MI VS KKR आईपीएल 2024 का 51वा मुकाबला वानखेडे मे होगा। यह मैच 3 मई 2024 शुक्रवार को खेला जाएगा। कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया है वही मुम्बई इंडियंस अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जाइंटस से हार कर आ रही है इस हार के साथ मुम्बई कि लगातार तीसरी हार है वही उनके लिए यह मैच जीतना बहुत खास होगा। वही अंकतालिका की बात की जाए तो दोनो टीम मे केकेआर के प्लेऑफ मे पहुँचने के ज्यादा चांसेस है उनके अभी 9 मैचो मे 12 अंक है वही मुम्बई इंडियंस ने 10 मैचो मे सिर्फ 6 अंक हासिल किये है। हेड टू हेड मुकाबले की बात की जाए तो अभी तक 32 मुकाबले दोनो टींम ने खेले है वही एमआई ने 23 मैच जीते है 9 मैच केकेआर टीम ने जीते है। MI VS KKR के इस मैच में KKR का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है.
MI VS KKR : वानखेडे की पिच कैसी रहेगी
वानखेडे स्टेडियम की पिच की बात करे तो यह हमेशा से बैटिंग पिच रही है लेकिन यहा गेंदबाजो के लिए भी बहुत कुछ है शुरूवात मे उन्हे स्वींग जरुर प्राप्त होती है जिससे उन्हे विकेट मिल सकते। दूसरी पारी मे जो भी टीम बैटिंग करती है वह यहा पर ज्यादा सफल हुई है। यहा बल्लेबाजो ने रनो का ढेर लगा रखा है इसी ग्राउण्ड पर पिछले सीजन मे 200 रन भी चेज किये गये है आईपीएल की बात करे तो यहा पर कुल 113 मैच खेले गए है जिसमे पहली बैटिंग करने वाली टीम 51 बार जीती है वही दूसरी बैटिंग करने वाली टीम 62 बार जीती है। इस स्टेडियम का अधिकतम स्कोर 235 रन का है जो आरसीबी ने एमआई के खिलाफ 2015 मे बनाया था वही न्युनतम स्कोर की बात करे तो 72 रन है जो कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ बनाया।
MI VS KKR : मौसम का हाल आइये जानते है जनाब
MI VS KKR के बीच जो मुकाबला खेला जाएगा उस दिन का बारिश के कोई आसार नही है वही मुंबई का अधिकतम तापमान 35 डीग्री सेलसियस है वही आद्रता की बात करे तो सिर्फ 60 परसेंट है।
MI VS KKR : इन प्लेयरो पर होंगी सबकी निगाहे
केकेआर टीम की बात की जाए तो उनके ओपनिंग जोडी अच्छी तरह से रन बना रही है पिछले मैच की बात की जाए तो फिल साल्ट और सुनील नरेन की जोडी ने 79 रन जोडे है जिसमे फिल ने 68 रन 33 गेंद पर बनाए वही सुनील नरेन ने 15 रन की पारी खेली। वही उनके कप्तान श्रेयश अय्यर ने भी बल्ले से योगदान दिया है उनके पास फिनिशर के रूप मे रिंकु सिंह जैसे बल्लेबाज है जो कम गेंद पर ज्यादा रन बना सकते है वही नीचे रसल आते है जो अगर पिच पर टिक गए तो मैच को एकतरफा करने की क्षमता रखते है वही गेदबाजी की बात करे तो मिशेल स्टार्क अभी अपनी लय मे नही लग रहे है वही हर्शित राना जैसे गेंदबाज है जो टीम को विकेट निकाल रहे है पिछले मैच मे वरण चक्रवती ने 4 ओवर मे 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे स्पिनर के रूप मे सुनील भी है जिन्होने 10 मैच मे 13 विकेट लिए है।
वही MI VS KKR के बीच होने वाले मैच में मुंबई इंडियन्स की बात करे तो जब से हार्दिक को कप्तान बनाया गया है तब से एमआर को हार का सामना करना पड रहा है रोहित शर्मा इशान किशन दोनो पारी की शुरूवात तो दे रहे है लेकिन उनमे से कोई भी बड़ी पारी नही खेल पा रहे है मिडिल मे किसी भी खिलाडी ने अभी तक रन नही बनाए है पिछले मैच मे मेधवाल ने जरूर एक 46 रन की पारी खेली थी उनका साथ दिया टिम डेविड ने 18 गेंद पर 35 रन बनाए है इनकी गेदबाजी की बात करे तो बुमराह ऐसे खिलाडी है जो सामने वाली टीम के बैटिंग लाइन अप के लिए मुसीबत पैदा कर सकते है। वही उनके कप्तान हार्दिक पाडेय ने भी पीछले मैच मे 4 ओवर मे 26 रन देकर दो सफलता हासिल कि थी। कोट्जे ने पिछले मैच मे 4 विकेट लिए थे उनका साथ मोहम्मद नबी ने भी उनका अच्छा साथ दिया.
MI VS KKR : मुबंई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, टिम डेविड, कु. कार्तिकेय सिंह, ऋतिक शौकीन, डुआन जानसेन, कैमरन ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मोहम्मद अरशद खान, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, झे अवोन रिचर्डसन, पीयूष चावला और राघव गोयल
MI VS KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड
नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.