Ind vs Ban dream11 Team Prediction : दूसरे T20 में इस प्लेयर को बनाये कप्तान अपनी ड्रीम टीम का , हो जायंगे मालामाल | 

Ind vs Ban dream11 Team Prediction

Ind vs Ban dream11 Team Prediction : पहले T20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश की टीम को 127 रनों पर आल आउट कर दिया और उसके बाद टीम इंडिया सिर्फ 4 विकेट खो कर पहले T20 में जीत दर्ज कर ली | 

अब 9 अक्टूबर को दूसरे T20 मैच के लिए दोनों टीम्स आमने सामने होंगी | तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 से टीम इंडिया ने बढ़त बना ली है | और बांग्लादेश की टीम के लिए ये आखिरी मौका है इस सिरीज़ में बने रहने के लिए क्यों की अगर दूसरे T20 में बांग्लादेश हारती है तो ये सिरीज़ भी टेस्ट सिरीज़ की तरह हाँथ से निकल जायेगी | 

Ind vs Ban dream11 Team Prediction : दिल्ली में ख़बरदार

दूसरा T20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जायेगा | और 2019 में इसी मैदान पर भारत को बांग्लादेश के हांथों हार का सामना करना पड़ा था | उस मैच में भी भारत की टीम कुछ नये प्लेयर्स के साथ उतरी थी और उस समय कप्तान रोहित शर्मा थे और अब हैं सूर्य कुमार यादव , तो सूर्य कुमार यादव को वो मैच ज़रूर याद होगा क्यों की वो लास्ट T20 सिरीज़ थी भारत और बांग्लादेश के बीच जिसमे रोहित की सेना हार गयी थी | 

Ind vs Ban dream11 Team Prediction

Ind vs Ban dream11 Team Prediction : नये प्लेयर्स के पास मौका

इस समय भारतीय टीम में काफी प्रयोग किये जा रहे हैं , जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का दारोमदार अपने कन्धों पर लिया है तो काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं टीम इंडिया में इस समय , ऋषभ , जैसवाल , गिल , बुम्र्हा और भी काफी बड़े प्लेयर्स इस सिरीज़ में नहीं खेल रहे हैं , तो इस समय अभिषेक शर्मा , संजू सेमसन , वैसे तो संजू सेमसन का करियर 2015 में शुरू हुआ था लेकिन वो कभी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए | 

आज फिर से उनके पास एक मौका है की वो अपना बेस्ट दें और सेलेक्टेर्स को दिखाए की वो टीम में बने रहने के काबिल है | साथ ही तीन साल बाद वरुण चकार्वर्टी ने भी वापसी की है | और पहले T20 से सबको इम्प्रेस करने वाले मयंक यादव ने बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया | अब कल के मैच में भी इन सभी के पास एक शानदार मौका है टीम में जगह पक्की करने का और दिखने का की वो भी किसी से कम नहीं हैं | 

Ind vs Ban dream11 Team Prediction : बांग्लादेश के प्रदर्शन पर एक नज़र

पहले T20 में करारी हार के बाद और साथ ही टेस्ट सिरीज़ भी हारने के बाद बांग्लादेश ज़रूर चाहेगी की वो दूसरा T20 ज़रूर जीते क्यों की अगर वो ये भी मैच हार जाती है तो सिरीज़ हार जाएगी | और पिछले मैच में उनकी तरफ से उनके कप्तान नजमुल हुसैन शंटो और मेहँदी हसन के आलावा किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया | अब दूसरे T20 में कप्तान अपनी टीम से उम्मीद करेंगे की उनके प्लेयर्स जीत हासिल करें | ये भी पढ़ें : https://kheljagatinsights.com/ind-vs-ban-dream11-prediction-today-match/

Ind vs Ban dream11 Team Prediction : पहली ड्रीम टीम

विकेटकीपर : लिट्टन दास

बल्लेबाज : अभिषेक शर्मा  (कप्तान) , नजमुल हुसैन शान्तो , सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर : नितीश कुमार रेड्डी , महेदी हसन ,  हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) 

गेंदबाज :  हर्षित राणा , मुस्तफिजुर रहमान , अर्शदीप सिंह  , मयंक यादव

Ind vs Ban dream11 Team Prediction : दूसरी ड्रीम टीम

विकेटकीपर : लिट्टन दास

बल्लेबाज : अभिषेक शर्मा  , नजमुल हुसैन शान्तो , सूर्यकुमार यादव

ऑलराउंडर : नितीश कुमार रेड्डी , महेदी हसन (उपकप्तान) , हार्दिक पंड्या (कप्तान)

गेंदबाज :  हर्षित राणा , मुस्तफिजुर रहमान , वरुण चक्रवर्ती  , मयंक यादव

Ind vs Ban dream11 Team Prediction : दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा, मयंक यादव।

बांग्लादेश टीम : नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिट्टन दास, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ind Vs Aus 5th Test Live Update: बुमराह के बाद अब ऋषभ पंत ने कर दिया कमाल SA Vs Pak 2nd Test Live Update: क्या होगी दोनों की प्लेइंग 11, किसका पलड़ा रहेगा भारी Ind Vs Aus 5th Test Live: Beau Webster करेंगे अपना डेब्यू, लेंगे मिचेल मार्श की जगह Nikhil Chaudhary BBL: कोरोना में फसा भारतीय खिलाड़ी जल्दी ही खेल सकता है ऑस्ट्रेलिया टीम में India Lose 4th Test: हार के बाद हुआ बड़ा खुलासा, ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास Ind Vs Aus 4th Test Live: किसका सितारा चमका किसका दिन खराब, सभी ताज़ा अपडेट Nitish Kumar Reddy: नया भारतीय सितारा, एक शतक से रातों रात चमक गया करियर Corbin Bosch Test Debut: 30 साल के गेंदबाज़ ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास Pratika Rawal: रनो की बारिश करने वाली भारतीय महिला टीम की नयी ओपनर IND Vs AUS 4th Test Live Updates : प्लेइंग 11 में फेरबदल , मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका