DC VS MI IPL 2024 का 43वा मैच दिल्ली के स्टेडियम मे होने जा रहा है यह मैच 27 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को 3 बजे खेला जाएगा। जहा दिल्ली कैपिटल्स अपना पिछला मैच गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से जीतने के बाद फिर से अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। मुम्बई इंडियन्स जो अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल से 9 विकेट से हार चुकी है वही इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी। अगर दोनो टीम की बात करे तो डीसी जहा अपने पिछले दो मैच मे एक मे जीत तो दूसरी मे हार का सामना करना पड़ा वही मुम्बई इंडियन्स अपना पिछला मैच हार कर आ रही है। पिछले 5 मैचो की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स और मुम्बई इंडियन्स ने 3 मैच जीते है और 2 हारे है.
DC VS MI IPL 2024 : पिच का हाल
अरूण जैटली स्टेडियम जो अब दिल्ली कैपिटल्स के घर पर होने वाला है पहले दो मैच के लिए विशाखापटनम दिल्ली कैपिटल्स को होम ग्राउण्ड था. यह पहला मैच होगा जो उसके पुराने घर पर है पहले इस पिच को स्पिनरो के लिए मददगार बोला जाता था लेकिन वल्ड कप के बाद इस पिच का कायाकल्प हुआ है अब इस पिच पर बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग बन चुकी है इससे यहा पर ज्यादा रन बनते हुए देखा जा सकता है। इसी पिच पर वुमन आईपीएस 2024 के मैच यहा पर खेला गया था इस पिच पर कभी बल्लेबाज का सिक्का चलता है वही कभी गेंदबाजो का सिक्का चलता है इस पिच पर पहली बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है वही दूसरी पारी वाली टीम ने जरूर अच्छी टक्कर दे सकती है।
DC VS MI IPL 2024 : मौसम का क्या हाल रहेगा
गर्मी की वजह से दिन मे तो तापमान ज्यादा रहेगा लेकिन शाम तक तापमान मे गिरावट देखी जा सकती है वही बारिश की कोई संभावनाए नजर नही आ रही है इतने दिनो बाद दिल्ली की जनता, अपनी टीम अपने होम स्टेडियम पर खेलेगी ।
इस स्टेडियम पर लगभग 85 आईपीएल मैच हुए है वही इसमे पहले बैटिंग करने वाली टीम को 38 बार जीत मिली है वही दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम को 46 बार जीत मिली जाती अधिकतम टीम का टोटल इस स्टेडियम पर है 213 रन है वही न्युनतम टीम को टोटल 83 रन है।
DC VS MI IPL 2024 : इन खिलाडी पर होंगी निगाहे
दिल्ली कैपिटल्स टीम ने जिस तरह पिछले मैच मे गुजरात टाइटंस को हराया वही दिल्ली कप्तना रिषभ पंत ने 85 रनो की पारी खेली वही अक्षर पटेल ने 43 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। स्टबस ने 7 गेंद पर 28 रन बनाए थे। वही मुम्बई इंडियन्स की बैटिंग की बात करे तो रोहित शर्मा और इशान किशन जैसे ओपनिंग बल्लेबाज है जो बहुत तेज से रन बनाते है वही पिछले मैच की बात करे तो नेहल वदेरा ने 24 गेंद पर 49 रन बनाए है वही तिलक वर्मा की 66 रनो की पारी खेल कर उन्होने अपनी लय मे आने को संकेत दे दिया है.
डीसी और एमआई के गेंदबाजो की बात करे तो जहा बुमराह मुम्बई के लिए 8 मैच मे 13 विकेट लिए है वही कोट्जे ने 8 मैच मे 12 विकेट लिए है वही दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने 7 मैच पर 12 विकेट लिए है।
DC VS MI IPL 2024 : दोनों टीम्स कुछ इस प्रकार से हैं
दिल्ली कैपिटल फुल स्क्वाड ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार , हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।
मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.