आज का IPL 2024 का घमासान मुकाबला खेला गया महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में जहाँ पंजाब की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आमंत्रित किया हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए और हैदराबाद की तरफ से सबसे पहले बल्लेबाजी करने आये ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा लेकिन आज के मैच में दोनों ही कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए और अभिषेक शर्मा 16 रन बना कर सैम कुरआन की गेंद पर शशांक सिंह को कैच थमा बैठे और वही ट्रेविस हेड अर्शदीप की गेंद पर 21 रन बना कर शिखर धवन द्वारा कैच हो गए.
फिर जैसे ही माकर्म क्रीज़ पर आये लेकिन आज वो बिना रन बनाये ही अर्शदीप की गेंद पर चलते बने और आज हैदराबाद के धुआंधार बल्लेबाज़ हेनरिच कालसन भी नहीं चल पाए वो मात्र 9 रन पर पटेल की गेंद पर सैम कुरआन को कैच दे बैठे. उसके बाद नितीश कुमार रेड्डी ने शानदार पारी खेलते हुए 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से सिर्फ 37 गेंदों में 64 रन बनाये और कुछ समय उनका साथ दिया अब्दुल समद ने जिन्होंने 5 चौकों की मदद से 25 रन बनाये.
और लगभग सभी हैदराबाद के बल्लेबाजों के योगदान से , हैदराबाद ने पंजाब की टीम को 183 रनों का लक्ष्य दिया.
IPL 2024 : पंजाब की पारी पर एक नज़र
हैदराबाद के 182 रनों के जवाब में जब पंजाब किंग्स बल्लेबाजी करने उतरी तो पहला ही ओवर भुँव्नेश्वर कुमार का मेडन गया और उसके बाद पैट कमिंग्स के अगले ओवर में सिर्फ 2 रन आये तो इसे दोनों ही पंजाब के बल्लेबाजों शिखर धवन और बैर्स्तो पर दबाव आ गया और जैसे ही बैर्स्तो क्रॉस शॉट खेलने चले वैसे ही पैट कमिंग्स की गेंद ने उनके डंडे बिखेर दिए.
और पंजाब के तीन विकेट बहुत ही सस्ते में निपट गए शिखर धवन , बैर्स्तो और प्रभ्सिम्रण सिंह जल्द दी पवेलियन लौट गए और ऐसा लगने लगा की मैच पूरा वन साइडेड हो गया है लेकिन फिर बल्लेबाजी करने आये सैम कुरान और सिकंदर रज़ा दोनों ने मिल कर इन्निंग्स को काफी खीचने की कोशिश की लेकिन कुछ समय बाद सैम कुरान 29 रन बना कर नटराजन की गेंद पर आउट हो गए और सिकंदर रज़ा 28 रन बना कर जयेदेव उनद्कत की गेंद पर पवेलियन लौट गए.
और फिर उतरे पिछले मैच के पंजाब के हीरो शशांक सिंह और सारा दारोमदार शशांक पर आ चूका था लेकिन एक बार फिर से उन्होंने हार नहीं मानी और फाइट बेक करते हुए पंजाब को जीत की स्थिति में दुबारा ला कर खड़ा कर दिया था लेकिन किसी भी अनुभवी खिलाड़ी का साथ न मिलने के कारण पंजाब ये मैच सिर्फ 2 रनों से हार गया.
तारीफ करनी होगी एक बार फिर शशांक सिंह की जिन्होंने दुबारा इस मुश्किल समय में भी पंजाब को एक बुरी हार से बचाया और आखिरी समय तक उन्होंने हार नहीं मानी और शशांक सिंह ने आज के मैच में 46 रन बनाये और उनका साथ दिया आशुतोष ने जिन्होंने मात्र 15 गेंदे खेली और 33 रन बनाये हालाँकि मैच जितने में पंजाब की टीम असफल ज़रूर रही लेकिन एक बार फिर से शशांक सिंह ने दिखा दिया की वो हर मुश्किल समय में आपनी कला का प्रदर्शन कर सकते है.
IPL 2024 : गेंदबाजी पर एक नज़र
पंजाब की तरफ से आज सभी ने विक्केट्स लिए और सबसे ज़यादा विक्केट्स लिए अर्शदीप सिंह ने उन्होंने आपने चार ओवेर्स में मात्र 29 रन दिए और चार विकेट हासिल किये जबकि पटेल और सैम ने 2-2 विकेट लिए और कसिगो रबदा ने सिर्फ एक विकेट लिया.
वही बात करें हैदराबाद की तो भुँव्नेश्वर कुमार ने अपने चार ओवेर्स में 2 विकेट लिए और कमिंग्स , नटराजन , नितीश और जयेदेव उनद्कत ने एक-एक विकेट हासिल किये.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.