IPL 2024 MATCH 6 RCB VS PBKS
किंग कोहली की बदौलत बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया
कोहली की टीम अपना पहला मैच हारने के बाद अपने घर पर पंजाब से टकराने के लिए तैयार थी यह मैच बैग्लुरू के चिनास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। पंजाब टीम के कप्तान शिखर घवन बहुत समय से भारतीय टीम से बाहर थे लेकिन उनके बल्ले से अच्छे रन बन रहे है वही बैगंलोर की टीम की सबसे बडी परेशानी हमेशा की तरह उनकी गेंदबाजी रही है।
यह मैच चिनास्वामी स्टेडियम मे है और यहा कि पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है बाउन्डरी छोटी होने के करण यहा पर हमेशा हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है
क्या रहा पूरे मैच का हाल
ट़ॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पंजाब की टीम की शुरूवात अच्छी नही रही और तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर बेयस्टो(8 रन) सिराज के शिकार बने तब पंजाब का स्कोर मात्र 17 रन था। उसके बाद प्रभिरन सिंह ने कप्तान धवन के साथ मिलकर 66 रन जोडे तभी मैक्सवेल ने सिंह(25 रन) का विकेट ले कर इस जोडी को तोडा। उसके बाद आए लिविंगस्टन(13 रन), सैम करन(23 रन),जितेश शर्मा(27 रन) ने छोटी पारी खेल कर अपना विकेट गंबा बैठे । पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन रहे जिन्होने 37 बॉल पर 45 रन बनाए जिसके फलस्वरूप बैगलोर को जीत के 176 रनो का लक्ष्य मिला। लेकिन बैगलोर के गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी करी सिराज(2 विकेट) और दयाल(1 विकेट) की जोडी ने आसानी से रन बनाने नही दिया मैक्सवेल(2 विकेट) ने डेथ ओवर मे अच्छी गेंदबाजी करी
176 रनो का पीछा करने आई बैंगलोर की सलामी जोडी किंग कोहली और कप्तान फाफ डूप्लेसी भी कुछ ज्यादा कमाल नही दिखा सकी तीसरे ही ओवर मे रबाडा ने कप्तान को पवेलियन भेज दिया जब बैगंलोर का स्कोर 26 रन था। कैमरन ग्रीन का भी बल्ला शांत रहा वह 3रन बना के रबाडा के दूसरे शिकार बने, मैक्सवेल(3 रन) और रजत(17 रन) बना के दोनो हरप्रीत का शिकार बने तब तक बैंगलोर का स्कोर 103 रन 4 विकेट के नुकसान पर हो गया था। लेकिन उसके बाद दिनेश कार्तिक मैदान पर उतरते है और मैच को फिनिश करते है वह किंग कोहली(77 रन) का अच्छा साथ देते है लेकिन कोहली के आउट होने के बाद कार्तिक(28रन) की ताबडतोड पारी खेलते जिसमे 2 छक्के भी शामिल है वही महिपाल 8 गेंद पर 17 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को इस शिसन की पहली जीत दिलाते है। पंजाब की टीम की गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन स्लीप पर बेयस्टो ने कोहली को जो कैच छोडा उसके बाद तो जैसे पंजाब के हाथ से मैच फिसल गया
मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली जिन्होने 77 रन 49 बॉल पर बनाए जिसमे 11 चौके और 2 छक्के शामिल है। वह नारंगी टोपी की रेस मे सबसे आगे है
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रीस टॉपले/अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.