CSK VS SRH आईपीएल 2024 का 46वा मुकाबला रविवार 28 अप्रैल 2024 को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे होगा। सनराइजर्स हैदराबाद अपना पिछला मैच रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलुरू से हार कर आ रही है चेन्नई की बात की जाए यह पहली बार देखा गया है कि सीएसके अपने होम ग्राउण्ड पर मैच हार रही है जैसे लखनऊ सुपर जाइंटस की बात की जाए उनसे लखनऊ मे मिली हार के साथ अपने घर पर उसी टीम से फिर से मिली हार से यह साबित हो गया है कुछ तो टीम मे गडबड है उन्हे इस हार से निकलना होगा क्योकि अब उनका मुकाबला जिस टीम से होने जा रहा है वो इस शीजन सभी विपछी टीम के लिए सरदर्द बनी हुई है हालाकि अगर इन दोनो के इतिहास की बात की जाए तो 20 मुकाबले दोनो ने आपस मे खेले है वही इन सभी मे एसआरएच को 14 मे हार का सामना करना पड़ा है वही सिर्फ 6 मे जीत मिली है लेकिन इस बार एसआरएच की टीम बैटिंग के मामले मे बहुत ज्यादा खतरनाक लग रही है।
CSK VS SRH : कैसी रहेगी पिच
चेपॉक स्टेडियम की पिच हमेशा ही स्पिनरों के लिए मददगार रही है इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुशकिल है क्योकि बल्ले पर बॉल आसानी से नही आती। स्पिनरो के साथ यह पेसरो को भी मदद मिलती है अगर कोई बल्लेबाज थोडी देर पिच पर समय बीता ले तो उसके लिए यह पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ज्यादा अच्छी बन जाती है। यहा पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 46 मैचों में जीत मिली है, जबकि 31 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है।
आंकड़े जो बन सकते है
- चेन्नई के लिए अगर महेंद्र सिंह धोनी 5 कैच पकड़ लेते है तो वह आईपीएल इतिहास मे 150 कैच पकड़ने वाले खिलाडी बन जाऐंगे।
- धोनी CSK की तरफ़ से आईपीएल में 250 सिक्सर मारने वाले एकमात्र खिलाड़ी बनने से तीन सिक्सर दूर हैं।
CSK VS SRH : इन खिलाडियो पर सबकी होगी निगाहे
सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिग की बात करे ट्रेविस हेड और अभिषेक कुमार की जोडी ने खुब धमाल मचा रखा है जब जब इन दोनो के बल्ले चलते है तो नए नए किर्तीमान बन जाते है बस पिछले मैच मे दोनो पावसप्ले मे आउट हो गए थे जिससे आरसीबी के हाथो हार का सामना करना पडा लेकिन इन दोनो के बाद क्लासेन है जो गेंद को हिट करके खेलना पसंद करते है वे भी इस सत्र मे छक्को की बारिश कर रहे है बस मारकम अभी अपनी लय मे नजर आ रहे है। एसआरएच की सबसे बडी परेशानी है उनकी गेंदबाजी जो उनकी बैटिंग की वजह से उसका इतना एक्सपोसर नही हुआ है टीम के कप्तान कमिंस जरूर अपने गेंदबाजो का अच्छा इस्तेमाल कर रहे है कमिंस ने 8 मैच मे 10 विकेट लिए है वही नटराजन ने भी 7 मैच मे 13 विकेट लिए है।
चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उनके कप्तान रितुराज गायकवड खुद अपनी टीम को सामने से लीड कर रहे है भले ही पिछला मैच सीएसके हार गई हो लेकिन उनके कप्तान का शतक लगाना ही उनके बैटिंग के लय को दिखाता है वही उन्होने ने अबतक 10 मैच मे 435 रन बना चुके है वही उनके फिनिशर के ऱूप मे शिवम दुबे जैसे प्लेयर है जो 10 मैचो 335 रन बना के टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली है वही सबसे नीचे आते है खुद महेंद्र सिंह धोनी जो 5 गेंद पर 24 रन बनाने के हिम्मत रखते है वही गेंदबाजी की बात की जाए तो पथिराना जैसे गेंदबाज किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकता है अभी तक 7 मैचो मे 15 विकेट वो ले चुके है वही मुशतफिजुर रहमान है जिन्होने 7 मैच मे 12 विकेट ले चुके है वही हैदरबाद की ओपनिंग के सामने शायद मोइन अली गेंदबाजी करते हुए दिख सकते है
CSK VS SRH : चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड
एमएस धोनी , मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान),राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।
.
CSK VS SRH : सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वाड
अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन,अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.