आज KKR VS PBKS IPL 2024 का 42वा मुकाबला कोलकत्ता के ईडन गार्डन मे होगा यह मैच 26 अप्रैल 2024 को शुक्रवार को होगा। आप सभी जियो पर देख सकते है वही दोनो टीम की बात करे तो कोलकत्ता अपना पिछल मैच आरसीबी को 1 रन से हराया था वही पंजाब गुजरात टाइटंस से 3 विकेट से हार कर आ रही है। पिछले कुछ मुकाबले की बात करे तो दोनो टीम की बात करे तो केकेआर ने 3 मैच जीते है वही 2 बार हार का सामना करना पडता है वही पंजाब ने 1 मैच जीते है वही 4 मैचो मे हार का सामना करना पड़ा। केकेआर और पंजाब के हेड टू हेड मैचो की बात करे तो 3 मैच केकेआर ने जीते है वही 2 मैच पंजाब के खाते मे गए है।
KKR VS PBKS IPL 2024 : पिच का क्या है
केकेआर और पीबीकेएस के बीच मे होने वाला मैच ईडन गार्डन्स मे होने वाला है। यह पिच पर बैटिंग करने के लिए बहुत अच्छी है वही आखिरी साल मे 7 मुकाबले हुए इसी पिच पर हुए है वही उनमे से सिर्फ 4 पारियो मे 200 से ज्यादा रन बनाए गए है। वही केकेआर बनाम आरआर मैच मे सबसे कम स्कोर इस पिच पर 149 रन बनाए है इस पिच पर बल्लेबाजी करने मे बल्लेबाजो बहुत अच्छा लगेगा। अगर टॉस की बात करे तो कोई भी टॉस जीते उससे जीतने और हारने मे कोई फर्क नही पडेगा क्योकि पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार जीती है वही दूसरी पारी मे बैटिंग करने वाली टीम को सिर्फ 3 बार जीती है।
KKR VS PBKS IPL 2024 : मौसम का हाल
जहा भारतीय गर्मी को मौसम चल रहा है वही दिन गर्म होता है वही शाम मे तापमान मे जरूर गिरावट नजर आती है कोलकाता में मैच के दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा और मार्च में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।.लेकिन टूर्नामेंट से पहले बारिश की आशंका है।
KKR VS PBKS IPL 2024 : इन खिलाडीयो पर होंगी निगाहें
केकेआर और पीबीकेएस के बीच होने वाले मैच मे केकेआर का पलडा जरूर भारी है क्योकि अगर पंजाब कि टीम की बात की जाए उनकी बैटिग पुरी तरह से फ्लाप साबित हुई है कोई भी बल्लेबाज रन नही बना पाया है वही अब तक सिर्फ शशांक और आशुतोष जैले खिलाडी जरूर अच्छे साबित हुए है लेकिन अगर टीम को जीतना है तो सबको अच्छा प्रदर्शन करना होगा वही केकेआर के ओपनिंग से लेकर फिनिशिंग तक के खिलाडीयो की बात करे तो सुनील नरेन ने अब तक 10 मैचो पर 293 रन बनाए वही उन्होने 10 मैचो मे 13 विकेट भी लिए है फिल साल्ट ने 7 मैचो मे 214 रन बनाए है वही रसल और रिंकु सिंह जैसे खिलाडी है वह तेजी से रन बना सकते है पंजाब के लिए हर्शल पटेल ने 7 मैचो मे 13 विकेट लिए है
KKR VS PBKS IPL 2024 : खिलाडीयो का स्टेटस
पूरे आईपीएल 2024 के इतिहास मे सुनील नरेन ने 33 विकेट लिए है पंजाब किंग्स के वो भी 19.90 को औसत से अगर कसिगो रबाडा की बात करे तो उनके सामने श्रैयस जो केकेआर के कप्तान है उन्होने 19 गेंद पर 21 रन बने है वही रबाडा ने कभी भी अय्यर को आउट नही किया। वही रसल और करन की बात करे तो दोनो एक दूसरे की गेंद पर रनो की झडी लगाते है। करन ने 21 गेंद पर 39 रन बनाए है वही रसल ने करन की गेंद पर 221.4 रन के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है।
KKR VS PBKS IPL 2024 : दोनों टीम्स कुछ इस प्रकार से हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड : नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।
पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड : शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.