IPL 2024 का 24वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल के बीच जयपुर मे खेला जाएगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेला जाने वाला यह मैच 10 अप्रैल बुधवार को होगा। राजस्थान रॉयल की बात करे तो अभी तक यही टीम अजेय रही है जिसने अपने चारो मैच जीते है और अंकतालिका पर 8 अंको के साथ सबसे उपर बनी हुई है वही दूसरी टीम गुजरात टाइटंस है जो अब तक के 5 मैचो मे 2 मैच जीते है वही 2 मे हार का सामना करना पड़ा। वो अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जाइंटस से 33 रनो से हार कर आ रहे है वही राजस्थान रॉयल ने रॉयल चैलेन्जर्स बैंग्लुरू को 6 विकेट से हराया है. अगर इन दोनो के पिछले 5 मैचो की बात करे तो आरआर कोई भी मैच नही हारे वही जीटी सिर्फ 2 मैच जीते है। इन दोनो टीमो की हेड टू हेड 5 मुकाबलो की बात करे तो गुजरात टाइटंस का पलडा भारी है उसने राजस्थान रॉयल को 4 बार हराया है वही 1 बार आरआर की जीत हुई है।
IPL 2024 : कैसी रहेगी पिच
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच हमेशा बैटिंग को सपोट करने वाली विकेट देखने को मिली है पिच पर फास्ट बॉलरो को अच्छा बाउंस देखने को मिलता है जिससे वह विपक्षी टीम को डरा सकते है वही बल्लेबाजो को बॉल बल्ले पर आसानी से आती है जिसकी वजह से जो भी टीम टॉस जीतने वाली टीम हमेशा बैटिंग करने का निर्णय लेती है जैसे जैसे मैच होता है वैसे वैसे विकेट स्पिनरो को भी मदद करने लगती है इस पिच का औसत स्कोर पहली पारी का 160 रन है। इन दोनो के बीच इस स्टेडियम पर सिर्फ एक मैच हुआ है जिसमे गुजरात टाइटंस को 118 रन पर आउट कर के राजस्थान रॉयल ने 6 ओवर मे उस लक्ष्य को पूरा कर लिया था उस मैच को आरआर ने 9 विकेट से जीत लिया था।
सवाई मानसिंह स्टेडियम जो की राजस्थान रॉयल को होम ग्राउण्ड भी है वहा पर जीटी के लिए परेशानी बढ जाएगी क्योकि आरआर का अपने घर पर 55 मैच खेले है जिसमे उसे 36 मे जीत और 19 मे हार मिली है।
यहा पर राजस्थान रॉयल को अधिकतम स्कोर 214 है वही उसका न्युनतम स्कोर 59 रन है।
IPL 2024 : इन प्लेयर पर निगाहे होगी।
राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन की पिछले मैच मे 42 गेंद पर 69 रनो की पारी खेली और वही जोश बटलर जो की बहोत समय से रन नही बना पा रहे थे वो भी पिछले मैच मे शतक लगा के अपनी टीम को जीत दिलाने मे अहम भूमिका निभाई। रियान पराग ने भी अच्छी पारी खेल कर टीम के लिए बोनस साबित हुए है वही गेंदबाजी की बात करे तो बोल्ट,चहल और रविंद्र अश्विन एक अच्छी गेंदबाजी यूनिट है जो सामने वाली टीम के बैटिंग लाइन अप के लिए खतरा साबित हो सकते है।
गुजरात टाइटंस की बात करे तो शुभम गिल एक अच्छी लय मे नजर आ रहे है उन्होने आरसीबी के खिलाफ शतक भी लगा चुके है। साई सुदर्शन जिन्होने 8 मैच मे 377 रन बना के टीम के लिए योगदान किया है।ग
गेंदबाजी मे उमरजई ने 10 मैच मे 9 विकेट लिए है वही मोहित शर्मा मे 10 मैच मे से 21 विकेट लिए राशिद खान स्पिनर के रूप मे इस सत्र मे ज्यादा प्रभाव नही डाल पा रहे है।
IPL 2024 : गुजरात टाइटंस टीमं
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश खान, मोहित शर्मा, आर साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.
IPL 2024 :राजस्थान रॉयल्स टीम:
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, प्रिसिध कृष्णा, तनुश कोटियन, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
Hello , I am Vaibhav Srivastava from Lucknow. I am starting this blog for the people who love Sports specially Cricket ,WWE and Football.