CSK VS LSG IPL 2024 : आईपीएल 2024 का 34वा मैच लखनऊ सुपर जाइन्ट और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे होने जा रहा है यह मैच 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को 7 बजे खेला जाएगा। जहा लखनऊ अपना पिछला मैच कोलकत्ता नाइट राइडर्स से 8 विकेट से हारने के बाद अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स जो अपना पिछला मैच मुंबई इंडियन्स को 20 रनो से हारा चुकी है वह इस मैच को जीत कर वो अपनी लगातार तीसरी जीतने की कोशिश करेगी। अगर दोनो टीम की बात करे तो एलएसजी जहा अपने पिछले दो मैच लगातार हार कर आ रही है वही चेन्नई सुपर किंग्स अपने दो मैच जीत कर आ रही है। पिछले 5 मैचो की बात करे तो लखनऊ सुपर ने 3 मैच जीते है और 2 हारे है वही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले 5 मैचो मे 2 हारे तो 3 मे जीत हासिल हुई है.
इससे पहले IPL मे ये दोनो टीमे 2 बार आमने सामने हुई है जिसमे लखनऊ सुपर और चेन्नई सुपर किंग्स को दोनो टीम ने 1-1 मैच जीते है।
CSK VS LSG IPL 2024 : कैसे खेलेगी लखनऊ की पिच
ईकाना स्टेडियम लखनऊ की पिच काली मिट्टी की बनी है जिससे यह पिच स्पिनरो को मदद करती है इसलिए इस पर ज्यादा रन स्कोर करना बहुत मुश्किल होता है। वही पिच पर एकसमान उछाल नही देखने को मिलता है जिस मे बैटिंग करने मे परेशानी आती है।यहा स्पिनरो का सिक्का चलता है उन्हे इस पिच पर मदद मिलती है इन सभी कारणो से इस पर ज्यादा स्कोरिंग मैच देखने को नही मिलता है यह इस सत्र का पहला मैच है जो लखनऊ सुपर जाइन्ट अपने घर पर खेलेगे। इस मैदान मे एलएसजी ने 9 मैच खेले है और उसमे से 5 मैच मे जीत तो 4 मे हार का सामना करना पड़ा है।
CSK VS LSG IPL 2024 : टॉस मे क्या लेना चाहिए
लखनऊ सुपर जाइन्ट हो या दिल्ली कैपिटल्स दोनो ही पहले टॉस जीत कर इस तरह की पिच पर पहले बैटिंग करना पसन्द करेंगी इस स्टेडियम में अब तक 9 टी 20 मुकाबले खेले गए है जिसमे पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 बार बाजी मारी है वही लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम को 4 बार ही सफल हो पाई है। औसत स्कोर पहली पारी का इस पिच पर 156 रन रहा है, दुसरी पारी की बात करू तो सिर्फ 126 रन रहा है।
CSK VS LSG IPL 2024 : लखनऊ सुपर जाइंटस की बैटिंग बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी
लखनऊ के घर पर मैच है तो जाहिर है कि उनको इसका एडवांटेज जरूर होगा। अपना पिछले मैच से सीख लेते हुए उन्हे अपनी बैटिंग और गेंदबाजी मे सुधार करना पड़ेगा पिछले मैच मे जिस तरह कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नही दिखा पाये। लेकिन उनके पास मारकस स्टोयनिस ने अच्छी पारी खेली है उन्होने 10 मैच मे 291 रन बनाए वही निकोलस पुरन भी 10 मैच पर 333 रन बनाए वही एलएसजी के लिए सबसे बडी परेशानी उनके कप्तान केएल राहुल के रूप मे है उनका बल्ला बिल्कुल शांत रहा है इस पूरे शीजन मे ज्यादा रन बना नही पाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी बात करे तो उनके पास पथिराना जैसे गेंदबाज है जो अपने पिछले मैच मे 4 विकेट ले के आ रहे है। वही तुशार पांडे और रविंद्र जडेजा से भी एलएसजी के बल्लेबाजो को बच के रहना पडेगा क्योकि यह गेंदबाज रन भी नही देते है अगर दोनो टीम की गेंदबाजी की बात करे तो सीएसके की गेंदबाजी ज्यादा प्रभावित करती है
