RCB VS GT का IPL 2024 का 52वा मुकाबला 4 मई 2024 दिन शानिवार को बैंग्लुरू के अपने घर चिनास्वामी मे खेला जाएगा। पिछले मैच मे गुजरात को उसके घर पर करारी हार देने के बाद क्या आरसीबी अपना किला बचा पाएगी यह देखने की बात होगी जहा गुजरात टाइटंस जिसको पिछले मैच मे 9 विकेट से हार का सामना करना पडा था. अगर पिछले 5 मैचो की बात की जाये तो दोनो ही टीमों ने 2 मैच जीते है वही 3 मैच मे हार मिली है , एक बात और देखने योग्य है कि जहा आरसीबी लगातार दो मैच जीत कर आ रही है वही गुजरात दो मैच लगातार हार कर आ रही है। अगर इन दोनो टीम के हेड टू हेड की बात करे तो अब तक सिर्फ 4 मुकाबले दोनो टीम के बीच मे खेले गए है जिसमे दोनो टीम ने बराबर 2-2 मैच जीते है। RCB VS GT के मैच दोनों ही टीमों के बराबर चांसेस नज़र आ रहे हैं.
RCB VS GT : पिच रिपोर्ट
एम चिनास्वामी की पिच बिल्कुल फ्लैट होने के कारण ये बल्लेबाजो के लिए जन्नत जैसा है , ग्राउण्ड की बाउंड्री भी छोटी है जिससे यहाँ पर रनो की बरसात होती है इन्ही सब कारणो से यहाँ पर गेंदबाजो के लिए गेंदबाजी करना बहुत कठिन होता है। इस पिच पर हमेशा टीमे लक्ष्य का पिछा करना पसंद करती है यहाँ जो भी टीम टॉस जीतती है वो गेंदबाजी करना पसंद करती है जभी काली मिट्टी की पिच पर मैच हुए है तब जरूर कुछ मैचो मे कम स्कोर देखने को मिले है। पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन है वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 168 रन है। इस मैदान पर अभी तक 90 मैच खेले गए है , उनमे से 49 सिर्फ दूसरी पारी मे बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं।
RCB VS GT : क्या है मौसम का हाल
RCB VS GT के बीच होने वाला मैच बेंग्लुरू के चिनास्वामी स्टेडियम मे खेला जायेगा , तो मौसम की बात की जाए तो गर्मी का महीना चल रहा है तो दिन मे तापमान जरूर 38डिग्री तक चला जाता है लेकिन जैसे जैसे शाम होती है वैसे ही तापमान मे गिरावट दर्ज की जाती है , वहीँ बाकी आसमान साफ रहेगा दोनो टीम के दर्शक इस मैच को एन्जॉय कर पायेंगे।
RCB VS GT : इन खिलाडीयो पर होंगी निगाहे
आरसीबी भले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है लेकिन वो अब दूसरी टीम के लिए जरूर खतरा पैदा कर सकते है जिस तरह की लय मे विराट कोहली दिख रहे है उनका कहना ही क्या उन्होने अभी तक 10 मैचो मे 500 रन बनाये हैं , वही उनका साथ विल जैक्स ने दिया जिन्होने पिछले मैच मे 100 रन सिर्फ 41 गेंद पर बनाए उससे पहले रजत पटिदार और ग्रीन की जोडी ने उनको जीत दिलाई थी। बैटिंग की बात की जाए तो यह टीम सबको टक्कर देती है लेकिन वह सिर्फ गेदबाजी की वजह से मात खा जाते है पिछले दो मैचों में गेदंबाजी मे कुछ परिवर्तन किया गया है यश दयाल ने 9 मैच मे 8 विकेट लिए है वही ग्रीन ने बल्ले के साथ गेंद से भी विकेट निकाले है।
गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो इनकी बैटिंग सबसे ज्यादा अपने कप्तान शुभमन गिल के उपर निर्भर करती है अभी उनके बल्ले से रन नही आ रहे है उन्होने 10 मैच मे 320 रन बनाए है वही उनके मिडिल ओडर के खिलाडी साई ने 10 मैच मे 418 रन बनाए है नीचले क्रम मे राशिद खान कुछ अच्छे शाट खेल सकते है , वही उनकी गेंदबाजी मे वह धार नजर नही आ रही है जैसे हुआ करती थी। मोहित शर्मा और राशिद खान के होते हुए भी गुजरात टाइटंस इस बार कुछ ज्यादा खास नही कर पाई और उन दोनों ने मिलकर 19 मैच खेले है लेकिन 18 विकेट ही मिली है वही उन्होने 20 के उपर के ओसत से रन जरूर दिए है।
अगर गुजरात को यह मैच जीतना है तो उन्हे अपनी गेंदबाजी की धार तेज करनी होगी।
RCB VS GT : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फुल स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
RCB VS GT : गुजरात टाइटन्स फुल स्क्वाड
डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.