आज होगा आईपीएल 2024 का महा-मुकाबला KKR vs SRH के बीच , ये आईपीएल 2024 का निर्णायक मैच होगा और इस मैच के बाद हमें इस साल के विंनर का नाम पता चल जायेगा | दोनों ही टीम्स से ने आईपीएल 2024 में अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की है और दोनों की बल्लेबाजी उनकी ताक्कत है अब देखना होगा की आज के मुकाबले में कौन किसपे भारी पड़ता है | इस मैच में पिच का रोल काफी अहम माना जा रहा है , आइये जानते है की पिच का हाल !
KKR vs SRH Pitch Report
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी अच्छी मानी जाती है | साथ ही पिच पर काफी मैच भी हो चुके है तो ज़ाहिर बात है की पिच काफी धीमी भी हो गयी है | इसे पहले मैच में भी स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला था | आज देखते है क्या होता है |
पहली पारी का औसत स्कोर 164 के आस पास का है और वही दुस्ती पारी का औसत स्कोर 151 के पास रहता है | टॉस जीतने पर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकते है और वैसे भी दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी काफी शानदार हैं |
KKR vs SRH हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में KKR और SRH के बीच 27 बार मुकाबला हुआ है और KKR ने 18 जीत दर्ज की है लेकिन SRH सिर्फ नौ ही बार जीत पाई है | और इस सीज़न में भी KKR दो बार SRH को हारा चुकी है |
KKR vs SRH : इन प्लेयर्स पर होगी नज़रें
KKR के प्लेयर्स की बात करें तो इनकी ओपनिंग जोड़ी बिल्कुल धमाकेदार है फिल साल्ट और सुनील नरेन् KKR को हर बार ही एक शानदार ओपनिंग देते हैं जिसे उनके आगे आने बल्लेबाजों को काफी आराम हो जाता है |
लेकिन फिल अब वापस अपने देश लौट चुके है T20 वर्ल्ड कप के लिए और उनकी जगह अफगानिस्तान के गुरबाज सुनील नरेन् के साथ ओपन करते दिखाई दे सकते है | साथ ही रिंकू सिंह , एंड्रू रसेल , स्ट्राक , वैभव अरोरा , हर्षित रांणा ये सभी प्लेयर्स KKR को एक मज़बूत स्थिति में ला कर खड़ा कर देते है |
वही दूसरी तरफ SRH की बात करें तो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस आईपीएल में SRH को लगभग हर बारी एक बहुत ही बढ़िया ओपनिंग दी है जिसे SRH दूसरी टीम पर हावी होने में कामयाब रहती है
और इन दोनों के आलावा हेनरिच कालसन SRH के एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो मैच को अकेले ही दूसरी टीम से छीने की हिम्मत रखते है और इस आईपीएल में उन्होंने लगभग सभी गेंदबाजों को जम कर धोया है | नितीश रेड्डी और शबाज़ अहमद ये दोनों ही खिलाड़ी कभी कभार SRH के लिए अचानक से बढ़िया साबित हो जाते है |
और वही गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और कप्तान पैट कमिंग्स की जोड़ी लगातार कमाल दिखा रही है | दोनों ही SRH के फ्रंट लाइन गेंदबाज़ हैं और टीम की जान भी ! दोनों का गेंदबाजी अनुभव SRH के लिए इस आईपीएल में कमाल का रहा और उनके फाइनल्स तक पुहंचने में काम आया |
KKR vs SRH आईपीएल स्क्वॉड
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.