IPL 2024 नवा मैच राजस्थान रॉयल का मुकाबला होगा दिल्ली कैपिटल के बीच
जैसे जैसे IPL 2024 का सफर आगे की ओर बढ रहा है उसी कडी मे राजस्थान रॉयल अपने घर पर भिडने के लिए तैयार है दिल्ली की टीम से वैसे दोनो टीम के IPL की शुरूवात एक जैसी नही रही है जहा राजस्थान ने लखनऊ सुपर जाइंटस को 20 रनो से हराया वही दिल्ली को अपने पहले मैच मे पंजाब की टीम से 4 विकेट से हार का सामना करना पडा। राजस्थान जहाँ अपने जीतने के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी वही दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल अपनी जीत का खाता खोलने के लिए मैदान पर उतरेगी।
राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथ मे है वही दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत कार दुर्घटना के बाद टीम मे वापसी कर रहे है उन्हे नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने फिट घोषित करने के बाद इस IPL 2024 मे खेल रहे है वही अगर दोनो टीम 5 बार आमने सामने आई है उसमे राजस्थान रॉयल को 3 मैच मे जीत मिली है वही दिल्ली को 2 मैच मे जीत मिली है
कैसी रहेगी पिच
जयपुर के सवाय माघवपुर स्टेडियम की पिच हमेशा बैटिंग को सपोट करने वाली विकेट देखने को मिली है पिच पर फास्ट बॉलरो को अच्छा बाउंस देखने को मिलता है जिससे वह विपक्षी टीम को डरा सकते है वही बल्लेबाजो को बॉल बल्ले पर आसानी से आती है जिसकी वजह से जो भी टीम टॉस जीतने वाली टीम हमेशा बैटिंग करने का निर्णय लेती है जैसे जैसे मैच होता है वैसे वैसे विकेट स्पिनरो को भी मदद करने लगती है इस पिच का औसत स्कोर पहली पारी का 160 रन है।
किन प्लेयर पर रहेंगी निगाहे
अगर बल्लेबाजी की बात करे तो यशस्वी जयसवाल ने पिछले 10 मैचो मे 513 रन बनाए है वही दूसरे नंबर पर आते है राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन जिन्होने पिछले 10 मैचो मे 287 रन बनाए है वही अगर दिल्ली की टीम के बल्लेबाजो की बात करे तो डविड वार्नर ने पिछले 10 मैचो मे 317 रन बनाए है।
वही अगर बॉलरो की बात करे तो राजस्थान रॉयल के पास यजुवेन्द्र चहल है जिन्होने 10 मैचो मे 11 विकेट लिए है वही उन्ही के टीम के अशिवन ने 9 मैचो मे 9 विकेट लिए है। वही दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा ने 9 मैचो मे 11 विकेट लिए है वही कुलदिप यादव भी इस टीम को अपनी ब़ॉलिंग से जीत दिलाने की ताकत रखते है।
राजस्थान रॉयल्स टीम:
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, प्रिसिध कृष्णा, तनुश कोटियन, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम :
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर–मैकगर्क, ललित यादव , खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप और स्वास्तिक चिकारा।
और इस मैच की Fantasy टीम कुछ इस प्रकार से है
विकेटकीपर : संजू सैमसन , ऋषभ पंत
बल्लेबाज़ : यशस्वी जयसवाल , डेविड वार्नर , शिम्रोन हेटमायर
आल राउंडर : , मिशेल मार्श , रियान पराग
गेंदबाज़ : , कुलदीप यादव , एनरिक नॉर्टजे , युजवेंद्र चहल , ट्रेंट बोल्ट
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.