Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Timeline : Day 01 : पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (PAK vs BAN) दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त यानी आज से हो गयी है। पहला मैच आज रावलपिंडी में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया है |
शोरिफुल इस्लाम ने सिरीज़ शुरू होने से पहले कहा था की उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण विकेट बाबर आज़म का है और आज जब मैच की शुरूआत हुई और बाबर आज़म बल्लेबाजी करने उतरे तो शोरिफुल इस्लाम ने उन्हें जीरो रन के निजी स्कोर पर वापस पवेल्यियन भेज दिया | लगता है अबकी बार बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पर हावी होने वाली है |
Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Timeline : मैच पर एक नज़र
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया , तो पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे अब्दुल्लाह शफीक और सयेम अयूब , लेकिन अब्दुल्लाह शफीक 14 बॉल ही खेल सके और 2 रन बना कर हसन महमूद की गेंद पर जाकिर हसन को कैच थमा बैठे और उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शान मसूद लेकिन वो भी ज़्यादा देर क्रीज़ पर नहीं रुक पाए और शोरिफुल इस्लाम के गेंद पर लिटन दास को कैच दे बैठे |
लेकिन सयेम अयूब अभी भी क्रीज़ पर थे और उनका साथ देने उतरे पाकिस्तान के इस वक्त के सबसे बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर बाबर आज़म लेकिन वो भी तुरंत ही चलते बने वो भी सिर्फ जीरो रन बना कर और उन्होंने दो गेंदों का सामना किया और शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर लिटन दास को कैच थमा बैठे और तब पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 16 रन था और उनका टॉप ऑर्डर वापस जा चूका था |
अब सयेम अयूब का साथ देने उतरे Saud Shakeel और दोनों ने मिल कर पाकिस्तान की लडखडाती पारी को काफी संभाला और 100 रनों का आंकड़ा पार करवाया | फिर जब पाकिस्तान का स्कोर 114 रन था तो सयेम अयूब की शानदार पारी का अंत हुआ और उन्होंने पहले टेस्ट मैच पर अर्धशतक लगया 56 रन बना कर सयेम अयूब हसन महमूद की गेंद पर मेहँदी हसन को कैच थमा बैठे और वापस पवेलियन चले गए |
Saud Shakeel का साथ देने उतरे मोहम्मद रिजवान और अब शाम तक पाकिस्तान का स्कोर 150 रन पार कर चूका है , साथ ही शकील का अर्धशतक पूरा हो गया है और रिजवान बखूबी उनका साथ दे रहे हैं पारी को संभलने में , आज पहला दिन ख़तम होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट खो कर 158 रहा |
Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Timeline : बांग्लादेश की गेंदबाजी पर एक नज़र
पहले टेस्ट में , आज पहले दिन का खेल ख्त्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने काफी शानदार गेंदबाजी की और पहले दिन ही पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया | शोरिफुल इस्लाम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर्स फेके और उनमे उनके 4 ओवर मेडन रहे साथ ही उन्होंने बाबर आज़म और मसूद को वापसी का रास्ता दिखाया |
हसन मसूद ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 ओवर्स फेके और 2 विकेट लिए और 3 ओवर मेडन करवाए | अब कल का दिन पाकिस्तान के लिए काफी अहम होगा की वो पूरा दिन बल्लेबाजी कर पाते हैं या फिर नहीं | अगर कल पाकिस्तान पूरा दिन बल्लेबाजी करके लगभग 400 या 500 रनों का आंकड़ा पार करके पारी छोड़ कर बंगलादेश क खेलने को देती है तो ऐसे में जीतने के चांसेस ज़यादा होंगे |
Read more about it : IPL 2025 Mega Auction
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.