IPL 2024 आज गुजरात टाइटन्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स
आज 2024 का छठा मुकाबला गुजरात टाइटन्स का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के घर मे दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में भिडे़ंगी।आपको पहले ही बता दे की दोनो टीम अपना पहला मैच जीत कर आई है जहा चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेन्जर्स को 6 विकेट से हराया वही गुजरात टाइटन्स ने मुम्बई इंडियन्स को 6 रन से हराया। यह मैच दो नए कप्तान के लिए भी जरुरी है दोनों अपने दूसरे मैच को जीतने की भरपूर कोशिश करेंगे।
कैसे रहेगी पिच
चेपॉक स्टेडियम की पिच हमेशा ही स्पिनरों के लिए मददगार रही है इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुशकिल है क्योकि बल्ले पर बॉल आसानी से नही आती। स्पिनरो के साथ यह पेसरो को भी मदद मिलती है अगर कोई बल्लेबाज थोडी देर पिच पर समय बीता ले तो उसके लिए यह पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ज्यादा अच्छी बन जाती है। यहा पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 46 मैचों में जीत मिली है, जबकि 31 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है।
किसका पलडा होगा भारी
चेन्नई के आखिरी के 5 मैच देखे तो उन्हे 4 मैचो मे जीत तो सिर्फ 1 मे हार का सामना करना पडा है उनको उन्ही के घर मे हराना गुजरात के लिए बहोत बडी चुनौती होगी। गुजराच टाइटन्स न अपने पिछले 5 मैचों सिर्फ 3 मैच जीत सके है और वही 2 मैच मे उन्हे हार का सामना करना पडा। दोनो टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी मे अच्छा संतुलन है जहा गुजरात की तरफ से मोहित,राशिद उमरजई जैसे गेंदबाज है जो अपनी विरोधी टीम के लिए मुसिबत खडी कर सकते है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश खान, मोहित शर्मा, आर साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.