IPL 2024 का 36वां मुकाबला KKR VS RCB के बीच कोलकत्ता के ईडन गार्डन पर होगा। यह मैच रविवार 21 अप्रैल 2024 को दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। आरसीबी के पिछले मैच की बात करे तो एसआरएच से 25 रन की हार मिली वही दूसरी तरफ केकेआर को भी राजस्थान रॉयल ने उन्हे 2 विकेट से हराया था। दोनो टीमो की बात करे तो पिछले 5 मैचो मे केकेआर ने सिर्फ 3 मैच जीते है वही 2 मैचो मे हार का सामना करना पड़ा है.
वही आरसीबी को अभी तक एक के शीजन मे 7 मैच मे से सिर्फ 1 मैच मे जीत मिली है उन्होने पिछले 5 मैच लगातार हारे हुए है वह अपनी इस हार को जीत मे चेंज करना चाहेगे इन दोनो के हेड टू हेड मुकाबले की बात करे तो केकेआर ने 5 मैचो मे 4 बार हाराया है वही आरसीबी के हाथो 1 मैच मे हार का मुह देखना पडा है। तो क्या इस बार KKR VS RCB के ईद मैच में KKR , RCB को हारा कर अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने मे कामयाब होगी.
KKR VS RCB : कैसी रहेगी पिच
ईडन गार्डन्स की पिच की बात करे तो मैच के शुरुआत में स्विंग और तेज गेंदबाजों की सहायता के लिए यह पिच जानी जाती है। जैसे-जैसे मैच की पारी आगे बढ़ती है, वही पिच धीमी होने लगती है, पिच मे दरार पड़ने लगती है जिसके कारण गेंद असमान घूमने और उछलने लगती और स्पिनर को मदद मिलने लगती हैं।इस तरह की पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाता है।
इस पिच पर 86 मुकाबले हुए है पहली बैटिंग करनी वाली टीम 20 बार जीती है वही दूसरी पारी बैटिंग करने वाली टीम 56 बार जीती है। आईपीएल के मैच की बात करे तो यहा पर तेज गेंदबाजो को ज्यादा विकेट मिले है अगर हम उनकी तुलना करे स्पिनरो से। औसत पहली पारी का स्कोर 184 रन बनते है वही दूसरी पारी में 174 औसत से रन बनते है। KKR VS RCB के आज के मैच में देखा जाये तो KKR का पलड़ा भारी है.
KKR VS RCB : क्या रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में आज का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. वहीं यह मैच दोपहर मे होगा जिससे प्लयेर को गर्मी और उमस का सामना करना पडेगा. इन सब से यह पता चल रहा है कि क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.
KKR VS RCB : इन प्लेयर पर होगी निगाहे
कोलकत्ता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी बहुत दमदार है अगर उनकी ओपनिंग की बात करे तो फिल साल्ट और सुनील नरेन एक जबरदस्त जोड़ी है जिसमे से 109रन 56 गेंद पर सुनील नरेन की पारी खेली थी पिछले मैच मे जरूर राजस्थान रॉयल से मिली हार को भुला कर उन्हे अपनी जीत की राह पर वापस आने की तैयारी करनी होगी वही आखिरी ओवरो मे रसल और रिंकु सिंह जैसे बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजो के लिए एक खराब सपने जैसे साबित होगे रिंकु सिंह ने 9 गेंद पर 20 रन बनाए थे.
आरसीबी की बात करे तो उनके पास बैटिंग की जो लाइन अप है वह किसी भी आईपीएल टीम के पास नही है उन्हे स्टार प्लेयर कोहली जबरदस्त लय मे है उनके बल्ले से इस बार रनो का अम्बार लगा दिया है पिछला मैच जो सनराइजर्स हैदारबाद से आरसीबी हारी है अगर उस मैच की बैटिंग की बात करे तो विराट कोहली ने 42 रन 20 गेंद पर वही उनके कप्तान फाफ ने 62 रनो की पारी खेली वही दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर वाली पारी खेली उन्होने 35 गेंद पर 83 रन बनाए 288 रन के लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम सिर्फ 25 रन से हारी यह दर्शाता है कि इस टीम किसी को भी हरा सकती है , KKR VS RCB के मैच में अगर पूछा जाये मज़बूत टीम कौन सी है तो KKR को ही एक मज़बूत टीम कहा जायेगा.
आरसीबी की इतनी अच्छाई है तो एक खराब चीज भी वह है उनकी गेंदबाजी उन्होने अभी तक मे सबसे ज्यादा 11.36 के रन रेट से रन दिया है आरसीबी को कोई गेंदबाज अपना प्रभाव नही डाल पाए है वही केकेआर के गेंदबाज सुनील नरेन रान और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज जो विपछी टीम को ज्यादा रन बनाने नही देते है. पिछले मैच भी अगर बटलर का शतक न आता तो केकेआर आराम से जीत हासील कर सकती थी उन्होने 8 विकेट गिरा भी लिए थे वरुण जिन्होने 10 मैच पर 12 विकेट लिए है वही वैभव ने 6 मैच पर 10 विकेट पर लेके आए। KKR VS RCB के बीच होने वाले आज के मुकाबले में अगर RCB की तरफ से विराट कोहली को छोड़ दें तो उनकी टीम ने अब तक लगभग हर मैच में निराशाजनक ही खेल दिखाया है.
KKR VS RCB : कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, श्रीकर भरत। मुजीब उर रहमान, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोरा, दुशमंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा
KKR VS RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फुल स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.