T20 World Cup 2024 Squad सभी टीमों के एनोउंस कर दिए गए हैं लेकिन अभी हम बात करेंगे सिर्फ हमारी भारतीय टीम के बारे में , भारतीय टीम में आईपीएल की एक टीम के चार खिलाडी लिए गए हैं , लेकिन वह आईपीएल 2024 के इस सीज़न की सबसे फ्लॉप टीमों में से एक हैं और हम बात कर रहे हैं Mumbai Indians की , इस सीज़न में अब तक Mumbai Indians ने सबसे ख़राब खेल दिखाया है और वो अब आईपीएल 2024 से भी आउट हो चुकी है लेकिन उनके चार प्लेयर्स को T20 World Cup में टीम इंडिया की तरफ से शामिल कर लिया गया है. आइये जानते है कौन है वो प्लेयर्स जिन्हें T20 World Cup में जगह मिली है.
T20 World Cup 2024 Squad : कौन है Mumbai Indians के वो चार खिलाड़ी
Mumbai Indians के सबसे पहले खिलाडी है हमारे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जिन्हें इस बार भी टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी है अब देखना होगा की आखिर किस प्रकार रोहित शर्मा पिछले वर्ल्ड कप की हार को भुला कर 2024 के इस वर्ल्ड कप में कमाल दिखा पायंगे फ़िलहाल आईपीएल से Mumbai Indians का टिकेट कट चूका है.
दूसरे खिलाडी है Mumbai Indians के कप्तान और टीम इंडिया के वाईस कप्तान हार्दिक पांडेय इन्हें भी एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल किया गया है T20 World Cup के लिए और साथ ही दुबारा से वाईस कप्तान भी बनाया गया है. इस बीच आईपीएल में जैसा Mumbai Indians का खेल रहा रहा और साथ ही हार्दिक पांडेय का भी तो क्या हार्दिक को टीम में रखना सलेक्ट्रस का सही फैसला होगा अब ये तो समय ही बताएगा की आखिर ये सही होता है या फिर गलत !
तीसरे खिलाडी हैं हमारे बूम बूम बुमरह , जी हाँ Mumbai Indians की गेंदबाजी की कमान संभालने वाले खिलाडी जसप्रीत बुमरह को भी भारतीय टीम में जगह मिली है और इस समय आईपीएल में भी उनका शानदार खेल जारी है और पर्पल कैप के दावेदार भी हैं वो तो अब देखते है T20 World Cup में जसप्रीत बुमरह क्या कमाल दिखाते है.
और चौथे प्लेयर है SKY यानि की सूर्य कुमार यादव , वैसे तो सूर्य कुमार यादव ने इस सीज़न में कुछ ख़ास बल्ले से कमाल नहीं दिखाया है लेकिन सलेक्ट्रस ने उनपे भरोसा जाताते उन्हें टीम में जगह दी है , लेकिन ऐसा लगता है उनकी जगह शुभमन गिल को जगह मिलनी चाहिए थी क्यों की मिडिल आर्डर के लिए शिवम् दुबे और हार्दिक के साथ साथ रविन्द्र जडेजा भी है तो सूर्य कुमार की जगह तो नहीं बनती थी क्यों की उनका खेल भी इस समय बढ़िया नहीं चल रहा है.
T20 World Cup 2024 Squad : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के भी तीन खिलाड़ी चुने गए
दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ी भारतीय टीम मे जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। डीसी के कप्तान ऋषभ पंत के अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी टीम इंडिया में एंट्री मिली है।
राजस्थान रॉयल्स के भी 3 खिलाड़ी भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं। आरआर के कप्तान संजू सैमसन को भारतीय टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज चुना गया है। वहीं यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज होंगे और युजवेंद्र चहल स्पिन की कमान थामे हुए दिखाई देने वाले हैं।
T20 World Cup 2024 Squad : CSK के कप्तान को नहीं मिली जगह , RCB के ये दो खिलाडी हुए शामिल
CSK की तरफ से टीम इंडिया में T20 World Cup के लिए शिवम् दुबे और रविन्द्र जडेजा को जगह मिली है. हालांकि CSK के कप्तान ऋतुराज को अबकी टीम में जगह नहीं मिली है. RCB की तरफ से टीम इंडिया में किंग कोहली और सिराज को जगह मिली है.
T20 World Cup 2024 Squad : रिज़र्व में ये प्लेयर्स
T20 World Cup के लिए कुछ प्लेयर्स को रिज़र्व में भी रखा गया है और वो हैं शुभमन गिल , रिंकू सिंह , आवेश खान और खलील अहमद.
T20 World Cup 2024 Squad : भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह. रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.