KKR VS MI का आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला कोलकत्ता के ईडन गार्डन पर होगा। यह मैच सोमवार 11 मई 2024 को शाम सात बजे से खेला जाएगा। मुम्बई इंडियंस ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा कर जीता था | और अब MI इस मैच मे जीत के लिए उतरेगी , वही कोलकत्ता नाइट राइडर्स अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जाइंजस को 98 रन से हरा कर लगातार चौथी जीत के लिए अपने घरेलु मैदान मे उतरेगी |
इन दोनो के हेड टू हेड मुकाबले की बात करे तो केकेआर ने 5 मैचो मे 4 बार मुम्बई इंडियंस को हाराया है वही मुम्बई इंडियंस के हाथो 1 मैच मे हार का मुह देखना पडा है। KKR VS MI के इस मैच में क्या मुम्बई इंडियंस को हारा कर पायेंगी KKR और अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने मे कामयाब होगी , यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा |
KKR VS MI : कैसी रहेगी पिच
ईडन गार्डन्स की पिच की बात करे तो मैच के शुरुआत में स्विंग और तेज गेंदबाजों की सहायता के लिए यह पिच जानी जाती है। जैसे-जैसे मैच की पारी आगे बढ़ती है, वहीँ पिच धीमी होने लगती है, पिच मे दरार पड़ने लगती है जिसके कारण गेंद असमान में घूमने और उछलने लगती है और स्पिनर को मदद मिलने लगती हैं। इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है।
इस पिच पर 86 मुकाबले हुए है पहली बैटिंग करनी वाली टीम 20 बार जीती है वही दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम 56 बार जीती है। आईपीएल के मैच की बात करें तो यहाँ पर तेज गेंदबाजो को ज्यादा विकेट मिले है , अगर हम उनकी तुलना करे स्पिनरो से तो औसतन पहली पारी का स्कोर 184 के लगभग रहता है और दूसरी पारी में 174 के औसत से रन बनते है। KKR VS MI के बीच हमें काफी घमासान मैच देखने को मिल सकता है
KKR VS MI : क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, कोलकता में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. इन सब से यह पता चल रहा है कि क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.
KKR VS MI : इन प्लेयर पर होगी निगाहे
केकेआर की सबसे बडी ताकत उनकी सलामी जोडी सुनील नरेन और फिल साल्ट के रूप में है , जिन्होने हर मैच मे सबसे ज्यादा रन बना के केकेआर की जीत मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है सुनील नरेन ने 10 मैच मे 459 रन बनाए है वही उनके साथी फिल साल्ट ने 10 मैच मे 379 रन बनाए है और उनके मिडिल ओडर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और उनके कप्तान श्रेयश अय्यर ने भी महत्वपर्ण पारी खेली है वही उनके पास फिनिशर के रूप मे रिंकु सिंह और आन्द्रे रसल है दोनों ही निचले क्रम मे आके अधिक रन बना सकते है |
लखनऊ सुपर जाइंटस के मैच मे 235 रन का लक्ष्य इसी मैदान पर बनाया गया था . उनकी सबसे बडी परेशानी गेंदबाजी है जो ज्यादा प्रभावी नही रहे है उनके साथ मिशेल स्टार्क ने 4 विकेट लेके अपनी लय मे आने के संकेत दे दिया है वही स्पिन का भार सुनील नरेन के पास है और उन्होने 10 मैच मे 13 विकेट लिए है और वरूण चौधरी ने 10 मैच मे 15 विकेट लिए हैं | KKR VS MI के बीच होने वाले मुकाबले में KKR के जीतने के चांसेस अधिक लग रहे हैं |
मुम्बई इंडियंस का आईपीएल 2024 का सफर समाप्त हो चुका है | मुम्बई इंडियंस की सलामी जोडी रोहित शर्मा और ईशान के रूप ज्यादा सफल नही हो पाई है , रोहित शर्मा ने भी पहले मैचो मे जरूर रन बनाए है लेकिन ईशान इस मौके का लाभ नही उठा पाए उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है और अगर मध्य क्रम के बल्लेबाजो की बात हो तो जरूर तिलक वर्मा ने प्रभावित किया है उन्होने 10 मैच मे 295 रन बनाए है वही एमआई के लिए पिछले मैच के हीरो रहे सुर्य कुमार यादव ने 9 मैच मे 334 रन बनाऐ है |
KKR VS MI के बीच होने वाले मैच में MI की गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने 10 मैच मे 15 विकेट लिए है वही उनके खिलाफ ज्यादा रन नहीं बने है और स्पिन अटैक की जिम्मेदारी मोहम्मद नबी के ऊपर है लेकिन अभी तक वो कोई ज्यादा प्रभाव नही डाल पायें है और वही उनके कप्तान हार्दिक पांडेय ने भी अपनी कप्तानी से भी कोई प्रभाव नही डाला और उनका प्रदर्शन भी खराब ही रहा है |
KKR VS MI : कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, श्रीकर भरत। मुजीब उर रहमान, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोरा, दुशमंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा
KKR VS MI : मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड
रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.