला |
धर्म | हिंदू |
जाति | ब्राह्मण |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
भाषा | अंग्रेजी, हिंदी |
पैतृक निवास | पाली गाँव, गंगोलीहाट तहसील, पिथौरागढ़ जनपद, उत्तराखंड, भारत |
विद्यालय | इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून |
महाविद्यालय | श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली |
शैक्षिक योग्यता | बी.कॉम |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
शौक/रूचि | संगीत सुनना |
आदर्श क्रिकेट खिलाड़ी | एडम गिलक्रिस्ट |
आहार | शाकाहारी |
Rishabh Pant Biography in Hindi : ऋषभ पन्त का जन्म और परिवार
4 अक्टूबर 1997 को उतराखंड में हरिद्वार के रुड़की में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जन्म में एक कुमाउनी ब्राहमण परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम राजेन्द्र पंत और माता का नाम सरोज पंत है. साक्षी पन्त ऋषभ पन्त की बड़ी बहन हैं | ऋषभ पन्त बचपन से ही क्रिकेट खेलते थे फिर उनके दिल में देश के लिए खेलने की इच्छा उत्पन हुई |
उनके आदर्श क्रिकेट प्लेयर हैं ऑस्ट्रेलिया के एडम गिल्क्रिस्ट , ऋषभ ने एडम गिल्क्रिस्ट को ही फॉलो करते हुए विकेटकीपिंग में हाँथ अजमाया और आज वो भारतीय टीम का एक बड़ा हिस्सा हैं | चाहे किसी भी फॉर्मेट की बात हो ऋषभ पन्त हर फॉर्मेट में बेहतर खेलने की कोशिश करते हैं |
Rishabh Pant Biography in Hindi : पन्त की एडुकेशन
ऋषभ ने अपनी शुरूआती एडुकेशन द इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून से पूरी की , फिर उन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. जहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुशन की पढ़ाई की , पंत को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी. उन्होंने छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
Rishabh Pant Biography in Hindi : शुरूआती क्रिकेट
ऋषभ पंत ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत अपने बचपन के दिनों से ही कर दी थी. फिर उन्हें लगा की किसी प्रोफेशनल से क्रिकेट सीखना चाहिए उसके बाद ऋषभ और उनके पिता ने प्रोफेशनल कोच पता करना शुरू किया तब उन्हें पता चला भारत के सर्वश्रेष्ठ कोच ‘तारक सिन्हा’ के बारे में , जो दिल्ली में क्रिकेट सिखाते थे.
फिर ऋषभ ने अपने पिता को बताया की उन्हें दिल्ली में क्रिकेट सीखने जाना है , ऋषभ पन्त के पिता ने उनकी इस बात को समझा और पूरी फॅमिली के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए और वहां रह कर पढाई भी शुरू कर दी साथ ही साथ उन्होंने तारक सिन्हा से क्रिकेट सीखना भी शुरू कर दिया |
ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग ने कोच तारक सिन्हा पर एक अलग छाप छोड़ी और उन्हें ऋषभ में एक बेहतरीन विकेटकीपर नज़र आया | उसके बाद ऋषभ पन्त अपने आदर्श एडम गिलक्रिस्ट को फॉलो करते हुए उनकी तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करने लगे | शुरू में उन्होंने बहुत सारे क्लब्स के लिए खेला उसके बाद उनके कोच तारक सिन्हा ने उन्हें राजस्थान से खेलने को कहा और वो वहां चले गए |
राजस्थान में ऋषभ पन्त ने अंडर14 और फिर 16 से भी खेला लेकिन वहां कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ा | तब उन्होंने एक बार फिर से दिल्ली का रुख किया और वापस आ गए | ऋषभ पन्त कहते हैं एक समय उनके पास पैसों की काफी कमी हो गयी थी और उन्हें उस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था |
Rishabh Pant Biography in Hindi : डोमेस्टिक क्रिकेट की शुरुआत
22 अक्टूबर 2015 को रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते ऋषभ पंत ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत हुए की थी. और वहां उन्होंने दूसरी पारी में ही हाफ-सेंचुरी लगा दी थी | 2016-17 में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए पंत ने तिहरा शतक लगाया और वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए जिसमे उन्होंने 308 रन की इन्निंग्स खेली |
ऋषभ पन्त ने झारखंड के खिलाफ खेलते हुए 48 गेंदों पर 100 रन बनाए. और उनके इस परफोर्मेंस को देखते हुए सेलेक्ट्रस ने उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में जगह दी , जहाँ उहोने ने खूब सुर्खियां बटोरी, ऋषभ पन्त ने सिर्फ 15 गेंदों में हाफ-सेंचुरी लगा दी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. पंत ने 6 मैचों में 267 रन बनाए, जिसमें दो हाफ-सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल थी . इसी परफोर्मेंस के बाद से ऋषभ पंत पर चयनकर्ताओं की नजरें रुक गयी और एक साल के भीतर ही उन्हें भारतीय टीम से बुलावा आ गया और वो टीम में शामिल हो गए |
ऋषभ पंत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
T20 Cricket : 1 फरवरी 2017 को ऋषभ पंत को सीरीज के तीसरे मैच में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का चांस मिला, लेकिन उन्होंने सिर्फ नाबाद 5 रन ही बनाए. और पन्त ने एक रिकॉर्ड डेब्यू करे ही अपने नाम कर लिया की वो सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए भारतीय टीम की तरफ से , उस समय उनकी उम्र सिर्फ 19 साल की थी , लेकिन उसके बाद ये उपलब्धि वाशिंगटन सुन्दर ने अपने नाम कर ली क्यों की जब उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था तब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल की थी |
Test Cricket : ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था . ऋषभ पंत ने अपने पहले टेस्ट मैच में 25 रन बनाए और 7 कैच पकडे और 11 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के विरुद्ध शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज बने. फिर 2019 में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने.
ODI Cricket : ऋषभ पंत ने 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपना वनडे पदार्पण किया था. लेकिन उस मैच में उन्हें प्लेयिंग 11 में शामिल नहीं किया गया , लेकिन फील्डिंग करते हुए उन्होंने एक कैच जरूर पकड़ा था. वनडे करियर का पहला शतक 2022 में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ग्राउंड पर लगाया था उस मैच में ऋषभ ने 113 गेंदों पर 2 छक्के और 16 चौकों की मदद से नाबाद 125 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.
Rishabh Pant Biography in Hindi : ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट
साल 2022 में, ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. इस दुर्घटना में ऋषभ पंत काफी बच गए लेकिन उनका एक्सीडेंट काफी दर्दनाक था , हुआ कुछ ऐसा की ऋषभ पंत खुद अपनी कार खुद चला कर दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. रुड़की में ऋषभ पंत का घर है. लेकिन रास्ते में एक जगह ऋषभ पंत ने कार पर से अपना कण्ट्रोल खो दिया और कार रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई और उनकी मर्सिडीज कार में आग लग गई थी. फिर ऋषभ पंत को घुटने और पीठ में गंभीर चोटें लगीं, जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी | लेकिन पन्त फिर से टीम इंडिया में एंट्री कर चुके हैं |
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.