SRH VS RR के बीच आईपीएल 2024 का 50वा मुकाबला 2 मई 2024 को राजीव गांधी स्टेडियम मे होगा आप सभी यह मैच शाम 7 बजे से जियो सिनेमा पर देख सकते है वही यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद लगाई जा सकती है। उनके पिछले मुकाबले की बात की जाऐ तो सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 78 रनो से हार का सामना पड़ा है यह उनकी लगातार दूसरी हार है इससे पहले उन्हे आरसीबी के हाथो 35 रनो से हार का सामना करना पड़ था इस मैच के बाद से एसआरएच की एक कमजोरी सबके सामने आ गई है कि एसआरएच के बल्लेबाज स्पिनरो को सही से नही खेल पा रहे है यही रणनीती आरसीबी ने लगाई और उन्हे सफलता मिली। वही उनका सामना होने जा रहा है जो अंकतालिका मे सबसे उपर बैठी हुई है वो अपनी लगातार पाचवी जीत हासिल करने के लिए उतरेगी उसने पिछला मैच लखनऊ सुपर जाइंटस को 7 विकेट से हारा कर आ रही है सनराइजर्स हैदराबद के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है क्योकि पहला तो यह उनके घर मे हो रहा है वही अब आईपीएल 2024 का आखिरी सत्र शुरू हो चुका है वह अपनी जगह प्लेऑफ मे अपनी जगह जरूर सुरक्षित करने की होगी उन्होने बहुत बार 200 के उपर का लक्ष्य दिया है उनकी भी कमजोरी गेंदबाजी ही है उन्होने बहुत बार 200 के उपर रन दिए है इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम के गेंदबाज आज अच्छी गेंदबाजी करेंगे। SRH VS RR के बीच एक बड़ा स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है क्यों की दोनों ही टीम्स इस सीज़न में कमाल का खेल दिखा रही हैं.
SRH VS RR : हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल और एसआरएच के बीच अब तक 18 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से दोनो टीम ने 9 मैच दोनो टीमो ने जीते है इससे इस मैच पर रोमांचक होने की उम्मीद है जहां एक तरफ बैटिंग के धाकड बल्लेबाज एसआरएच मे है वही इस आईपीएल 2024 की सभी टीमो के गेंदबाजी मे सबसे अच्छी गेंदबाजी आरआर की है , SRH VS RR के बीच एक घमासान मैच देखने को मिलेगा.
SRH VS RR : पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब पसंद आती है। ऐसे में एक बार फिर से हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते है।हैदराबाद ने जो 277 रनों का बड़ा स्कोर इसी मैदान पर आया था। यहां का मैदान बहुत छोटा है जिसके कारण यहा पर चौके और छक्के खूब लगते है। अगर टॉस की बात की जाए तो जो भी टीम का कप्तान इसे जीतेगा, वह इस मैदान पर 40 मुकाबले हुए है वही बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 बार जीते हैं और केवल 32 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
SRH VS RR : इन खिलाडी पर होगी निगाहे
SRH VS RR के मैच अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग की बात की जाए तो पिछले दो मैच हटा दिए जाए तो बैटिंग पूरी तरह से अच्छी लय मे नजर आ रही है जहा ओपनिंग मे अभिषेक कुमार और ट्रेविस हैड जैसे हिटर है जो पावरप्ले मे ही टीम का टोटल 100 रन के उपर बनाऐ वही इस आईपीएल शीजन 2024 का सर्वाधिक स्कोर भी इसी टीम ने बना रखा है मिडिल मे क्लासेन जैसे बल्लेबाज है जिन्होने 10 मैच मे 313 रन बनाए है वही उनके नीचे मारकरम है जो आराम ने टीक कर रन बनाते है वही राजस्थान रॉयल की बात की जाए तो उनकी बैटिंग मे भी बटलर जैसे बल्लेबाज हो जिन्होने इस आईपीएल मे दो शतक लगा चुके है वही उनके साथ ओपनिंग करने वाले यशस्वी जयशवाल है उनके नाम भी शतक है वही रियान पराग जैसा हिटर भी है जिसने 10 मैच मे 352 रन बना चुके है वही उनके कप्तान संजू सैमसन की बात का जाए तो उनके बल्ले से भी रन आए है उन्होने 10 मैच 387 रन बनाए है।
SRH VS RR के बीच होने वाले मैच में दोनो टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल का पलडा भारी है उनके पास यजुवेन्द्र चहल जैसे गेंदबाज जो अपनी टीम के लिए विकेट निकाल लेते है वे ट्रविस हैड और अभिषेक कुमार के सामने गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते है उन्होने 10 मैच मे 13 विकेट ले चुके है वही तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो बोल्ट और संदीप शर्मा जैसे गेदबाज के सामने रन बनाना बहुत मुश्किल हो सकता है वही हैदराबाद की बात करी जाए तो सिर्फ कमिंस ने 9 मैच मे 10 विकेट लिए है वही नटराजन ने 7 मैच मे 10 विकेट लिए है क्या सनराइजर्स हैदराबाद अपनी दो हार की सिलसिला थाम पायेंगी या राजस्थान रॉयल अपनी पाचवी जीत का स्वाद चख पाएगी यह तो कल का मैच होने के बाद ही पता चलेगा।
SRH VS RR : सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड
अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।
SRH VS RR : राजस्थान रॉयल्स टीम फुल स्क्वाड
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, प्रिसिध कृष्णा, तनुश कोटियन, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.