IPL 2024 की 37वां मुकाबला PBKS VS GT के बीच होने जा रहा है। ये मुकाबला पंजाब किंग्स के नए होंम ग्राउंड महाराजा यदवींद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लानपुर मे होगा। यह मैच 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को शाम सात बजे से होगा। दोनो ही टीम अपने पिछले मुकाबले हार कर आ रही है पंजाब किंग्स को जहा मुम्बई इंडियन्स ने 9 रन से हराया है वही गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से हराया था। दोनो टीम के पिछले 5 मैचो की बात करे तो गुजरात टाइटंस को ने 2 मे जीत तो 3 मे हार का सामना करना पड़ा है उधर पंजाब किंग्स को भी 4 मैच मे हार और 1 मैच मे जीत हासिल हुई है।
PBKS VS GT : पिच का हाल
पंजाब किंग्स के इस होम स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी हुई है इस तरह की पिच पर ज्यादा स्पिनरो को मदद नही मिलती है इस तरह की पिच बल्लेबाजी के साथ साथ तेज गेंदबाजो को ज्यादा मदद करती है उन्हे अतिरिक्त उछाल प्राप्त होता है जिससे उन्हे विकेट लेने को अवसर मिल जाता है बल्लेबाजी की बात करे तो बैटिंग करना बहुत आसान होगा यह कहना गलत नही होगा की बल्लेबाजो के लिए यह जन्नत से कम नही होगी। महाराजा यदवींद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लानपुर पर जितने मैच हुए है वे सभी हाई स्कोरिंग मैच फैंस को देखने को मिल सकता है.
इस मैदान की बात करे तो यहा पर खेले गए ज्यादातर मुकाबलो मे पहली पारी मे बैटिंग करने वाली टीम अधिक सफल साबित हुई है दूसरी बैटिंग करने वाली टीम से , लेकिन PBKS VS GT के बीच आज होने वाले मैच में PBKS की बल्लेबाजी कुछ ख़ास नहीं है. अभी इस स्टेडियम पर 9 मैच खेले गए है जिसमे पहली टीम को 7 मे जीत मिली है वही 2 मे हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनो ने अभी तक 5 मैच हुए है उनसे 3 मैच जीते है वही 3 मे हार का सामना हुआ है।
PBKS VS GT : इन प्लेयर पर होंगी सबकी निगाहे
PBKS VS GT के बीच होने वाले मैच में आज देखना होगा की कौन से प्लेयर्स क्या कमाल दिखाते है. शिखर धवन की अगुवाई मे पंजाब किंग्स के बल्लेबाजो अभी तक कोई प्रभाव नही दिखा पाए है। इनको शुरूवात जरुर मिली है लेकिन उस शुरूवात को एक अच्छे रनो की पारी मे तबदिल नही कर पाए है। इस बार शीजन पंजाब किंग्स के लिए आशुतोष शर्मा के ऱूप मे एक अच्छा खिलाडी मिला है उन्होने 28 गेंद पर 61 रन वही शशांक सिंह ने 25 गेंद पर 41 रन बनाए थे। लिविग्सटन ने 8 मैचो मे 287 रन बनाए है उनका स्ट्राइक रेट 170 का है गेंदबाजी की बात करे तो कसिगो रबाड़ा जैसे गेंदबाज पंजाब के पास है उन्होने पिछले मैच मे 4 ओवर मे 18 रन देकर 2 विकेट लिए है वही सैम करन ने भी 4 ओवर मे 25 रन देकर 2 विकेट लिए है।
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी पुरी तरह से अपने कप्तान शुभमान गिल के उपर निर्भर है इसका अंदाजा पिछले मैच से लगता है जहा उनके कप्तान ने सिर्फ 8 रन बना के आउट हुए और 89 रन पर पूरी टीम आउट हो गई थी वही कोई और बल्लेबाज रन बनाने मे कामयाब नही हुआ है वही राशिद खान ने जरूर कुछ रन जोड़ने की कोशिश करी उन्होने पिछले मैच पर 24 गेंद पर 31 रन बनाए है जब जब गुजरात टाइटंस जीतती है उसका कारण शुभमान गिल ही है उनका बल्ला चलता है तो आराम से टीम जीत जाती है अगर पंजाब किंग्स कि बात करे तो उनको गिल को आउट करना जरूरी है PBKS VS GT के बीच होने मैच में वही दोनो टीम के गेंदबाजो की बात करे तो राशिद खान और नुर अहमद जैसे स्पिनरो से सजी गुजरात टाइटंस के लिए विकेट लिए है वही मोहित शर्मा ने 9 मैच मे 18 विकेट लिए है वही कसिगो रबाडा ने 9 मैच पर 12 विकेट लिए है वही सैम करन ने भी 12 मैच मे 13 विकेट लिए है.
पंजाब किंग्स के लिए परेशानी का सबब उसके आखिरी के ओवर है जिसमे उसके गेंदबाज 12.65 की औसत से रन दे रहे है।
PBKS VS GT : पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव।
PBKS VS GT : गुजरात टाइटन्स फुल स्क्वाड
डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.