Happy Birthday Virat Kohli : 36 साल के हुए किंग कोहली , अपकमिंग सिरीज़ में वापसी की उम्मीद !

Happy Birthday Virat Kohli : 36 साल के हुए किंग कोहली , अपकमिंग सिरीज़ में वापसी की उम्मीद !

Happy Birthday Virat Kohli : कोहली के बल्ले का लोहा पूरी दुनिया मानती है, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कोहली मंगलवार को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं.  15 साल से अधिक के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के साथ, विराट ने अपना नाम महान क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. विराट के शानदार रिकॉर्ड और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है की आज वो इस मुकाम पर आ चुके हैं जहाँ उनके आस पास सिर्फ चुनिन्दा ही प्लेयर्स हैं. 

विराट कोहली ने 2008 में कुआलालंपुर में भारत को ICC U19 विश्व कप में जीत दिलाकर साबित किया था की ये एक बड़े प्लेयर की दस्तक है. उस समय किसी ने नहीं सोचा होगा की दिल्ली का ये लड़का विश्व क्रिकेट पर राज करेगा. विराट कोहली तकनीकी रूप से काफी अच्छा साउंड करते है उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी म्हणत की जिसके बाद उन्होंने एक से एक  रिकॉर्ड बनाये हैं. विशिंग यू Happy Birthday Virat Kohli.

Happy Birthday Virat Kohli : कोहली कुछ रिकार्ड्स पर नज़र

विराट कोहली ने  2008 से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उसके बाद से विराट ने 118 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 47.83 की औसत से 9,040 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है. ये भी पढ़ें : MS Dhoni Net Worth :  पाकिस्तान के खिलाफ 148 रनों की धमाकेदार पारी , क्रिकेट की दुनिया का सबसे चहेता खिलाड़ी

विराट कोहली ने साल 2016, 2017, 2018 में 2500 से ज्यादा रन बनाये थे और ऐसा करने वाले वो सिर्फ अकेले प्लेयर हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाये हैं और किसी एक टीम के खिलाफ 10 शतक लगाने वाले वो एक मात्र खिलाड़ी है. 

विराट कोहली को अपने करियर में अब तक 20 बार प्लेयर ऑफ सिरीज़ का ख़िताब मिल चूका है साथ ही साथ एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 558 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली रह चुके हैं.

Happy Birthday Virat Kohli : 36 साल के हुए किंग कोहली , अपकमिंग सिरीज़ में वापसी की उम्मीद !

 विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 39 अर्धशतक भी लगायें हैं और टी20 में बिना कोई गेंद किए विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है , क्यों की उन्होंने पहली ही गेंद वाइड फेकी थी और केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे.  ये भी पढ़ें : WTC पॉइंट्स टेबल  https://kheljagatinsights.com/web-stories/wtc-2025-points-table/

विराट कोहली ने सबसे कम 348 पारियों में 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. साथ ही साथ एक साल में सबसे कम 11 वनडे पारियों में एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी का खिताब भी कोहली के ही पास है. कोहली एकमात्र प्लेयर हैं जिन्होंने ODI में 50 शतक लगाए हैं. उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ World Cup 2023 के सेमीफाइनल के दौरान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

विराट सक्सेसफुल रन-चेज़ में सर्वाधिक रन और शतक बनाने वाले प्लेयर हैं. 102 मैचों में, उन्होंने 96 इनिंग्स में 23 सेंचुरी और 25 अर्द्धशतक के साथ 90.40 के बेहतरीन औसत से 5,786 रन बनाए हैं.

ODI World Cup के हिस्ट्री में विराट दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर हैं. विराट ने 37 मैचों में 69.83 की औसत से, पांच सेंचुरी और 12 हाफ-सेंचुरी के साथ 1,795 रन बनाए हैं. वह एक शानदार ODI कप्तान भी थे. उन्होंने 95 वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व  किया थे . इस दौरान टीम इंडिया 65 मैच जीतने में सक्सेसफुल रही, जबकि 27 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और मैच ड्रा रहा है. 

कोहली T20 World Cup में टूर्नामेंट के सबसे बड़े प्लेयर्स में से एक रहे. 35 मैचों की 33 इनिंग्स में 58.72 की एव्रज और 15 हाफ-सेंचुरी के साथ, कोहली के नाम 1,292 रन हैं. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर हैं. उन्होंने 2014 (319 रन, 6 मैच, 106.15 एव्रज और चार हाफ-सेंचुरी) और 2016 (273 रन, पांच मैच, 136.50 औसत, तीन अर्द्धशतक) में ‘Player of The Tournament’ का पुरस्कार जीता था.

कोहली T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक हाफ-सेंचुरी लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ शीर्ष पर हैं। विराट ने 2010 से 2024 तक T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 125 मैच खेलते हुए 4188 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 39 हाफ-सेंचुरी निकली है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ind Vs Aus 5th Test Live Update: बुमराह के बाद अब ऋषभ पंत ने कर दिया कमाल SA Vs Pak 2nd Test Live Update: क्या होगी दोनों की प्लेइंग 11, किसका पलड़ा रहेगा भारी Ind Vs Aus 5th Test Live: Beau Webster करेंगे अपना डेब्यू, लेंगे मिचेल मार्श की जगह Nikhil Chaudhary BBL: कोरोना में फसा भारतीय खिलाड़ी जल्दी ही खेल सकता है ऑस्ट्रेलिया टीम में India Lose 4th Test: हार के बाद हुआ बड़ा खुलासा, ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास Ind Vs Aus 4th Test Live: किसका सितारा चमका किसका दिन खराब, सभी ताज़ा अपडेट Nitish Kumar Reddy: नया भारतीय सितारा, एक शतक से रातों रात चमक गया करियर Corbin Bosch Test Debut: 30 साल के गेंदबाज़ ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास Pratika Rawal: रनो की बारिश करने वाली भारतीय महिला टीम की नयी ओपनर IND Vs AUS 4th Test Live Updates : प्लेइंग 11 में फेरबदल , मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका