IPL 2024 : चेन्नई सुपर किग्स ने रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया
IPL 2024 का आगाज हो चुका है इस संस्करण का पहला मुकाबला गतविजेता CSK vs RCB के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मे हुआ. मैच के पहले ओपनिंग सेरेमनी मे रंगारंग कार्यक्रम हुआ. टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने शानदार परर्फाम किया.उसके बाद सोनू निगम और एआर रहमान ने अपनी सुरीली आवाज़ से इस आयोजन का समापन किया।
RCB ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया , पहली बार होगा जब कोहली और धोनी एक खिलाडी के रूप मे फिल्ड पर उतरेंगे, आपको बताते चले की विराट कोहली की जगह फाफ RCB की कप्तानी करेंगे और वही ऋतुराज गायकवाड धोनी की जगह कप्तानी करेंगे इस संस्करण मे।
IPL 2024 : आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज
IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे
टॉस जीतने के बाद फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली क्रीज पर आरसीबी के लिए ओपनिंग करने आए दोनो ने अपनी टीम को एक सदी शुरूवात दी तेजी से रन बनाते हुए फाफ ने 20 गेंद में सात चौकों की मदद से 31 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान का पहला शिकार बने और उसी ओवर मे रजत पटीदार को भी पवेलियन भेज दिया। मैक्सवेल भी कुछ ज्यादा कमाल नही दिखा सके शुन्य बनाकर चहर का शिकार बने। विराट और ग्रीन ने 34 रनों की साझेदारी कर के टीम को संभाला लेकिन मुस्ताफिजुर रहमान ने एक ही ओवर मे कोहली (21रन) और ग्रीन(18रन) को आउट कर दिया। आरसीबी ने अपने पाँच विकेट 78 रनों पर गवा दिए दोनो के आउट होने के बाद कर्तिक और रावत चेन्नई के बॉलरो को कोई भी विकेट नही दिया उन दोनो ने मिल कर 96 रन अपनी टीम के लिए जोडे जिसमे रावत ने 25 गेंद पर 48 रन बनाए वही कार्तिक ने 26 गेंद पर 38 बना कर दोनो नाबाद लौटे जल्दी विकेट गिरने के बाद भी आरसीबी ने 174 का लक्ष्य दिया
IPL 2024 : चेन्नई ने कैसे किया आरसीबी के 174 रनो के लक्ष्य का पीछा
चेन्नई कि पारी की शुरूवात ऋतुराज गायकवाड और अपना पहला IPL खेल रहे रचिन ने कि दोनो ने बहुत तेज शुरूवात दि 3 ओवर मे ही उन्होने 28 रन बना लिए थे तभी इस तेजी पर ब्रेक लगाया यश दयाल ने जब उन्होने ने ऋतुराज को 15 रन के स्कोर पर आउट किया विकेट गिरने के बावजुद रचिन ने अपनी तुफानी पारी जारी रखी 15 गेंद पर 37 रन बनाकर कर्ण शर्मा का शिकार बने तब तक चेन्नई का स्कोर 71 रनो तक पहुँच गया था रचिन के बाद डेरेल मिचेल बैटिंग करते हुए छक्को की झडी लगा देते है तभी रहाणे 27 रन की निजी स्कोर पर ग्रीन को अपना विकेट दे देते है किसी तरह सभालते हुए शिवम दुबे और जडेजा चेन्नई को यह लक्ष्य को हासिल कर लेती है
गायकवाड ने अपनी कप्तानी का पहला मैच जीत लिया है इस जीत के साथ चेन्नई के फैंस के लिए खुशी की खबर है जो धोनी के कप्तानी के छोडने पर दुखी हुए थे वही आरसीबी अभी अपने लिए एक जीत तलाश रही है
IPL 2024 : कौन रहा मैन आफॉ दा मैच
मुस्ताफिजुर रहमान रहे इस मैच के मैन आफ दा मैच उन्होने दो ही ओवर मे चार विकेट लेके आरसीबी की बैटिग की कमर तोड दी थी
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.