IPL 2024 : कौन होगा किसपे भारी , गुजरात टाइटंस या फिर पंजाब , क्या हो सकती आपकी Fantasy Team जानिए पिच रिपोर्ट से…
आज IPL 2024 में गुरूवार के दिन गुजरात टाइटंस और पंजाब के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जायेगा. गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं शुभमन गिल और पंजाब के कप्तान हैं शिखर धवन , जहाँ गिल की गुजरात टाइटंस आपना पिछला मैच जीती है तो वही शिखर धवन की पंजाब अपने दोनों पिछले मैच हारी है दोनों ही टीम्स के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट मैच होगा अगर पंजाब आज का मैच भी हारती है तो वो पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे चली जाएगी और गिल की गुजरात ट्राफी की और एक कदम और आगे बढ़ेगी , अब देखना ये है की आखिर कौन किसको मात देता है आज के इस IPL 2024 के मुकाबले में….
कैसी रहेगी आज पिच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज बहुत ही धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है क्यों की पिच रिपोर्ट के अनुसार आज के मैच की पिच बल्लेबाजों के हक में है क्यों की यहाँ की जो आउटफील्ड है वो काफी तेज़ है और तेज़ गेंदबाजों को थोड़ी मदद तो मिलती है लेकिन स्पिनर्स के लिए इस पिच में कुछ नहीं है. और अगर यहाँ पर खेले गए पिछले कुछ मैचों की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम्स ने यहाँ पर लगभग 200 का आंकड़ा छुआ है , तो दोनों ही कप्तानों की नज़र टॉस जितने पर होगी और पहले खेलने पर…
गुजरात टाइटंस और पंजाब हेड तो हेड
गुजरात टाइटंस की टीम IPL में कुछ ही सीज़न पुरानी है और ये उसका तीसरा सीज़न है और अब तक दोनों के बीच अब तक तीन मैच खेले गए है और तीन में से दो गुजरात टाइटंस ने जीते है और एक पंजाब की टीम ने अब आज देखना होगा की आखिर गिल की गुजरात दिखाती है आपना दम या फिर शिखर के पंजाब के पुत्र दिखाते है आपना जलवा….
दोनों टीम्स का स्क्वाड
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋधिमान साहा, रोबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रूसो।
जानते हैं क्या हो सकती है आज की Fantasy Team
विकेटकीपर: जोनी बैर्स्तो
बल्लेबाज: शिखर धवन , शुभमन गिल , बी साई सुदर्शन
ऑलराउंडर: सैम करन , लियाम लिविंगस्टोन , अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज: मोहित शर्मा , राशिद खान , , कागिसो रबाडा , हर्षल पटेल
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.