IPL 2024 : शिखर धवन की पंजाब ने मुश्किल की गुजरात टाइटन्स की राह
Introduction
आईपीएल 2024 के 17वें मैच गुरुवार को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पंजाब किंग्स ने विरोधी के मैदान पर अपने पिछले दो मुकाबले गंवाए हैं और टाइटंस के खिलाफ हार से उसकी राह मुश्किल हो सकती है। दूसरी तरफ टाइटंस की टीम पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट की आसान जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है।
कल के मैच पर एक नज़र
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस हारा और पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने उन्हे बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट पर 199 रनों का स्कोर बनाया, जिसे पंजाब ने 19.5 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पंजाब की इस जीत में शशांक सिंह और आशुतोष का अहम योगदान रहा. उन दोनो ने सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 43 रनों की साझेदारी करी. आशुतोष ने 17 गेंदों से 31 रन बनाए वही शशांक सिंह ने नाबाद 62 रन बनाए.इससे पहले, गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली. साई सुदर्शन ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए. केन विलियमसन ने 26, रिद्धिमान साहा ने 11, विजय शंकर ने 8 रन और राहुल तेवतिया ने नाबाद 23 रन बनाए
पंजाब की तरफ से सफल गेंदबाज कसिगो रबाडा ने 4 ओवर मे 44 रन दे कर 2 विकेट लिए वही हरप्रीत बराड और हर्षल पटेल ने एक एक विकेट लिए।
गुजरात के द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखऱ धवन और जॉनी बेयस्टो ने पारी शुरूवात करी लेकिन शिखर धवन की खराब फार्म जारी रही और वे 1 रन बना के उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। 48 रन के स्कोर पर बयेस्टो के रूप मे दूसरा विकेट गिरा वे 13 गेंद पर 22 रन बनाए जब नूर ने उनको बोल्ड कर दिया।प्रभिरनसिंह ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम मे 24 गेंद पर 35 रन बनाए सैंम करन और सिकंदर रजा कुछ ज्यादा रन नही पाए 111 रन पर पंजाब किंग्स के 5 विकेट गिर गए थे। वहा से जीत बहोत ज्यादा मुसकिल लग रही थी लेकिन शशांक सिंह ने आशुतोष के साथ मिलकर 22 गेंदो पर 43 रन बनाए शशांक ने 29 गेंद पर 61 रन बनाए उन्होने अपनी पारी मे 6 चौके 4 छक्के लगाए वही आशुतोष ने 17 गेंद पर 31 रन बनाए अपनी पारी मे 3 चौके 1 छक्के की मदद से पंजाब 200 रन बनाया 7 विकेट के नुकसान पर इस तरह पंजाब किंग्स 3 विकेट से विजयी हुई।
वही गेंदबाजी की बात करे तो गुजरात के पास पंजाब की अपेछा ज्यादा अच्छे गेंदबाज है ओमरजई ने 4 ओवर मे 41 रन देकर 1 विकेट लिया, नूर अहमद को 4 ओवर मे 32 रन देकर 2 विकेट लेने मे सफल रहे
गुजरात टाइटंस संभावित 11
गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे और मोहित शर्मा।
पंजाब किंग्स संभावित 11
पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा/ राइली रूसो, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.