GT VS RCB के बीच आईपीएल 2024 में आज 28 अप्रैल को पहला मुकाबला खेला जाएगा, जो सीज़न का 45वां मैच होगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. अगर ये मैच RCB जीती है तो वो इस सीज़न की तीसरी जीत हासिल करेगी और अगर ये मैच GT जीती है तो इस सीज़न की पांचवी जीत हासिल करेगी.
GT VS RCB के बीच , RCB ने अब तक इस सीज़न में कुल 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 उसे जीत हासिल हुई है और बाकी के 7 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. और वही GT की बात करें तो उसने भी अब तक 9 मैच खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है और 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
आइये जानते है आज की पिच कैसे रहेगी.
GT VS RCB : पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. यहाँ का स्कोर लगभग 180 से 190 के आस पास का रहता है. और दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना जायदा सही रहेगा. GT VS RCB के बीच देखना है आज क्या होता है.
GT VS RCB : इन प्लेयर्स पर होगी नज़र
GT की बात करे तो इनका कोई प्लेयर कुछ ख़ास कमाल अब तक नहीं दिखा पाया है शुभमन गिल और साईं सुरदर्शन को छोड़ दें तो किसी ने भी कुछ ख़ास बल्लेबाजी नहीं की है दोनों ने ही अब तक 300 से अधिक रन बनाये है और GT के गेंदबाजों की बात करें तो लगभग सभी काफी महंगे साबित हुए है मोहित शर्मा , उमेश यादव , संदीप इन सभी ने बहुत रन पिटवाये हैं और मोहित शर्मा ने तो पने 4 ओवेर्स में 73 पिटवाये थे ये आईपीएल का अब तक सबसे महंगा स्पेल साबित हुआ है.
वही RCB की बात करें तो बल्लेबाजी में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन RCB पर हमेशा की तरह ऐसा ग्रहण लगा हुआ है जो जाने का नाम नहीं लेता है विराट की बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं है लेकिन टीम का आल ओवर खेल RCB को जीत दिलाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है. GT VS RCB के बीच होने वाले आज के मैच में रजत पाटीदार भी शानदार खेल दिखा सकते है उन्होंने इस सीज़न में साधारण शुरुआत की थी लेकिन अब वह आपनी लय में आ चुके है , दोनों टीम्स को देखते हुए लगता है की मैच रुख किसी की भी तरफ हो सकता है.
GT VS RCB : हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक GT VS RCB तीन बार अपास में भिड़े हैं और दो बार GT ने RCB को हाराया है और सिर्फ एक बार ही RCB ने GT से मैच जीता है. अब RCB जीत के साथ इस नंबर को बराबर करना चाहेगी.
GT VS RCB : लाइव स्ट्रीमिंग
बेंगलुरु और गुजरात के बीच खेला जाने वाला मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबले की ‘फ्री’ लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी.
GT VS RCB : गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर.
GT VS RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.