आज होगी IPL 2024 की शुरूवात पहले मैच मे होगी RCB की भिडन्त CSK से
CSK अपने IPL 2024 के इस संस्करण की शुरूवात चेन्नई के घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे RCB के खिलाफ करेगी। 22 मार्च को खेले जाने वाला यह मुकाबला इसलिए भी बहोत महत्वपूर्ण बन जाता है क्योकि इस मैच से कोहली और धोनी दोनों मैदान मे एक साथ होंगे तो उनके फैंस के लिए एक सपने का साकार होने जैसा होगा.आपको बताते चले की कोहली इंग्लैन्ड की सीरीज से खुद को बाहर कर लिया था.इस बार RCB अपनी पहली ट्राफी जीतने के लिए जी जान लगायगी वही दुसरी ओर गत विजेता CSK इस संस्करण को जीत कर अपनी जीत का सिक्सर लगाने का प्रयास करेगी.
कौन है CSK टीम का नया कप्तान?
मैच के एक दिन पहले ही धोनी ने सबको चौकाया उन्होने कप्तानी छोड दी है उनकी जगह पर रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है यह फैसला धोनी ने टीम के हित को देखते लिया है। धोनी के इस तरह कप्तानी छोडने से अटकलो का बाजार शुरू हो गया है कि कही यह धोनी का आखरी सीज़न तो नही है पिछली बार की तरह धोनी के लिए उनके चाहने वालो का प्यार देखते नही बनता था.
यह मैच आप जीयो सिनेमा पर शाम 7 बजे से देख सकते है
IPL 2024 के पहले यह दोनो टीम 31 बार आमने सामने आई है लेकिन सिर्फ 10 बार ही कोहली ब्रिगेड ने जीत दर्ज की है वही धोनी की टीम ने 20 बार जीत दर्ज की है वही 1 मैच टाई रहा। RCB कि तरफ से
पिच रिपोर्ट
वैसे एम ए चिदंबरम स्टेडियम कि पिच स्पिनरो को मदद करती है जैसा की दक्षिण भारत मे गर्मी पड रही है और पिच की उपरी सतह जो कि काली मिट्टी की होती उसमे दरारे पड जाती है जिससे स्पिनरो को मदद मिल जाती थी लेकिन पिछली बार सतह पर कुछ घास भी दी जिससे कुछ हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिले थे
वैसे शाम को समुद्र की ओर से आने वाली हवा फास्ट बोलरो को जरुर मदद करेगीं जिससे उनको स्विंग प्राप्त हो सकती है
दोनो टीम के खिलाडी कुछ इस प्रकार है
CSK SQUAD: एमएस धोनी (कप्तान),मोइन अली,दीपक चाहर,डेवोन कॉन्वे,तुषार देशपांडे,शिवमदुबे,रुतुराज गायकवाड़,राजवर्धन हंगरगेकर,रविंद्र जडेजा,अजय मंडलमुकेश चौधरी,मथीशा पथिराना,अजिंक्य रहाणे,शेख रशीद,मिशेल सेंटनर,सिमरजीत सिंह,निशांत सिंधु,प्रशांत सोलंकी,महेश तीक्ष्णा, रचिन रविंद्र,शार्दुल ठाकुर,डेरिल मिशेल,समीर रिजवी,मुस्तफिजुर रहमान,अवनीश राव अरावली
RCB SQUAD: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),ग्लेन मैक्सवेल,विराट कोहली,रजत पाटीदार,अनुज रावत,दिनेश कार्तिक,सुयश प्रभुदेसाई,विल जैक्स,महिपाल लोमरोर,कर्ण शर्मा,मनोज भंडागे,मयंक डागर,विजयकुमार विशाक,आकाश दीप,मोहम्मद सिराज,रीस टॉपले,हिमांशु शर्मा,राजन कुमार,कैमरून ग्रीन,अल्जारी जोसेफ,यश दयाल,टॉम करन,लॉकी फर्ग्यूसन,स्वप्निल सिंह,सौरव चौहान
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.