CSK VS LSG IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स बैटिंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंटस
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रितुराज गायकवाड जो इस शीजन मे लगातार अर्ध शतक लगा चुके है उनका साथ रविंद्र साथ देते है पहले मैच के अलावा अभी तक उनका बल्ला शात रहा है वही शिवम दूबे जैसे घातक बल्लेबाज है जिन्होने पिछले मैच मे ही 40 गेंद पर 66 रन बना कर आ रहे है वही उनके पास दुनिया का सबसे अच्छा फिनिशर धोनी है जिन्होने पिछले मैच मे 4 गेंद पर 20 रन बना दिए थे जो आखिरी मे यही मुंम्बाई इंडियन्स की हार की वजह बना है वही इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स को ज्यादा रन बनाने से रोकने के लिए एलएसजी के गेंदबाजो के लिए सरदर्द होगा।
वही गेंदबाजी की बात करे तो पिछले मैच मे एलएसजी ने 166 रनो के लक्ष्य को डिफेंड कर दिया था जिसमे उनके गेंदबाजो मे यश ठाकुर ने 5 विकेट लिये थे वही नवीन उल हक जैसे स्पिनरो को मदद मिलती है उन्होने 7 मैचो मे 12 विकेट लिए है वही कुणाल भी इस विकेट पर प्रभावी हो सकते है पिछले मैच मे उन्होने 3 विकेट लिए थे।
CSK VS LSG IPL 2024 : Updates
CSK VS LSG IPL 2024 : आज के मैच पर एक नज़र
CSK VS LSG IPL 2024 के आज के मैच में LSG ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया CSK के बल्लेबाजों को , उसके बाद क्रीज़ पर आये अज्निक्ये और रचिन रविन्द्र लेकिन रचिन रविन्द्र आते ही वापस डग आउट का रुख करते बने. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतूराज गायकवाड़ ने बल्लेबाजी की कमान संभाली लेकिन वह आज कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए और 17 रन बना कर यश ठाकुर की गेंद पर चलते बने.
उसके बाद आज बल्लेबाजी लाइन अप में कुछ बदलाव करते हुए शिवम् दुबे की जगह रविन्द्र जडेजा को भेजा गया और उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की और आज के मैच में उन्होंने नाबाद 57 रनों की पारी खेली और अज्निक्ये ने भी 36 रनों का योगदान दिया.
शिवम् दुबे और रिज़वी आज सस्ते में निपट गए उसके बाद क्रीज़ पर आये मोइन अली उन्होंने 20 गेंदे खेल कर 30 रनों का योगान दिया. और आखिरी में आये धोनी जिन्होंने एक बार फिर से लास्ट ओवर में धमाल मचा दिया सिर्फ 9 गेंदे खेल कर उन्होंने 28 रन बना दिए.
CSK VS LSG IPL 2024 में LSG की तरफ से कुनाल पांडेय ने 2 विकेट लिए और बाकी मोहसिन , यश ठाकुर , रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोनिस ने एक-एक विकेट लिए.
जवाब में जब LSG चेन्नई सुपर किंग्स के 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनके बल्लेबाजों ने बड़ी ही आसानी से इस लक्ष्य को 2 विकेट खो कर पूरा कर लिया. आज कप्तान KL Rahul ने 82 रनों की शानदार पारी खेली और उनके साथ ही Quinton de Kock ने भी शानदार 54 रन बना कर अपना अर्धशतक पूरा किया.
उसके बाद जब कुछ ही रन रह गए थे तो दोनों ही ओपनर बल्लेबाज़ वापस जा चुके थे लेकिन निकोलस पूरण और स्टोइंस ने 177 रनों के इस लक्ष्य को पूरा करके LSG को आज के मैच में जीत दिलाई और CSK VS LSG IPL 2024 के इस मैच में LSG ने CSK को हरा कर पॉइंट्स टेबल में बढ़ोतरी कर ली है वही CSK के लिए ये हार किसी झटके से कम नहीं होगी.
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.