Eng vs SL : पहले दिन ही रूट ने लगया शतक , सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड खतरे में , श्रीलंका जीत पायेगी 2nd टेस्ट मैच को ?

Eng vs SL

Eng vs SL के बीच शुरू हो चूका है सिरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच , पहला मैच इंग्लैंड जीत चुकी है | अब देखना ये होगा की क्या श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच को जीत कर सिरीज़ में बराबरी करने में कामयाब होती है की नहीं , क्यों की अगर श्रीलंका ये मैच हारती है तो वो ये सिरीज़ भी हार जाएगी | श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया | 

Eng vs SL : मैच पर एक नज़र

तो टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने बोलिंग करने का निर्णय लिया | और इंग्लैंड की तरफ से सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरे Ban Duckett और Dan Lawrence लेकिन Dan Lawrence जल्द ही सिर्फ 9 रन बना कर Prabhat Jayasurya की गेंद पर आउट हो गए | उसके बाद क्रीज़ पर उतरे इंग्लैंड के नये कप्तान Olli Pope और उन्होंने मैच में 10 गेंदे खेली और 1 रन बना कर Lahiru Kumara की गेंद पर Nishaan Madhuska को गेंद थमा बैठे और तब इंग्लैंड का स्कोर कुल 42 रन था |



उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ Joe Root उन्होंने इंग्लैंड को एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया और कुछ समय तक उनका साथ दिया सलामी बल्लेबाज़ Ban Duckett ने लेकिन वो भी क्रीज़ पर ज़्यादा समय नहीं बिता सके और 40 रन बना कर आउट हो गए | उसके बाद Harry Brook मैदान पर उतरे और उन्होंने 5 चौकों की मदद से 45 गेंद खेल कर 33 रन बनाये और Aasitha Fernando की गेंद पर लेग बेफोर हो गए |

Eng vs SL के बीच ओ रहे मैच में  Joe Root तभी क्रीज़ पर बने हुए थे | फिर उतरे Jamie Smith ने 21 और Chris Wokes ने 6 रनों का योगदान दिया | और जब इंग्लैंड का स्कोर 308 रन था तो Joe Root अचानक से बीट हुए और उन्होंने Milan Rathanakye की गेंद पर Pathum Nisaanka को गेंद थमा दी और 143 रनों के शानदार स्कोर पर आउट हो गए लेकिन Joe Root बस धीरे धीरे बढ़ रहे हैं सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की तरफ अगर इसी तरह से वो खेलते रहे तो कुछ ही समय में वो सचिन के महानतम रिकॉर्ड के बराबर होंगे | 

हम बात कर रहे है सचिन तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड के बारे में जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है बल्कि उसे रिकॉर्ड के आस पास भी नहीं है | सचिन ने टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 51 शतक लगाये हैं और उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं रिक्की पोइंटिंग जिन्होंने 41 शतक लगाये हैं और अब इस लिस्ट में Joe Root ने कदम रखा है 33 शतकों के साथ वही एक ऐसे एक्टिव प्लेयर इस समय जो इसे रिकार्ड्स के धीरे धीरे करीब आ रहे हैं , अब देखते है की वो कब इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं | 

रूट के बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के Gus Atkinson ने 118 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रन बनाये | फिर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम और मात्र 196 रन बना कर पूरी की पूरी टीम वापस पवेलियन लौट गयी | मैच का आज सिर्फ दूसरा ही दिन है और श्रीलंका का ये हाल है लगता नहीं है की ये मैच पुरे पांच दिन भी चलेगा | 

Eng vs SL

Eng vs SL के बीच दूसरे टेस्ट मैच में  श्रीलंका की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसके एक के बाद एक विकेट ऐसे गिरते रहे की मानो किसी भी बल्लेबाज़ का बल्लेबाजी करने का मनन ही नहीं है , लगता फील्डिंग करके इतना थक गए थे की बल्लेबाजी करना ही नहीं चाहते थे तो सब जल्दी जल्दी आउट हो कर आराम करने चले गए | सिर्फ पूरी टीम में एक बल्लेबाज़ ऐसा था जिसने 74 रन बनाये और वह था Kamindu Mendis , लेकिन 74 रन बनाने की बाद वो भी चलते बने | 

दूसरे दिन का अभी कुछ खेल और बाकी था तो श्रीलंका की पूरी टीम के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है और कलम लिखे जाने तक इंग्लैंड श्रीलंका के ऊपर 253 रनों की लीड यानी टारगेट सेट कर दिया है , अब लगता है इंग्लैंड कल तीसरे दिन भी पूरा दिन बल्लेबाजी करेगी और फिर चौथा और पांचवा दिन श्रीलंका को देगी और जिसमे श्रीलंका धराशाही ज़रूर होगी | 

इस मैच के बारे में पढने के लिए क्लिक करे : https://kheljagatinsights.com/pakistan-national-cricket-team-vs-bangladesh-national-cricket-team-timeline/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ind Vs Aus 5th Test Live Update: बुमराह के बाद अब ऋषभ पंत ने कर दिया कमाल SA Vs Pak 2nd Test Live Update: क्या होगी दोनों की प्लेइंग 11, किसका पलड़ा रहेगा भारी Ind Vs Aus 5th Test Live: Beau Webster करेंगे अपना डेब्यू, लेंगे मिचेल मार्श की जगह Nikhil Chaudhary BBL: कोरोना में फसा भारतीय खिलाड़ी जल्दी ही खेल सकता है ऑस्ट्रेलिया टीम में India Lose 4th Test: हार के बाद हुआ बड़ा खुलासा, ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास Ind Vs Aus 4th Test Live: किसका सितारा चमका किसका दिन खराब, सभी ताज़ा अपडेट Nitish Kumar Reddy: नया भारतीय सितारा, एक शतक से रातों रात चमक गया करियर Corbin Bosch Test Debut: 30 साल के गेंदबाज़ ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास Pratika Rawal: रनो की बारिश करने वाली भारतीय महिला टीम की नयी ओपनर IND Vs AUS 4th Test Live Updates : प्लेइंग 11 में फेरबदल , मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका