IPL 2024 : कालसन ने मैच में लाया तूफ़ान , मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बजी बेंड
वाह क्या मैच था जितने भी दर्शक आज वानखडे पर मौजुद होंगे उनके पूरे पैसा वसूल हो गए होंगे अगर टीम की नजरिये से देखे तो आज मुंबई के फैन्स के लिए जरूर खराब रहा होगा लेकिन अगर आप क्रिकेट के फैन
है तो आज फुल ऑन मनोरंजक था। सनराइजर्स हैदराबाद ने जो बैटिग कर के 277 रनो का एक विशाल स्कोर मुंबई इंडियन के सामने रखा था जिसको मुंबई टीम नही बना पाई और 31 रन से हार का सामना करना पडा इस सत्र मे मुंबई टीम अपने दोनो मैच हार कर नीचे से दूसरे पायदान पर है वही आज का मैच जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अंक तालिका मे अपना खाता खोल लिया है।
कैसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतने के बाद मुंबई इंडियनस ने दिया हैदराबाद को पहले बैटिंग करने का न्योता हैदराबाद की तरफ से आई ओपनिंग जोडी मयंक और ट्रविस हेड दोनो ने धमाकेदार शुरूवात दी जब टीम का स्कोर 45 रन था तब मुबंई इन्डियन के कप्तान हार्दिक ने मयंक को 11 रन के स्कोर पर आउट किया उसके बाद तो जैसे रनो की बारीश होने लगी हेड ने पिच के चारो ओर रन बनाए और के इतिहास का सबसे तेज अर्ध शतक मात्र 18 बॉल खेल कर बना दिया उनका साथ दिया अभिषेक ने जो मंयक के आउट होने के बाद पिच पर आये थे। हेड का विकेट कोइटजी ने लिया जब सनरइजर्स का स्कोर 113 रन हो गए थे उससे पहले दोनो ने मिल कर 68 रन की साझेदारी कर चुके थे । हेड के आउट होने के बाद अभिषेक ने तेजी से रन बनाए जिसके कारण हैदराबाद ने 12 ओवर मे 150 रन बना लिए थे वही अभिषेक ने 23 बॉल पर 63 रन बना कर पियुश चावला का शिकार बने चौथे विकेट के लिए एडेन मारकरम और क्लासेन ने 116 रन की साझेदारी करी जिसमे मारकरम ने 28 गेंद पर 42 रन बनाए वही क्लासेन ने 34 गेंद पर 84 रन बनाए जिससे हैदराबाद का स्कोर 277 रन बन गया आपको बताते चले की यह IPL का सबसे बडा स्कोर है इससे पहले यह रिकोड रॉयल चैलेन्जर्स बैगंलोर के पास था उन्होने 263 रन बनाए थे।
277 रनो के विशाल लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुंबई इंडियन की टीम ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और इशान किशन की जोडी ने तेज से रन बनाने की कोशिश करी लेकिन जल्द ही रोहित 26 रन बना के हैदराबाद के कप्तान को अपना विकेट दे बैठे। वही इसान(34 रन) ज्यादा देर तक नही टिक सके वो भी सहबाज का शिकार बने जल्दी विकेट गिरने से हार का खतरा मंडराने लगा तभी तिलक वर्मा और नमन धीर ने पारी को संभाला दोनो ने मिल कर 84 रनो की साझेदारी करी जिसमे तिलक ने 34 गेंद पर 64 रन बनाए वही धीर ने 14 गेंद पर 30 रन बना कर इस साझेदारी मे अपना योगदान दिया। आखरी के ओवरो मे टिम डेविड ने बहुत कोशिश करी लेकिन मुंबई को जीत नही दिला सके। सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मुकाबला 31 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच
हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को मिला जिन्होने 63 रनो की पारी खेली जिसमे 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.