IPL 2024 : KKR vs SRH Highlights: क्लासेन की आतिशी पारी पर फिरा पानी, कोलकाता के हीरो बने हर्षित राणा

IPL 2024 : मैच 2 SRH vs KKR

एक रोमांचक मुकाबले मे केकेआर ने सनराइर्जस हैदराबाद को 4 रनों से हराया

शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले मे सनराइर्जस का मुकाबला हुआ केकेआर के साथ यह मैच कोलकत्ता के ईडन गार्डन मे खेला गया हैदराबाद के ऩए कप्तान कमिंस के लिए एक ऩई चुनौती भी होगी की क्या वह इस बार अपनी टीम को ट्राफी दिला पायेगे की नही आपको बता दे कि इस मैच मे IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाडीयों मे एक नाम कमिंस का भी है। वही गंभीर के वापस आने से कुछ फर्क पडेगा की नही यह भी देखने का विषय है।

कमिंस ने टॉस जीता और कोलकत्ता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया

फिल साल्ट और सुनील नरायन KKR के लिए ओपनिंग करने आए लेकिन कुछ ही देर में ही कोलकत्ता का पहला विकेट नरायन(2 रन) के रूप मे गिरा उन्हे सहबाज ने रन आउट किया। उसके बाद वेंकेटेश आए बैटिंग करने वह भी कुछ ज्यादा देर तक विकेट पर नही टिके उनको नटराजन ने आउट किया। दूसरी तरफ फिल रन बना रहे दुसरी तरफ एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे कोलकत्ता के कप्तान श्रेयस(0रन) अयर बैटिंग करने आए लेकिन वह भी स्कोर बोर्ड को ज्यादा तकलीफ नही दी नटराजन को अपना बहुमुल्य विकेट देकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद रमनदीप और रिंकु सिंह ने कोलकत्ता की पारी को संभाला जिसमे रमनदीप ने 17 बॉल पर 35 रन बनाकर कमिंस का पहला शिकार हुए। फिर आते है रसल जो आखरी के ओवरो मे छक्को और चौके की एक ताबडतोड पारी खेलते है जिसमे रिंकु सिंह भी उनका भरपूर साथ देते है। पारी के आखिरी ओवर में रिंकु(23 रन) का विकेट नटराजन के खाते मे गिरता है वही रसल ने 25 गेंद मे 64 रन बनाके नाबाद रहे।

हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए

सनराइजर्स को 208 रन का विशाल स्कोर को चेज करने का लक्ष्य मिला

 सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग करने आए मयंक और अभिषेक ने पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल किया पहले 6 ओवरो मे 60 रन जोडे। मंयक ने 21 बॉल पर 32 रन बना कर आउट हुए उसके बाद आए राहुल त्रिपाठी(20 रन) और मरकरम(18 रन) का योगदान दिया जब एक समय आ गया था कि इस मैच हारने वाली है लेकिन तभी क्लासन ने हैदराबाद के लिए एक उम्मीद की तरह आए उन्होने 29 बॉल पर 63 रनो की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके । हैदराबाद ने यह मैच जीत लिया होता अगर क्लासेन का कोई साथ देता जिसका क्ष्रेय कोलकत्ता नाइट राइडर्स के ब़ॉलर को मिलना चाहिए जिन्होने हर थोडे अंतराल पर विकेट लेते रहे जिसमे की हर्षित राणा को 3 विकेट मिला

कोलकत्ता की जीत के हिरो रहे रसल को मिला मैन ऑफ द मैच

कोलकाता नाइटराइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ind Vs Aus 5th Test Live Update: बुमराह के बाद अब ऋषभ पंत ने कर दिया कमाल SA Vs Pak 2nd Test Live Update: क्या होगी दोनों की प्लेइंग 11, किसका पलड़ा रहेगा भारी Ind Vs Aus 5th Test Live: Beau Webster करेंगे अपना डेब्यू, लेंगे मिचेल मार्श की जगह Nikhil Chaudhary BBL: कोरोना में फसा भारतीय खिलाड़ी जल्दी ही खेल सकता है ऑस्ट्रेलिया टीम में India Lose 4th Test: हार के बाद हुआ बड़ा खुलासा, ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास Ind Vs Aus 4th Test Live: किसका सितारा चमका किसका दिन खराब, सभी ताज़ा अपडेट Nitish Kumar Reddy: नया भारतीय सितारा, एक शतक से रातों रात चमक गया करियर Corbin Bosch Test Debut: 30 साल के गेंदबाज़ ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास Pratika Rawal: रनो की बारिश करने वाली भारतीय महिला टीम की नयी ओपनर IND Vs AUS 4th Test Live Updates : प्लेइंग 11 में फेरबदल , मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका