KKR VS DC आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला कोलकत्ता के ईडन गार्डन पर होगा। यह मैच सोमवार 28 अप्रैल 2024 को शाम सात बजे से खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मैच की बात करे तो मुम्बई इंडियनंस को 10 रन की हारा कर आ रही है वही दूसरी तरफ केकेआर को भी पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से हराया था। दोनो टीमो की बात करे तो पिछले 5 मैचो मे केकेआर ने सिर्फ 2 मैच जीते है वही 3 मैचो मे हार का सामना करना पड़ा है वही दिल्ली कैपिटल्स को पिछले 5 मैच सिर्फ 1 मैच हारा वही 4 मे जीत हासिल की है वही अपना यह मैच जीत कर अपने जीत की राह पर आगे बढना चाहेगी इन दोनो के हेड टू हेड मुकाबले की बात करे तो केकेआर ने 5 मैचो मे 2 बार दिल्ली कैपिटल्स को हाराया है वही दिल्ली कैपिटल्स के हाथो 3 मैच मे हार का मुह देखना पडा है।
KKR VS DC के इस मैच में क्या इस बार दिल्ली कैपिटल्स KKR को उसके ही घर में हारने में कामयाब होगी यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा.
KKR VS DC : कैसी रहेगी पिच
ईडन गार्डन्स की पिच की बात करे तो मैच के शुरुआत में स्विंग और तेज गेंदबाजों की सहायता के लिए यह पिच जानी जाती है। जैसे-जैसे मैच की पारी आगे बढ़ती है, वही पिच धीमी होने लगती है, पिच मे दरार पड़ने लगती है जिसके कारण गेंद असमान घूमने और उछलने लगती और स्पिनर को मदद मिलने लगती हैं।इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाता है। इस पिच पर 86 मुकाबले हुए है पहली बैटिंग करनी वाली टीम 20 बार जीती है वही दूसरी पारी बैटिंग करने वाली टीम 56 बार जीती है। आईपीएल के मैच की बात करे तो यहा पर तेज गेंदबाजो को ज्यादा विकेट मिले है अगर हम उनकी तुलना करे स्पिनरो से। औसत पहली पारी का स्कोर 184 रन बनते है वही दूसरी पारी में 174 औसत से रन बनते है।
KKR VS DC : क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, KKR VS DC के आज के मैच में कोलकत्ता का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. वहीं यह मैच दोपहर मे होगा जिससे प्लयेर को गर्मी और उमस का सामना करना पडेगा. इन सब से यह पता चल रहा है कि क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.
KKR VS DC : इन प्लेयर पर होगी निगाहे
केकेआर की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत है उनके पिछले मुकाबले की बात करे तो उन्होने पंजाब किंग्स के सामने 261 रनो का विशाल स्कोर बनाया था जिसमे की उसकी ओपनिंग जोडी फिल साल्ट ने जहा 75 रन 37 गेंद पर बनाए वही सुनील नरेन ने 32 गेंद पर 73 रन की पारी खेली थी अब तक के मैचो की बात करे तो अधिकतर मैच मे इन दोनो ने अच्छी शुरूवात दी है वही उनका मिडिल ओर्डर ने भी ज्यादा निराश नही किया है वही उनके फिनिशर रिंकु सिंह और रसल जैसे पावर हिटर है जो रनो की गति को बहुत तेज कर सकते है. KKR VS DC का आज का मैच बहुत ही हाई स्कोरिंग वाला हो सकता है.
वही बस उनकी परेशानी उनकी गेंदबाजी है जो पिछले मैच मे 261 रन बनाने के बाद भी उन्हे हार का सामना करना पड़ा इस आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाडी रहे मिशेल स्टार्क को भी ज्यादा सफल नही रहे है वही उनके अलावा हर्षित राना हो यह सुनील नरेन किसी भी गेंदबाज ने ज्यादा प्रभावित नही किया वही अगर इस आईपीएल 2024 की शीजन मे लगभग हर तरफ बल्लेबाज का ही बोलबाला रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स अपना पिछला मैच मुम्बई इंडियंस को 10 रनो से हारा कर आ रही है उसी मैच मे फ्रेशर ने 27 गेंद पर 84 रन बनाए थे वही उनका का साथ दिया था अभिषेक पोरेल ने दिया उन्होने 27 गेंद पर 34 रन बनाए है थे नीचे के बल्लेबाज भी अच्छे खासे रन बनाए है स्टब्स के लिए यह शीजन अच्छा रहा है गेदंबाजी मे जरूर अभी कुछ हासिल नही हुआ है लेकिन उनके बल्ले ने खुब रन बनाए है बल्लेबाजी की कमान इस वक्त मुख्य तौर पर तीन बल्लेबाज पर है वो है फ्रेशर, पंत और स्टबस है अगर केकेआर को आराम से जीत हासिल करनी है तो उनको तीन को जल्दी आउट करना होगा।
वही दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बडी परेशानी है उनकी कंसीसटेंसी जो परफोरफेंस की है कभी अच्छी बैटिंग करते तो कही बिल्कुल भी रन नही बना पाते है वही उनकी गेंदबाजी भी वो पैनापन नजर नही आता है कुलदीप यादव जरूर एक अच्छा विकल्प है उन्होनो गुजरात टाइटंस की जीत मे एक अच्छी भूमिका निभाई थी वही यश दयाल से भी दिल्ली का टीम को उम्मीद होगी
आराम से जीत हासील कर सकती थी उन्होने 8 विकेट गिरा भी लिए थे वरुण जिन्होने 10 मैच पर 12 विकेट लिए है वही वैभव ने 6 मैच पर 10 विकेट पर लेके आए। KKR VS DC के मैच में DC के हौसले काफी बुलंद होंगे और साथ ही KKR के भी क्यों की दोनों ही टीम्स की बल्लेबाजी काफी खतरनाक है.
KKR VS DC : कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (w), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (c), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, श्रीकर भरत। मुजीब उर रहमान, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोरा, दुशमंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा
KKR VS DC : दिल्ली कैपिटल फुल स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार , हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.