IPL 2025 Mega Auction: पिछले 2 बार से IPL का ऑक्शन दिसंबर में करवाया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के चेयरमैन अरुण सिंह पुष्टि कर चुके हैं कि IPL 2025 से पूर्व मेगा ऑक्शन करवाया जाना है. लेकिनं अभी तक इसकी तारीख सामने नहीं आई है . आइये जानते हैं कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कब और किस महीने को हो सकता है ?
कब होगा IPL 2025 Mega Auction
कभी फरवरी तो कही दिसम्बर में आईपीएल का आक्शन होता है तो इस बार भी आकलन यही लगाया जा रहा है की आईपीएल 2025 के लिए आक्शन दिसम्बर 2024 में या फिर फरवरी 2025 में हो सकता है तो सभी टीम्स के मालिकों ने अपनी कमर कस ली है |
कहाँ होगा IPL 2025 Mega Auction
आईपीएल 2024 का ऑक्शन UAE में हुआ था और 2023 का केरला में और 2022 का ऑक्शन बंगलौर में करवाया गया था | सूत्रों से खबर है की जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड स्थान की सुचना देगा की अबकी ऑक्शन किस जगह करवाया जायेगा |
IPL 2025 Mega Auction : RTM कार्ड कैसे काम करता है?
राईट टू मैच को समझाने के लिए हम आपको एक उदाहरण देते हैं । यदि मुंबई इंडियंस (MI) नीलामी से पहले हार्दिक पांडेय को रिटेन नहीं करना चुनती है, और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उनके लिए 12 करोड़ रुपये की बोली लगाती है, तो MI अपने राईट टू मैच कार्ड का उपयोग करके चेन्नई सुपर किंग्स की 12 करोड़ रुपये की बोली से मेल खा सकता है। ऐसा करके, मुंबई हार्दिक पांडेय को उसी राशि में अपनी टीम में बनाए रखता है, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें हासिल करने से प्रभावी रूप से बच जाता है।
IPL 2025 Mega Auction : RTM कार्ड क्यों महत्वपूर्ण है?
राईट टू मैच कार्ड फ़्रैंचाइज़ी को एक रणनीतिक फायेदा देता है, जिससे उन्हें पिछले सीज़न के प्रमुख खिलाड़ियों को सीधे नीलामी-पूर्व रिटेंशन सूची में शामिल किए बिना उन्हें रिटेन करके निरंतरता बनाए रखने की अनुमति मिलती है। यह मेगा नीलामी के दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाता है और उनके पास प्री-रिटेंशन के ऑप्शन कम होते हैं।
IPL 2025 के लिए आरटीएम नियम
दिन गुजरने के साथ ही आईपीएल 2025 नजदीक आ रहा है, रिटेंशन और RTM कार्ड की संरचना के बारे में चर्चा तेज़ हो रही हैं। बीसीसीआई ने रिटेंशन प्रारूप के लिए समर्थन व्यक्त किया है जिसमें तीन प्री-ऑक्शन रिटेंशन और एक आरटीएम कार्ड शामिल है। यह टीमों को गतिशील ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल रहते हुए कोर खिलाड़ियों को रखने के लिए एक संतुलित दृष्टिकोण प्रदान करता है।
रिपोर्ट बताती हैं कि फ्रैंचाइज़ इस संरचना की ओर झुकाव कर रही हैं, तीन रिटेंशन और सात RTM कार्ड के संयोजन को प्राथमिकता दे रही हैं। हालाँकि, कुछ टीमों ने वैकल्पिक प्रारूप प्रस्तावित किए हैं, जैसे कि शून्य प्री-ऑक्शन रिटेंशन और अधिक संख्या में आरटीएम कार्ड जिसे की टीम्स को अपने पसंदीदा खिलाड़ी रिटेन करने में सुविधा हो |
फ्रैंचाइज़ 4 से ज़्यादा प्लेयर्स को करना चाहती है रिटेन
IPL 2025 Mega Auction काफी करीब है और हर फ्रैंचाइज़ चाहती है की वह कम से कम 8 प्लेयर्स को रिटेन कर सके लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड श्याद ही उनकी इस बात से सहमति जताए क्यों की अब तक का जो फॉर्मेट रहा है उसमे हमेशा 3 से 4 प्लेयर्स को ही रिटेन किया जाता है और चौथे प्लेयर को राईट टू मैच यानि RTM के तेहत लिया जाता है | अब देखना है ये होगा की क्या बोर्ड , फ्रैंचाइज़ की बात मानता है या फिर नहीं | अगर 8 प्लेयर्स को रिटेन करने की परमिशन मिलती है तो हर फ्रैंचाइज़ के पास ऑप्शन होगा की वो अपने बेहतरीन प्लेयर को अपनी टीम में दुबारा से रिटेन कर सके |
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.