IPL 2024 : क्या RCB , RR के विजयरथ को रोकने में होगी कामयाब ?
यह मैच होगा दो रॉयलो के बीच वो भी एक रॉयल जगह पर और एक रॉयल पिच पर जी हाँ यह मै सच कह रहा हूँ क्योकि यह मैच राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू के बीच सवाई माधोपुर स्टेडियम जयपुर मे खेला जाएगा। जहा राजस्थान रॉयल अभी तक अपने सारे मुकाबले जीत कर अजेय बनी हुई है वही आरसीबी को सिर्फ 1 जीत मिली है। अगर दोनो टीम के आमने सामने की बात करे तो दोनो के बीच 5 मैच खेले गए है उनमे से सिर्फ 2 मैच राजस्थान रॉयल ने जीता वही आरसीबी को 3 मे जीत मिली है।अगर हम पिछले आईपीएल की बात करे तो दो मैच खेले गए थे उनमे राजस्थान को दोनो मैच मे हार का सामना करना पड़ा था।
क्या रहेगा पिच का हाल
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच हमेशा गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है इस पिच मे तेज गेंदबाजो को उछाल देखने को मिलता है वही स्पिनरो की बात करे तो उनको भी थोडी बहुत मदद पिच से मिल सकती है अगर बल्लेबाज के नजरिए से देखा जाए तो पिच पूरी सपाट है कोई भी बल्लेबाज अगर पिच पर टाइम बिता लेता है तो वह आराम से रन स्कोर कर सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर 160 रहा है वही आईपीएल के आंकड़ों की बात करें तो इस स्टेडियम मे कुल 51 मैच खेले गए है जिसमें 18 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वही 34 मैचों में लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को जीत मिली है।.
क्या होगा मौसम का हाल
आज इस स्टेडियम में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है, वहीं दिन का अधिकतम तापमान 34°C रहेगा और रात का न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा।
किन किन खिलाडियों पर होगी निगाहें
आरसीबी की बात करे तो अब तक के मैचो को देखा जाए तो उनका मध्य क्रम बिलकुल भी नही चला है यह एक सबसे बड़ी समस्या आरसीबी के साथ दिख रही है बल्लेबाजी मे सिर्फ विराट कोहली को बल्ला बोल रहा है उन्होने 77 रन की पारी पंजाब किंग्स के मैच मे खेली और वही पिछले मैच मे गुजरात टाइटन्स के साथ मैच मे वह एक शतक भी लगा चुके है। आरसीबी के कप्तान फाफ डूप्लेसी का बल्ला अभी तक शांत रहा है लेकिन उनको यह जयपुर की पिच हमेशा से भाती है पिछली बार जब आरसीबी यहा पर खेली थी तब उनके बल्ले से अर्ध शतक लगाया था
आरसीबी की गेंदबाजी की बात करे तो सिराज भी लय मे नज़र नही आए है उनके हाथो मे भी इस बार विकेट नही गिरे है पिछले 10 मैचो मे वह सिर्फ 8 विकेट लिए है लेकिन 9 की औसत से रन भी दिए है वही दूसरे गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल है जिन्होने 6 मैचो मे 6 विकेट लिए है।
राजस्थान रॉयल की बात करे तो यशस्वी जयशवाल जो की पिछले सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे इस बार उनका बल्ला शांत है। वही इस बार उनका काम रियान पराग कर रहे है उन्होने पिछले मैच
मे मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 39 गेंद पर 54 रनो की पारी खेली थी उनके साथ राजस्थान रॉयल के कप्तान ने
संजू सैमसन ने भी 82 रन की पारी खेलकर वो भी इस मैच मे एक प्लेयर होंगे जिन पर सबकी निगाहे होगी
वही उनकी गेंदबाजी की अगुआई बोल्ट करते है जो सामने वाली टीम के सलामी बल्लेबाज के लिए मुसीबत बन
बन सकते है उन्होने पिछले मुकाबले मे 4 ओवर मे 3 विकेट हासिल किए थे। वही उनका साथ देने के लिए स
संदीप शर्मा है जो रनो पर अंकुश लगा के रखते है वही स्पिन गेंदबाजी की बात करे तो अश्विन और चहल है जिनकी जोडी ने अच्छा कार्य किया है।
टीम इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
राजस्थान रॉयल्स टीम: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, प्रिसिध कृष्णा, तनुश कोटियन, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.