LSG VS MI का आईपीएल 2024 का 48वा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे होने जा रहा है यह मैच 30 अप्रैल दिन मंगलवार को 7 बजे खेला जाएगा। जहा लखनऊ अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल के हाथो 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। मुम्बई इंडियन्स जो अपना पिछला दिल्ली कैपिटल्स से 10 रन से हार कर आ रही है। वह इस मैच को जीत कर अपनी अंकतालिका मे अपनी रेकिंग मे सुधार करने की कोशिश करेगी।पिछले 5 मैचो की बात करे तो दोनो टीम को 2 मैच जीते है और 3 मे हार का सामना पड़ा है इससे पहले IPL मे ये दोनो टीमे 4 बार आमने सामने हुई है जिसमे लखनऊ सुपर ने सिर्फ 3 मैच जीते है वही मुम्बई इन्डियंस ने 1 मैच जीता है।
LSG VS MI : कैसे रहेगी लखनऊ की पिच
इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच काली मिट्टी की बनी है जिससे यह पिच स्पिनरो को मदद करती है इसलिए इस पर ज्यादा रन स्कोर करना बहुत मुश्किल होता है। वही पिच पर एकसमान उछाल नही देखने को मिलता है जिस मे बैटिंग करने मे परेशानी आती है।यहा स्पिनरो का सिक्का चलता है उन्हे इस पिच पर मदद मिलती है इन सभी कारणो से इस पर ज्यादा स्कोरिंग मैच देखने को नही मिलता है यह इस सत्र का पहला मैच है जो लखनऊ सुपर जाइन्ट अपने घर पर खेलेगे। इस मैदान मे एलएसजी ने 9 मैच खेले है और उसमे से 5 मैच मे जीत तो 4 मे हार का सामना करना पड़ा है। LSG VS MI के बीच इस समय देखते हुए लगता है की अज का मैच LSG ही जीतेगी .
LSG VS MI : टॉस मे क्या लेना चाहिए
लखनऊ सुपर जाइन्ट हो या राजस्थान रॉयल दोनो ही पहले टॉस जीत कर इस तरह की पिच पर पहले बैटिंग करना पसन्द करेंगी इस स्टेडियम में अब तक 9 टी 20 मुकाबले खेले गए है जिसमे पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 बार बाजी मारी है वही लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को 4 बार ही सफल हो पाई है। औसत स्कोर पहली पारी का इस पिच पर 156 रन रहा है, दुसरी पारी की बात करू तो सिर्फ 126 रन रहा है।
LSG VS MI : इन खिलाडीयो पर होगी निगांहे
मुम्बई इंडियंस को अगर देखे तो टीम जो पिछले दो मैच हारी है उसमे उसके ओपनिंग जोडी जो रोहित शर्मा और इशान किशन के बल्ले से रन नही आए फिर भी पूरी टीम ने पूरी कोशिश करी जीतने की। पिछले मैच मे 200 के उपर का रन चेज करने उतरी एमआई की टीम को सिर्फ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा इससे इनकी बल्लेबाजी मे डेप्थ तो है रोहित शर्मा के अलावा तीलक वर्मा, मेधवाल जैसे खिलाडी है जिन्होने अच्छा प्रर्दशन किया है पिछले मैच मे तिलक की 63 रन 32 गेंद पर बनाए उन्होने ने अपने 10 मैच मे 379 रन बनाए है उनसे टीम को ज्यादा उम्मीद होगी।उसके पहले मेधवाल 24 गेद पर 49 रन की पारी खेली थी
रोहित शर्मा ने 10 मैच मे 319 रन बनाए है।
इस आईपीएल 2024 सीज़न मे अगर गेंदबाजी की बात ना ही की जाए तो ज्यादा अच्छा होगा हर दूसरा मैच 200 के उपर का स्कोर बन जाता है गेदबाज को गेंदबाजी मे जरा सा भी मदद वाली पिच नही मिली नही लेकिन इकाना कि पिच स्लो साइड है इससे यहा पर गेदबाजो को थोडी मदद जरूर मिलेगी। एमआई के लिए बुमराह ने 9 मैच मे 14 विकेट लिए है वे एसे गेंदबाज है जिनके सामने रन जल्दी नही मिलते है वही कोटजे को भी रन जरूर पड़ते है लेकिन वो भी विकेट लेने का दम रखते ह वही आज पियुश चावला को पिच के स्लो होने से फायदा मिल सकता है। LSG VS MI के बीच अगर देखा जाये तो इस सीज़न में अब तक LSG ने MI से अच्छा खेल दिखाया है.
एलएसजी की बात की जाए तो वह अपने होम ग्राउण्ड पर खेल रहे है इस शीजन की बात की जाए तो बहुत कम मैच एलएसजी ने अपने मैदान पर हारे है उनके कप्तान केएल राहुल अच्छे लय मे नजर आ रहे है वही चेन्नई सुपर किंग्स के मैच मे जीत के नायक रहे स्टोयनिस के लिए भी यह मैदान अच्छा साबित हुआ है उनके साथ नीचे के साई होप जिन्होने कुछ यादगार पारी तब खेली जब टीम को उनकी जरूरत थी वही पूरन नीचे आकर कुछ दमदार छक्के लगा सकते है
वही अगर एलएसजी की गेंदबाजी की बात की जाए तो अपने मैदान पर वो 160 रन के उपर अधिकतर समय जीत जाते है इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके गेंदबाज जैसे नवीन उल हक जिन्होने6 मैच मे 10 विकेट ले चुके है वही विशनोई को भी भुला नही जा सकता वह भी टीम के लिए विकेट ले सकते है
तेज गेदबाजी की बात की जाए तो मयंक यादव की तेज गेदबाजी का सामना करना पड सकता हे वही यश ठाकुर जिन्होने 9 मैच मे 13 विकेट लिए है जिसमे 1 मैच मे 5 विकेट भी शामिल है।
LSG VS MI : लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल (कप्तान)
क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद। अरशद खान।
LSG VS MI : मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड
रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.