australia vs afghanistan highlights : अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप में हरा कर ग्रुप 1 में सेमी फाइनल्स की दौड़ को और भी ज़्यादा रोमांच से भरपूर्ण कर दिया है क्यों की अब ग्रुप 1 में टीम इंडिया अब तक के अपने सुपर-8 के दोनों मैच जीत कर टॉप पर है , लेकिन वही ऑस्ट्रेलिया को ये झटका लगते ही लग रहा है की सेमी फाइनल्स में उलटफेर के चांसेस बढ़ गए हैं | क्यों की अब ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच टीम इंडिया से होगा और अफगानिस्तान का बांग्लादेश से तो सेमी फाइनल्स में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों ही टीमों को अपने आखिरी मैच को जीतना होगा |
australia vs afghanistan highlight : क्या रहा मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवेर्स में 148 रन बनाये | पहले बल्लेबाजी करने आये रहमनुल्लाह गुरबाज ने 60 रन और इब्राहिम जादरान ने 51 रन की पारी खेली | ये दोनों ही अफगानिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज़ है और इनकी बदोलत ही अफगानिस्तान ने ये स्कोर खड़ा किया | करीम जन्नत ने 13 रन और नबी ने 10 रनों का योगदान दिया | और बाकी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके |
australia vs afghanistan highlight : ऑस्ट्रलिया की बल्लेबाजी पर एक नज़र
अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवेर्स में 148 रन बनाये जिसके जवाब में जब ऑस्ट्रलिया बल्लेबाजी करने उतरी तो लग रहा था की बड़े ही आराम से ऑस्ट्रलिया इस मैच को जीत लेगी क्यों की उनके बल्लेबाज़ काफी अच्छा परफोर्म करते आ रहे हैं लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट क्यों की ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ दें तो किसी भी बल्लेबाज़ का बल्ला नहीं चल सका यहाँ तक की ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर का भी नहीं |
50 ओवर वर्ल्ड कप में जो की 2023 में खेला गया था उसमे भी ग्लेन मैक्सवेल ही थे जिन्होंने अफगानिस्तान के मुह से जीत छीनी थी लेकिन अब की बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ | कुछ पलों के लिए ज़रूर लगने लगा था की इतिहास दौराहाया जाने वाला है जब ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक लगा दिया था लेकिन जल्द ही गुल्बदीन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल नूर को कैच थमा बैठे |
ट्रेविस हेड तो बिना खाता खोले ही नवीन-उल-हक की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए और उसके बाद डेविड वार्नर भी तीन रनों के निजी स्कोर पर नबी की गेंद पर नूर को कैच थमा बैठे और चलते बने | उसके बाद कप्तान मार्श भी 12 रन बना कर नवीन-उल-हक की गेंद पर निकलते बने | ऐसा लग रहा था की मानो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का रन बनाने का मन ही नहीं है और सब एकेक के बाद एक चलते बन रहे थे |
उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और स्टोनिस ने कुछ देर पारी को संभाला लेकिन जल्द ही स्टोनिस गुल्ब्दीन की गेंद पर आउट हो गए | फिर जैसे विक्केट्स की झड़ी लग गयी मानो टीम डेविड 2 रन उसके बाद वेड 5 रन , पर कमिंग्स 3 रन अश्तन अगर 2 रन और फिर एडम ज़ेम्पा 9 रन और जोश हज़ेल्वूद 5 रन और कुल स्कोर रहा ऑस्ट्रेलिया का 127 रन |
australia vs afghanistan highlight : अफगानिस्तान की गेंदबाजी
अफगानिस्तान की तरफ से नवीन-उल-हक ने 3 विकेट झटके और वही कप्तान रशीद खान ने एक विकेट और नबी ने एक विकेट लिए | और सबसे शानदार गेंदबाजी की गुल्ब्दीन ने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसे टीम की कमर तोड़ कर रख दी और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में इतने दबाव के बीच 4 विकेट लेने में कामयाब रहे |
australia vs afghanistan highlight : सेमी फाइनल्स की राह :
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के लिए सेमी फाइनल्स की राह आसान नहीं होने वाली है नतीजा कुछ भी हो सकता है | सेमी फाइनल्स में जाने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया को भारत को हराना होगा और दूसरी तरफ अफगानिस्तान को बांग्लादेश को हराना होगा | अगर दोनों ही टीम्स ने अपने अपने मैच जीते या फिर अपने अपने मैच हारे तो ऐसे में नेट रन रेट से फैसला होगा की कौन सी टीम सेमी फाइनल्स में जाएगी |
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.