CSK VS PBKS के बीच आईपीएल 2024 का 49वा मुकाबला बुधवार 1 मई 2024 को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे होगा। अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंगस ने 78 रनो से हैदराबाद सनराइजर्स को इसी मैदान मे हारा चुके है। अपने घर पर चेन्नई को हराना बहुत ज्यादा मुश्किल है वही पंजाब किंग्स अपना पिछला मैच केकेआर को 8 विकेट से हरा कर आ रही है। सीएसके को अगर पलेऑफ मे जगह बनानी है तो उसको अपने हर मैच जीतने की कोशिश करनी होगी।
CSK VS PBKS : कैसी रहेगी पिच
चेपॉक स्टेडियम की पिच हमेशा ही स्पिनरों के लिए मददगार रही है इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुशकिल है क्योकि बल्ले पर बॉल आसानी से नही आती। स्पिनरो के साथ यह पेसरो को भी मदद मिलती है अगर कोई बल्लेबाज थोडी देर पिच पर समय बीता ले तो उसके लिए यह पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ज्यादा अच्छी बन जाती है। यहा पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 46 मैचों में जीत मिली है, जबकि 31 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है।
CSK VS PBKS : आईपीएल 2024 के कुछ तथ्य
- महेद्र सिंह धोनी अगर तीन छक्के लगा लेते है तो वह आईपीएल के इतिहास मे 250 आईपीएल छक्के मारने वाले व्यक्ति बन जाएगे वही दूबे को अपने छक्को के शतक मे मात्र 1 छक्के से दूर है
- धोनी ने 150 आईपीएल मैच जीतने वाले पहले प्यक्ति है
- रितुराज गायकबाड का शिकार कसिगो रबाडा की गेद पर बहुत बार हुआ है क्या वो कल भी आउट कर सकते है
- हर्शल पटेल जिनका डैथ ओवर मे गेंदबाजी बहुत आकर्षक करते है साथ ही साथ धोनी को भी एक बार अपना शिकार बना चुके है
CSK VS PBKS : इन खिलाडियो पर सबकी होगी निगाहे
सीएसके और पंजाब किंग्स की बात जाए तो पिछले मैच मे पंजाब के हीरो रहे बेयस्टो ने अपनी लय मे आने के संकेत दे दिया है उनके शतक से केकेआर के 262 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.लेकिन इस प्रदर्शन को क्या वो दोबारा रिपिट कर पायेगे यह देखना होग पिछले मैच मे बिमार रहे शिखर धवन क्या इस मैच के लिए फिट हो गऐ है वही शशांक सिंह ने 9 मैच पर 263 रन बना चुके है वही पंजाब के प्रभासिमरन सिंह ने 10 मैच पर 210 रन। वही रितुराज गायकवाड भी अपनी पुरी लय मे नजर आ रहे है पिछले मैच मे शतक लगा चुके है उन्होने 10 मैच पर 473 रन बनाए है। वही उनके हिटर शिवम दुबे भी बहुत ज्यादा रन बना रहे है।
वही दोनो की गेंदबाजी की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी का पलडा भारी है जहा उनके पास पथिराना है जिन्होने 7 मैच पर 15 विकेट लिए है वही मुशतफिजुर रहमान ने 8 मैच पर 14 विकेट लिए है वही पिछले मैच मे देशपांडे ने 4 विकेट लेके सनराइजर्स हैदराबाद को हराने म अपनी भुमिका निभाई वही पंजाब किंग्स की बात करे तो हरशर्ल पटेल ने 9 मैच पर 14 विकेट है वही अर्शदीप सिंह ने 10 मैच पर 13 विकेट लिए। कौन जीतेगा यह तो वक्त बतायेगा
CSK VS PBKS : हेड टू हेड मैच
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो अभी तक इन दोनो टीम ने 6 मैच जीते है वही पंजाब किंग्स ने 2 बार जीता है वही सीएसके 4 बार जीत हुई है।
CSK VS PBKS : चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड
एमएस धोनी , मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।
CSK VS PBKS : पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.