CSK VS GT का आईपीएल 2024 का 59वा मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदावाद में होगा । सीएसके जो अंकतालिका मे चौथे स्थान पर है उसने 11 मैच मे 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल किये हैं , वही गुजरात टाइटन्स ने 11 मैच मे सिर्फ 4 मैच जीते है और 8 प्राप्त किये है इसके साथ ही वह इस आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है। अगर प्लेआफ मे जगह है तो , चेन्नई सुपर किंग्स को अपने दोनो मैच जीतने होंगे | वही सीएसके अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स को 28 रन से हरा कर आ रही है और गुजरात टाइटंस अपना पिछला मैच आरसीबी से 4 विकेट से हार गई थी यह उनकी लगातार तीसरी हार थी क्या GT इस मैच को जीत कर हार के सिलसिले को खत्म कर पाऐगी ।
CSK VS GT : कैसे रहेगी पिच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काली मिट्टी और लाल मिट्टी की पिचें हैं। काली मिट्टी की पिचों में उछाल ज्यादा होता है और लाल मिट्टी की तुलना में कम होता है। टी20 के मैच मे इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने खुलकर रन बनाए हैं। इसी पिच पर 200 रन एक पारी में बनते हैं दूसरी इन्निंग्स में खेलने वाली टीम उतने रन चेज कर लेती है | और उसी मैच में अहमदाबाद में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही पिच से यहां मदद मिलती है।
आईपीएल के इतिहास में अब तक इस स्टेडियम में कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 16 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 173 रन है जबकि दूसरी पारी का 158 रन है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। CSK VS GT के बीच होने वाले में दोनों टीमों में CSK के जीतने के चांसेस ज़्यादा है |
CSK VS GT : किसका पलडा होगा भारी
CSK VS GT के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेआफ मे जगह बनाने की राह आसान नही होगी क्योकि उनके बहुत से खिलाडी वापस अपनी टीम को ज्वाइन करने के लिए अपने देश वापस चले गए है उनमे से एक नाम पथिराना का भी है जो सीएसके के लिए अच्छे गेंदबाज रहे है उनके जाने से सीएसके की गेंदबाजी मे वो पैनापन थोडा कम हो गया है। वही अभी देशपांडे जैसे गेंदबाज भी है जो किसी भी टीम को आउट कर सकते है उन्होने 9 मैच में 12 विकेट लिए हैं और वही मुशतफिजुर रहमान 8 मैच में 10 विकेट ले चुके है.
वही उनकी बल्लेबाजी मे रितुराज गायकवाड ने 10 मैच मे 526 रन बनाए है और उनका साथ शिवम दूबे ने दिया है उन्होने 10 मैच में 316 रन बनाए है और रवींद्र जडेजा ने आल राउण्डर परफारमेंस दिया है पिछले मैच मे उन्होने 43 रन बनाए और 3 विकेट लिए , इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से मैच को अपनी तरफ करने का मादा रखते है |
गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच को जीत कर अपने हार के सिलसिले को खत्म करने की कोशिश करेगी वही उनके कप्तान शुभमान गिल के उपर बडी जिम्मेदारी होंगी | उनका बल्ला बहुत समय से शांत रहा है जिससे GT का बल्लेबाजी क्रम लडखडाया है और कुछ बल्लेबाज जैसे साई सुदर्शन जिन्होने इस आईपीएल सीजन मे 10 मैच मे 379 रन बना कर आऐ है। डेविड मिलर जो मध्य क्रम बल्लेबाज है लेकिन उनके इस सीजन मे ज्यादा रन नही आए है , वही नीचे क्रम मे राशिद खान ने जरूर कुछ अच्छी पारी खेल कर फिनिश करने की कोशिश करी है
गेदबाजी की बात की जाए तो उमरजाई के पास क्षमता है की वो चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजो को आउट कर सकते हैं | गुजरात अपने स्पिनरो पर ज्यादा निर्भर करते है जिसको लीड करते है नुर अहमद और राशिद खान उन्होने कुल 19 मैच मे 16 विकेट लिए हैं । CSK VS GT के मैच में बात करें तो CSK काफी ज़्यादा मज़बूत नज़र आती है GT के मुकाबले लेकिन कहते हैं न क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है ये तो समय बताएगा की आखिर कौन किसपे भारी होता है |
CSK VS GT : चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।
CSK VS GT : गुजरात टाइटन्स फुल स्क्वाड
डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.