DC VS GT IPL 2024 का 40वां मुकाबला है जो दिल्ली के होमग्राउण्ड अरूण जेटली स्टेडियम होने जा रहा है यह मैच आप शाम 7 बजे से जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। जहा दिल्ली कैपिटल्स अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से 67 रनो से हार कर आ रही है वही गुजरात टाइटंस अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा कर आ रही है। प्लेआफ के लिए दोनो टीम को अब से हर मैच जीतने होंगे नही तो वो प्लेआफ मे जगह नही बना पायेंगे। गुजरात टाइटंस ने अबतक 8 मैच मे 8 पाइंट पर है वही दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 मैच पर 6 पाइंट पर पिछले 5 मैचो की बात करे तो गुजरात टाइटंस व दिल्ली कैपिटल्स दोनो ने ही 2 मैच जीते है वही 3 मैच मे हार का सामना करना पडा।
DC VS GT IPL 2024 : पिच का हाल
पहले फिरोज शाह कोटला की पिच पर स्पिन का बोलबाला था लेकिन जब से पिच फिर से बनाई गई है तब से तेज गेंदबाज को लेटरल मुवमेंट और बाउंस प्राप्त होती है पहले कुछ मैचो के लिए दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउण्ड विशाखापटनंम था वुमन प्रिमियर लीग के मैच हुए थे क्योकि इस पिच को रिकवर होने के लिए टाइम दिया गया था ।इस आईपीएल 2024 का पहला मैच जो दिल्ली के ग्राउण्ड पर खेला गया तब हैदराबाद ने 266 रन बनाया था इस पिच पर ज्यादा रन बनने की उम्मीद होगी। इस स्टेडियम पर लगभग 85 आईपीएल मैच हुए है वही इसमे पहले बैटिंग करने वाली टीम को 38 बार जीत मिली है वही दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम को 46 बार जीत मिली जाती अधिकतम टीम का टोटल इस स्टेडियम पर है 213 रन है वही न्युनतम टीम को टोटल 83 रन है।
DC VS GT IPL 2024 : मौसम का क्या हाल है
अगर मौसम की बात करे तो इस मैच पर गर्मी की वजह से दिन मे तो तापमान ज्यादा रहेगा लेकिन शाम तक तापमान मे गिरावट देखी जा सकती है वही बारिश की कोई संभावनाए नजर नही आ रही है इतने दिनो बाद दिल्ली की जनता, अपनी टीम अपने होम स्टेडियम पर खेलेगी ।
DC VS GT IPL 2024 : इन खिलाडी पर होंगी सबकी निगांहे
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को उसके अपने घर पर 89 रन पर आउट कर दिया था। लेकिन पिछले मैच की कोटला की पिच पर जिस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने 266 रन बना कर उस जीत के नशे को खत्म कर दिया। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की बात करे तो उनको उस मैच मे जरूर जेक फ्रेशर, स्टबस , पोरेल जैसे उभरते खिलाडी मिले है अब उनकी परीक्षा गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगी क्या वह अपने प्रर्दशन से दिल्ली गुजरात को हरा पाएगी की नही ये देखने की बात होगी।
कैपिटल्स की बात करे तो स्पिनरो मे कुलदीप यादव व अक्षर पटेल है जिन्होने पिछले मैच पर ज्यादा रन नही दिए उनके 4 ओवर मे 29 रन देकर 1 विकेट लिए थे जिस मैच मे 450 रन से ज्यादा रन बने थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह अच्छी गेंदबाजी कर सकते है वही टाइटंस की बात करे तो उनके लिए शुभमान गिल को बैटिंग करनी होगी जब भी उनके बल्ले से रन बनते है तब उनकी टीम जीतती है
टाइटंस की गेदबाजी दिल्ली की तुलना मे बहुत अच्छी है जहा दिल्ली के पास इशात शर्मा जैसे तेज गेंदबाज है वही मोहीत शर्मा और उमरजई जैसे तेज गेंदबाजो से सजी गुजरात की टीम अपने दिन पर किसी भी टीम को हरा सकती है क्या वह दिन आज है कि नही वो देखने की बात होगी।
DC VS GT IPL 2024 : टीम्स कुछ इस प्रकार हैं
DC VS GT IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल फुल स्क्वाड :
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, लुंगी एनगिडी, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश ढुल, मुकेश कुमार , हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झे रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक छिकारा।
DC VS GT IPL 2024 : गुजरात टाइटन्स फुल स्क्वाड :
डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.