Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.
2024 विमेंस T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया हैं. T20 वर्ल्ड कप का एक और मुकाबला आज England Women VS Bangladesh Women’s टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. बांग्लादेश टीम की कमान निगार सुल्ताना के हाथों में हैं और इंग्लैंड की कप्तानी हीदर नाइट को सौंपी गयी है अब देखना होगा की कौन सी टीम आज के मुकाबले में बाज़ी मारती है |
इंग्लैंड की टीम इस मैच के साथ अपने T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करने वाली है. इंग्लैंड ने टूर्नामेंट शुरू होने पहले दो वार्म अप मैच खेले एक ऑस्ट्रेलिया और दूसरा न्यूज़ीलैण्ड के साथ और ऑस्ट्रेलिया के हांथों इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ इंग्लैंड की विमेंस क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की थी |
और वही बांग्लादेश विमेंस टीम की बात करें तो उसके हौसले बुलंद होंगे क्यों की उन्होंने अपने T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 16 रनों से जीत दर्ज की थी तो अब देखना होगा की क्या England Women VS Bangladesh Women के बीच होने वाले मैच में एक बार फिर से बांग्लादेश विमेंस जीत हासिल करती है या फिर नहीं |
England Women VS Bangladesh Women के बीच आज तक सिर्फ तीन ही इंटरनेशनल T20 मैच खेले गए हैं जिनमे तीनो मुकाबलों में इंग्लैंड ने ही जीत दर्ज की है , लेकिन टूर्नामेंट में बांग्लादेश विमेंस ने जीत से शुरुआत की है तो कह सकते हैं की दोनों टीम्स अपना 100% देगी मैच में लेकिन जीत बेहतर खेलने वाले की ही होगी |
England Women VS Bangladesh Women का आज का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा यहाँ का मैदान थोडा छोटा है इस वजह से बाउंड्री लगाने में आसानी भी होती है वही दूसरी तरफ यहाँ की पिच स्पिनर्स को काफी सप्पोर्ट भी करती है तो जिस भी टीम के स्पिनर्स अपनी गेंद को सही दिशा में टर्न करवाने में सफल रहेंगे तो वो मैच को भी जीतने में सफल हो सकते हैं |
England Women VS Bangladesh Women के बीच होने वाले मैच में मौसम में धुप खिली रहेगी और मौसम ख़राब होने के असार बहुत ही कम है |
विकेटकीपर : निगार सुल्ताना
बल्लेबाज : हीथर नाइट, डैनी व्याट, मुर्शिदा खातून
ऑलराउंडर: नैट साइवर-ब्रंट, रितु मोनी, एलिस कैप्सी
गेंदबाज : सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, चार्ली डीन, आर खान
कप्तान: सोफी एक्लेस्टोन
उपकप्तान: सारा ग्लेन
विकेटकीपर: निगार सुल्ताना
बल्लेबाज : हीथर नाइट, डैनी व्याट, शोभना मोस्तरी
ऑलराउंडर: नैट साइवर-ब्रंट, शोर्ना अख्तर, एलिस कैप्सी
गेंदबाज : सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, चार्ली डीन, आर खान
कप्तान: निगार सुल्ताना
उपकप्तान: डैनी व्याट
बांग्लादेश: शाति रानी, मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्तरी, तेज नेहर, निगार सुल्ताना (कप्तान व विकेटकीपर), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खातून, निहादा अख्तर, मारूफा अख्तर.
इंग्लैंड: डैनी व्याट, एलिस कैप्सी, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, डेनियल गिब्सन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.