IPL 2024 SRH VS DC के बीच आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मैच जीता है DC ने GT से छ विकेट से वह मैच जीता था और SRH ने RCB को 25 रनों से हराया था तो ऐसे में दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद होंगे लेकिन SRH का पलड़ा भारी ही लग रहा है क्यों की उनके पास एक से एक धाकड़ बल्लेबाज़ हैं जो गेम का रुख बदलने में अकेले ही सक्षम हैं.
IPL 2024 SRH VS DC : पिच का हाल
पिच रिपोर्ट के मुताबिक अरुण जेटली स्टेडियम की पिच धीमा तो खेलती है जिस कारण से गेंदबाजों को ख़ासकर स्पिनर्स को ज़्यादा मदद मिलती है लेकिन यहाँ का ग्राउंड थोडा छोटा है जिस कारण से अगर कोई बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक गया तो गेंदबाजों के छके छुट सकते है और SRH के पास खतरनाक बल्लेबाज़ हैं भी और अगर बात करें की कौन सी टीम यहाँ जायदा मैच जीती है पहले बल्लेबाजी करने वाली या फिर पहले गेंदबाजी करने वाली तो यहाँ पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 38 बार और दूसरी इनिंग्स मे बल्लेबाजी करने वाली टीम 46 बार जीती है और यहाँ अब तक 85 मुकाबले खेले गए है और एक मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकला था.
IPL 2024 SRH VS DC : इन प्लेयर्स पर होंगी नज़र
SRH की बल्लेबाजी की बात करें तो अभिषेक शर्मा , ट्रेविस हेड , एडेन मर्क्रम , हेनरिच क्लासेन ये चारों ही बल्लेबाज़ SRH की जान हैं और गेंदबाजी की कमान कप्तान पेट कमिंग्स के हाँथ में है और वह इस वक्त दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं और उनका साथ दे रहे हैं हमारे भारत के पूर्व फ्रंट लाइन गेंदबाज़ जिन्हें स्विंग का किंग कहा जाता है भुवनेश्वर कुमार और साथ ही नटराजन भी जिन्होंने पिछले मैच में दिनेश कार्तिक का विकेट ले कर मैच को वापस से SRH के पक्ष में कर दिया था.
DC की बात करें तो उनका बल्लेबाजी पक्ष अब तक काफी कमज़ोर दिखा है साथ ही गेंदबाजी पक्ष ने पिछले मैच में तो काफी इम्प्रेस किया है लेकिन उसके आलावा कुछ ख़ास असर DC की पूरी टीम इस IPL 2024 में नहीं दिखा पाई है , पिछले मैच में उनके सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और GT की पूरी टीम को सिर्फ 89 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया.
IPL 2024 SRH VS DC : विन्निंग प्रोबिबिलिटी
आज के IPL 2024 SRH VS DC के बीच होने वाले मैच में बात करें विन्निंग प्रोबिबिलिटी की तो ज़ाहिर बात है SRH की विन्निंग प्रोबिबिलिटी अधिक होगी लेकिन DC के पिछले मैच की बात करें तो तो उस मैच में भी शुरुआत में GT की विन्निंग प्रोबिबिलिटी DC से अधिक थी और नतीजा ये हुआ की GT बुरी तरह से हारी DC से , अब आज देखते हैं की आखिर मैच में क्या होगा DC के गेंदबाज़ एक बार फिर से जलवा बिखेरेंगे या फिर SRH की धाकड़ बल्लेबाज़ करेंगे चौके छ्के की बौछार , लेकिन फ़िलहाल विन्निंग प्रोबिबिलिटी SRH की अधिक है.
IPL 2024 SRH VS DC : दोनों टीमों के स्क्वाड कुछ इस प्रकार से हैं
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वासतिक चिकारा, यश धुल, अक्षर पटेल, जेक फ्रेसर मैक्गर्क, ललित यादव, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, मिचेल मार्श, रिकी भुई, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिख नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, झे रिचर्ड्सन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लिजाड विलियम्स, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम, विकी ओस्तवाल।
सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, नितिश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसन, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, हेनरिक क्लासेन, अकाश सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, जयदेव उनादकट, झाथावेध सुब्रामनयन, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, उमरान मलिक, विजयकांत व्यासकांत।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.