LSG VS RR IPL 2024 का 44वा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे होने जा रहा है यह मैच 27 अप्रैल दिन शनिवार को 7 बजे खेला जाएगा। जहा लखनऊ अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हारा दिया था। राजस्थान रॉयल जो अपना पिछला मैच मुंबई इंडियन्स को 9 विकेट से हारा चुकी है वह इस मैच को जीत कर अपनी चौथी जीत के लिए अग्रसर होगी। पिछले 5 मैचो की बात करे तो लखनऊ सुपर ने 3 मैच जीते है और 2 हारे है वही राजस्थान रॉयल ने अपने पिछले 5 मैचो मे 1 हारे तो 4 मे जीत हासिल हुई है
इससे पहले IPL मे ये दोनो टीमे 4 बार आमने सामने हुई है जिसमे लखनऊ सुपर ने सिर्फ 1 मैच जीते है वही राजस्थान रॉयल ने 3 मैच जीते है।
LSG VS RR IPL 2024 : कैसे रहेगी लखनऊ की पिच
इकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच काली मिट्टी की बनी है जिससे यह पिच स्पिनरो को मदद करती है इसलिए इस पर ज्यादा रन स्कोर करना बहुत मुश्किल होता है। वही पिच पर एकसमान उछाल नही देखने को मिलता है जिस मे बैटिंग करने मे परेशानी आती है।यहा स्पिनरो का सिक्का चलता है उन्हे इस पिच पर मदद मिलती है इन सभी कारणो से इस पर ज्यादा स्कोरिंग मैच देखने को नही मिलता है यह इस सत्र का पहला मैच है जो लखनऊ सुपर जाइन्ट अपने घर पर खेलेगे। इस मैदान मे एलएसजी ने 9 मैच खेले है और उसमे से 5 मैच मे जीत तो 4 मे हार का सामना करना पड़ा है।
LSG VS RR IPL 2024 : टॉस : बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जाइन्ट हो या राजस्थान रॉयल दोनो ही पहले टॉस जीत कर इस तरह की पिच पर पहले बैटिंग करना पसन्द करेंगी इस स्टेडियम में अब तक 9 टी 20 मुकाबले खेले गए है जिसमे पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 बार बाजी मारी है वही लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को 4 बार ही सफल हो पाई है। औसत स्कोर पहली पारी का इस पिच पर 156 रन रहा है, दुसरी पारी की बात करू तो सिर्फ 126 रन रहा है।
LSG VS RR IPL 2024 : लखनऊ सुपर जाइंटस की बैटिंग बनाम राजस्थान रॉयल की गेंदबाजी
लखनऊ के घर पर मैच है तो जाहिर है कि उनको इसका एडवांटेज जरूर होगा। मारकस स्टोइनिस को उन्हे जरुर जल्द से आउट करने की कोशिश करनी होगी क्योकि वह अगर पिच पर रहेंगे तो रन बहुत तेजी से अपनी टीम के लिए बना पाएंगे उनकी पिछली पारी मे उन्होने 124 रन 63 गेंद पर बना लिए थे। एलएसजी के कप्तान के एल राहुल है जो विपछी टीम के लिए घातक साबित हो सकते है। वह निकोलस पूरन भी 10 मैच मे 252 रन बनाए वह भी 154 की स्ट्रइक रेट से बैटिंग कर सकते है उन्होने 34 रन 15 गेंद पर बनाए थे.
राजस्थान रॉयल की गेंदबाजी की बात करे तो चोट से वापस आने के बाद संदीप शर्मा ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लिए थे उन्होने 4 ओवर मे 18 रन दिये वही बोल्ट ने 4 ओवर मे 32 रन देकर 2 विकेट लिए है वही यजुवेंद्र चहल जो इस शीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है एसे गेंदबाजो के होते हुए एलएसजी के बल्लेबाजी को कडी मेहनत करनी होगी रन बनाने के लिए।
LSG VS RR IPL 2024 : राजस्थान रॉयल बैटिंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंटस
आरआर की बैटिंग बहुत ज्यादा ही मजबूत है जहा पिछले मैच मे यशस्वी जयशवाल ने शतक लगाया है वही जोश बटलर ने भी केकेआर के मैच मे शतक लगा चुके है वही राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन ने भी अच्छे खासे रन बना चूके है वह इस बात पर वही रियान पराग जैसे बल्लेबाज भी है जो बहुत तेजी से रन बना चुके है 9 मैचो मे 328 रन बना चुके है।
वही गेंदबाजी की बात करे तो पिछले मैच मे इसी मैदान मे एलएसजी ने 166 रनो के लक्ष्य को डिफेंड कर दिया था जिसमे उनके गेंदबाजो मे यश ठाकुर ने 5 विकेट लिये थे वही नवीन उल हक जैसे स्पिनरो को मदद मिलती है उन्होने 7 मैचो मे 12 विकेट लिए है वही कुणाल भी इस विकेट पर प्रभावी हो सकते है पिछले मैच मे उन्होने 3 विकेट लिए थे।
LSG VS RR IPL 2024 : दोनों टीम्स इस प्रकार से हैं
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद। अरशद खान।
पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड : शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा , शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.