क्या मुबंई इंडियंस IPL 2024 में करेगी वापसी , दिल्ली कैपिटल्स तोड़ना चाहेगी हार का सिलसिला
IPL 2024 का 20वा मुकाबला रविवार को मुबंई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेंडे स्टेडियमके मे खेला जाएगा यह मैच दोपहर के साढ़े तीन बजे से होगा। जहाँ एमआई अपने अभी तक के सभी मैच हार चुकी है वह इस मैच से जीतने की राह पर आने की कोशिश करेगी वही दिल्ली कैपिटल्स भी अपने पिछली हार को भुला कर इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगें। एंमआई और डीसी ने वांखेडे स्टेडियम के मैदान पर 9 मैच खेले है जिसमे मुबंई इडियंस ने 6 जीते है वही 3 मे हार का सामना करना पडा है।
मुबंई इंडियंस को राजस्थान रॉयल ने 6 विकेट से और सनराईजर्स से 31 रन से हार चुकी है। वही दिल्ली कैपिटल्स को कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने 106 रनो से हराया था। वही दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया था। दोनो टीम के पिछले 5 मैच की बात करे तो मुंबई इंडियन्स को 4 मैच मे हार और 1 मे जीत मिली है वही दिल्ली कैपिटल्स को पिछले 5 मैचो मे 4 मे हार तो 1 मे जीत हासिल हुई है। जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से दोनो टीमे 33 बार आमने सामने आई है जिसमे मुंबई इंडियन्स को 18 बार जीत मिली है वही दिल्ली कैपिटल्स को 15 मे जीत मिली है
कैसी रहेगी पिच
वानखेड़े स्टेडियम की पिच दोनो गेंदबाजो और बल्लेबाज के लिए उपयुक्त रही है। यहाँ हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है। मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है.बल्लेबाज को पहले तो पिच पर समच बिताना होगा उसके बाद बडे आराम से तेजी से रन बना सकता है। स्टेडियम की कुछ बाउंड्री बहुत छोटी है तो बल्लेबाज उसका फायदा उठा सकते। यहा शुरूवात में तेज गेंदबाजो को काफी मदद मिलती है। दोनो टीम मे बहुत बार 200 रनो का स्कोर बना है। इस मैदान पर पहली बैटिंग करनी वाली टीम ज्यादा जीत हासिल नही हुई है वही दूसरी पारी मे खेलने वाली टीम को ज्यादा जीत हासिल हुई।
क्या रहेगा मौसम का हाल
रविवार के दिन दोपहर के समय दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा वही रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा वही दिन के दौरान आर्द्रता स्तर 42% होगी और रात को 64% तो बारिश की बिल्कुल भी संभावना नही है।
सुर्यकुमार यादव की होगी वापसी
सुर्यकुमार की वापसी से मुंबई इंडियन्स की बैटिंग जरुर मजबूत होगी आपको बता दे कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने उन्हे फिट घोँषित नही किया था इसके कारण वे पहले के तीन मैच से टीम से बाहर थे। उन्होने 7 मैचो मे 338 रन बनाए,
इन खिलाडियो पर होगी निगाहे
ईशन किशन ने 10 मैचो मे 218 रन बनाए है सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होने 13 गेंद पर 34 रन बनाए थे। तिलक वर्मा भी कुछ अच्छे शाट लगा सकते उन्होने सनराइजर्स हैदराबाद को खिलाफ अर्ध शतक लगा चुके है अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करे डेविड वार्नर जैसे खिलाडी इस टीम को अकेले जीत दिलाने के काबिल है वही उनके कप्तान रिषभ पंत भी अच्छे फार्म मे है उन्होने पिछले मैच मे एक अर्ध शतक लगाया था। गेंदबाजी की बात करे तो मुंबई इंडियन्स मे बुमराह जैसे गेंदबाज है वही दिल्ली के पास कुलदीप यादव होंगे
होंगे अगर दोनो टीम की गेंदबाजी की समीछा करे तो मुंबई इंडियन्स का पलडा भारी है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर–मैकगर्क, ललित यादव , खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप और स्वास्तिक चिकारा।
मुबंई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, टिम डेविड, कु. कार्तिकेय सिंह, ऋतिक शौकीन, डुआन जानसेन, कैमरन ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मोहम्मद अरशद खान, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, झे अवोन रिचर्डसन, पीयूष चावला और राघव गोयल
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.